(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2022 में अभी तक बने है 5 शतक, इस बल्लेबाज़ के बल्ले से निकला है सबसे तेज हंड्रेड
आईपीएल 15 (IPL 15) अभी तक गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला है. हालांकि इसके बाद भी इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जोस बटलर और भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल पर इसका कोई भी असर नहीं पड़ा है.
Fastest Hundred IN IPL 2022: आईपीएल 15 (IPL 15) में अभी तक गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला है. हालांकि इसके बाद भी इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जोस बटलर और भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल पर इसका कोई भी असर नहीं पड़ा है. ये दोनों ही बल्लेबाज़ इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ है. इस सीजन में अभी तक पांच शतक बने है, जिसमे तीन शतक बटलर के नाम हैं. वहीं, दो शतक राहुल ने लगाए है. तो आइये जानते है किस खिलाड़ी के बल्ले से निकला है अभी तक इस सीजन का सबसे तेज़ शतक.
इस खिलाड़ी ने बनाया है इस सीजन का सबसे तेज़ शतक
इस सीजन में अभी तक 5 शतक बनाए हैं. जिसमे तीन शतक राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर ने बनाए हैं. इसके अलावा दो शतक राहुल के बल्ले से निकलें हैं. बटलर ने अपना पहला शतक मुंबई के खिलाफ 68 गेंदों में बनाया था. उन्होंने KKR के खिलाफ 61 गेंदों में 101 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा दिल्ली के खिलाफ 65 गेंदों में 116 रन बनाए थे.
वहीं, अगर राहुल की बात करें तो उन्होंने मुंबई के खिलाफ मात्र 60 गेंदों में 103 रन बनाए थे. इसके अलावा वो उन्होंने दूसरा शतक भी मुंबई के खिलाफ ही बनाया है. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस सीजन का सबसे तेज़ शतक बनाया है. इस दौरान उन्होंने मात्र 56 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था. '
बटलर ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बटलर हैं. उन्होने इस सीजन में 65.33 की औसत से 588 रन बनाए हैं. वहीं, दूसरे स्थान पर केएल राहुल हैं. जिन्होंने इस सीजन में 56.37 की औसत से 451 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें : BCCI Update: रिद्धिमान साहा को धमकी देना बोरिया मजूमदार का पड़ा भारी, BCCI ने लगाया दो साल का प्रतिबंध