Watch Video: मोहसिन खान ने RCB के कप्तान फाफ डू प्लेसिस को गोल्डन डक पर किया आउट, देखें वीडियो
IPL 2022 के एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के लेफ्ट आर्म पेसर मोहसिन खान ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डू प्लेसिस को गोल्डन डक पर आउट किया.
![Watch Video: मोहसिन खान ने RCB के कप्तान फाफ डू प्लेसिस को गोल्डन डक पर किया आउट, देखें वीडियो LSG bowler Mohsin Khan dismissed Royal Challengers Bangalore captain Faf du Plessis for a golden duck Watch Video: मोहसिन खान ने RCB के कप्तान फाफ डू प्लेसिस को गोल्डन डक पर किया आउट, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/26/83ecad611658f95fe6ccaf6cd165ec6a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL Eliminator 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को पिछले 2 सीजन से एलिमिनेटर में हार का सामना करना पर रहा था. इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए एलिमिनेटर में हार के सिलसिले को तोड़ना जरूरी था. बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के सामने लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) थी. इस मैच में लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतने के बाद बॉलिंग करने का फैसला किया.
पहले बैटिंग करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की शुरूआत बेहद खराब रही. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) पहले ओवर में ही आउट हो गए. लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के लेफ्ट आर्म पेसर मोहसिन खान ने फाफ डू प्लेसिस को गोल्डन डक पर आउट किया.
गोल्डन डक पर आउट हुए RCB के कप्तान फाफ डू प्लेसिस
मोहसिन खान की बॉल पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डू प्लेसिस का कैच विकेटकीपर क्विंटन डीकॉक ने पकड़ा. मोहसिन की ऑफ स्टंप से बाहर जा रही बॉल फाफ डू प्लेसिस के बैट से लगने के बाद कीपर क्विंटन डीकॉक के गलव्स में चली गई. इस तरह फाफ डू प्लेसिस गोल्डव डक पर आउट हुए. प्लेसिस के आउट होने के बाद रजत पाटीदार क्रीज पर आए. रजत पाटीदार ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की पारी को संभाल लिया. उन्होंने इस मैच में 112 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में 12 चौके और 7 छक्के लगाए. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 207 रन बनाए. वहीं, दिनेश कार्तिक ने 23 बॉल पर 37 रन बनाए.
Talk about a cracking start! 👌 👌
— IndianPremierLeague (@IPL) May 25, 2022
Mohsin Khan set the ball rolling for @LucknowIPL with a first-over strike, dismissing Faf du Plessis. 👍 👍 #TATAIPL | #LSGvRCB
Relive that wicket 🎥 🔽 https://t.co/OIlXRpDRXG
रजत पाटीदार बने मैन ऑफ द मैच
207 रनों का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) 20 ओवर में 6 विकेट पर 193 रन बना सकी. लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के लिए कप्तान केएल राहुल ने 58 बॉल पर 79 रनों की पारी खेली. इसके अलावा दीपक हुड्डा ने 26 बॉल पर 45 रन बनाए. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए जोस हेजलवुड ने 4 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट लिए. 112 रनों की शानदार पारी खेलने वाले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बल्लेबाज रजत पाटीदार को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)