(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL: केएल राहुल का हर सीज़न 500 से ज्यादा रन बनाने का सिलसिला टूटा, 2018 से लगातार कर रहे थे ये कारनामा
केएल राहुल ने अब तक आईपीएल 2023 में 9 मुकाबले खेले थे. इस दौरान 9 पारियों में उन्होंने 34.25 की औसत और 113.22 के स्ट्राइक रेट से 274 रन बनाए थे.
KL Rahul, LSG, Lucknow Super Giants, IPL 2023: आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ा झटका लगा है. अंक तालिका में 11 पॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर (KL Rahul ruled out) हो गए हैं. फ्रेंचाइजी ने ऑफिशियल बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है. इसके अलावा केएल राहुल ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी चोट (KL Rahul injury update) के बारे में बताया है. राहुल ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर कर सर्जरी (KL Rahul Surgery) के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
जांघ की सर्जरी होगी
उन्होंने कैप्शन में लिखा, मेडिकल टीम के साथ सावधानीपूर्वक विचार और परामर्श के बाद, यह निष्कर्ष निकाला गया है कि शीघ्र ही मेरी जांघ की सर्जरी होने वाली है. मेरा ध्यान आने वाले हफ्तों में अपने रिहैबिलिटेशन और रिकवरी पर रहेगा. यह एक कठिन कॉल है, लेकिन मुझे पता है कि पूर्ण रिकवरी सुनिश्चित करने के लिए यह सही है. टीम के कप्तान के रूप में मुझे इस महत्वपूर्ण अवधि के दौरान वहां नहीं होने के कारण बहुत पीड़ा हुई है. लेकिन, मुझे विश्वास है कि अन्य प्लेयर मौके पर पहुंचेंगे और हमेशा की तरह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे. मैं आप सभी के साथ, हर खेल को देखते हुए उनका हौसला बढ़ाऊंगा.
View this post on Instagram
अब तक बनाए थे 274 रन
राहुल ने अब तक आईपीएल 2023 में 9 मुकाबले खेले थे. इस दौरान 9 पारियों में उन्होंने 34.25 की औसत और 113.22 के स्ट्राइक रेट से 274 रन बनाए थे. पिछले 5 सीजन से राहुल लगातार 500 से ज्यादा रन बना रहे हैं. हालांकि इस बार चोट के चलते उनका यह सिलसिला टूट गया है. उन्होंने आईपीएल 2018 में 659 रन बनाए थे. वहीं आईपीएल 2019 में उन्होंने 593 रन, आईपीएल 2020 में 670 रन (औसत- 55.83, स्ट्राइक रेट- 129.34), आईपीएल 2021 में 626 रन और आईपीएल 2022 में 616 रन बनाए थे. 2020 में ऑरेंज कैप भी राहुल ने अपने नाम की थी.
KL Rahul का IPL में प्रदर्शन
आईपीएल 2018 - 659 रन
आईपीएल 2019 - 593 रन
आईपीएल 2020 - 670 रन
आईपीएल 2021 - 626 रन
आईपीएल 2022 - 616 रन
आईपीएल 2023 - 274 रन
ये भी पढ़ें:
WTC फाइनल में ये खिलाड़ी ले सकते हैं KL Rahul की जगह, लिस्ट में IPL 2023 के कई धुरंधर शामिल
IPL 2023 में कप्तानों पर लगा ग्रहण, केएल राहुल समेत इन तीन टीमों के कैप्टन हुए बाहर