LSG IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स किसे-किसे करेगी रिटेन? जहीर खान के मेंटर बनने के बाद मिला जवाब
IPL 2025 LSG Retain Release List: लखनऊ सुपर जायंट्स ने जहीर खान को मेंटर बनाया है. उनके मेंटर बनने के बाद टीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खिलाड़ियों रिलीज-रिटेन करने के सवाल पर जवाब दिया.

IPL 2025 LSG Retain Release List: लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 से पहले जहीर खान को टीम के साथ जोड़ लिया है. जहीर लखनऊ के मेंटर बन गए हैं. उनसे पहले गौतम गंभीर इस जिम्मेदारी को संभाल रहे थे. टीम के मालिक संजीव गोयनका ने जहीर के साथ बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने इस दौरान कई सवालों का जवाब दिया. टीम ने खिलाड़ियों के रिटेन और रिलीज के सवाल पर भी प्रतिक्रिया दी. गोयनका ने बताया कि अभी इस पर फैसला लेना काफी वक्त है.
लखनऊ में अब 'जहीर युग' की शुरुआत हो गई है. टीम के मालिक संजीव गोयनका ने कहा कि जहीर रणनीति बनाने में माहिर हैं. इसका टीम को फायदा मिलेगा. संजीव से खिलाड़ियों की रिटेन लिस्ट को लेकर सवाल किया गया. रेवस्पोर्ट्स के मुताबिक गोयनका ने कहा, ''अभी रिटेन और रिलीज पर बात करने के लिए काफी वक्त है. किसी भी तरह का फैसला अच्छे से विचार करने के बाद ही लिया जाएगा.'' उन्होंने राहुल को लेकर कुछ भी साफ नहीं कहा.
स्टोइनिस को फिर से दिया जा सकता है मौका -
अगर के लिए रिटेन होने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो मार्कस स्टोइनिस को फिर से मौका दिया जा सकता है. वे ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और अभी तक उम्मीदों पर खरे उतरे हैं. स्टोइनिस ने आईपीएल 2024 में 14 मैच खेले थे. इस दौरान 388 रन बनाए थे. उन्होंने एक शतक और 2 अर्धशतक लगाए थे. स्टोइनिस का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 124 रन रहा था. उन्होंने बॉलिंग में भी कमाल दिखाया. स्टोइनिस ने 4 विकेट भी झटके थे.
जहीर की वजह से गेंदबाजों को होगा फायदा -
जहीर के लखनऊ में आने से गेंदबाजों को काफी फायदा मिलेगा. जहीर घातक तेज गेंदबाज रहे हैं. वे युवा खिलाड़ियों के लिए काफी मददगार साबित होंगे. मयंक यादव अपनी बॉलिंग को लेकर काफी चर्चा में रहे थे. अगर मयंक को फिर से रिटेन किया गया तो उनके लिए जहीर का मार्गदर्शन अहम साबित हो सकता है.
Welcome to the Super Giants family, Zak! 💙 pic.twitter.com/0tIW6jl3c1
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) August 28, 2024
यह भी पढ़ें : IPL 2025: KL Rahul के मामले पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने क्या लिया फैसला? संजीव गोयनका ने दिया जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

