(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL में बीते एक दशक की सबसे धीमी दो पारियां, LSG के इन बल्लेबाजों के नाम हुआ यह शर्मनाक रिकॉर्ड
IPL के इस सीजन निकोलस पूरन ने CSK के खिलाफ 31 गेंद पर 20 रन और अमित मिश्रा ने RCB के खिलाफ 30 गेंद पर 19 रन की पारी खेली. 30+ गेंद खेलने के बाद यह IPL के बीते एक दशक की सबसे धीमी पारियां हैं.
IPL Unwanted Records: टी20 क्रिकेट ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है लेकिन कई मौकों पर ऐसा भी हुआ है जब इस फॉर्मेट में बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट की तरह भी बैटिंग की है. परिस्थिति और पिच की हालत इन्हें ऐसा करने पर मजबूत करती है. कुछ ऐसा ही इस बार IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स के बैक टू बैक मैचों में देखने को मिला है. LSG के दो बल्लेबाजों ने दो मैचों में कुछ इस कदर धीमे बल्लेबाजी की है कि इनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
बुधवार (3 मई) को CSK-LSG मैच में निकोलस पूरन ने 31 गेंद पर 20 रन बनाए. यहां उन्होंने 64.52 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की. IPL में पिछले एक दशक में 30+ गेंदें खेलने के बाद किसी बल्लेबाज द्वारा खेली गई यह दूसरी सबसे धीमी पारी रही. अपनी इस पारी में पूरन ने एक भी चौका नहीं लगाया. इससे पहले LSG के पिछले मुकाबले में अमित मिश्रा ने भी ऐसी ही बल्लेबाजी की थी. RCB के खिलाफ हुए उस मुकाबले में अमित मिश्रा ने 30 गेंद पर 19 रन बनाए थे. उन्होंने 63.33 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. पिछले एक दशक में 30+ गेंद खेलकर सबसे कम स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाली पारी रही.
लखनऊ की पिच पर आई यह रिकॉर्ड पारियां
LSG के इन दोनों बल्लेबाजों की ये पारियां लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में आई. यहां की पिच इस सीजन बल्लेबाजी के लिए बेहद मुश्किल रही है. ऐसे में जब RCB के खिलाफ लखनऊ की टीम मैदान पर थी तो बैक टू बैक विकेट गंवाने के बाद वह इतने दबाव में आ गई कि बल्लेबाजों ने बड़े शॉट खेलने की बजाय सिंगल-डबल से स्कोर आगे बढ़ाया. अमित मिश्रा इसी के चलते 30 गेंदों पर महज 19 रन बना सके. इसी तरह बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में भी लखनऊ की टीम ने 44 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में निकोलस पूरन को धीमी पारी खेलनी पड़ी.
यह भी पढ़ें...