LSG Retention List IPL 2025: अभी तक आईपीएल 2025 के लिए किसी टीम की रिटेंशन लिस्ट जारी नहीं हुई है. मगर लखनऊ सुपर जायंट्स कई कारणों से चर्चा का केंद्र बनी हुई है. एक तरफ केएल राहुल को रिलीज किए जाने की अफवाहें चरम पर हैं, दूसरी ओर निकोलस पूरन पर लखनऊ टीम ने बहुत बड़ा दांव खेलने का फैसला लिया है. उन्हें अगले सीजन LSG की कप्तानी भी मिल सकती है. कयास लगाए जा रहे हैं कि लखनऊ टीम 5 खिलाड़ियों पर 51 करोड़ रुपये लुटाने वाली है.


BCCI ने जब रिटेंशन पॉलिसी जारी की तो बताया कि प्रत्येक टीम 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है और एक प्लेयर पर राइट टू मैच कार्ड खेल सकती है. कोई टीम रिटेन और RTM कार्ड के जरिए खरीदने वाले खिलाड़ियों की संख्या में बदलाव कर सकती है, लेकिन दोनों का जोड़ अधिकतम 6 होना चाहिए. एक मीडिया रिपोर्ट अनुसार LSG निकोलस पूरन को 21 करोड़ रुपये की सैलरी दे सकती है.


रेव स्पोर्ट्ज अनुसार निकोलस पूरन को 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया जा सकता है. उनके अलावा मयंक यादव और रवि बिश्नोई, दोनों को 11-11 करोड़ रुपये में रिटेन किया जा सकता है. वहीं मोहसिन खान और आयुष बदोनी को अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन किया जा सकता है. अनकैप्ड प्लेयर की अधिकतम सैलरी 4 करोड़ रुपये है. यदि LSG इन्हीं खिलाड़ियों को रिटेन करती है तो ये प्लेयर कुल 51 करोड़ रुपये में रिटेन किए जाएंगे. ऐसे में लखनऊ मेगा ऑक्शन में 69 करोड़ रुपये लेकर उतर सकती है.


लखनऊ की टीम का गठन आईपीएल 2022 में हुआ था. उसके बाद केएल राहुल ने अपनी कप्तानी में लगातार 2 बार इस टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया था, लेकिन आईपीएल 2024 में यह टीम सातवें स्थान पर रही थी. अब निकोलस पूरन को टीम की कप्तानी मिलने की अटकलें हैं, जिन्होंने पिछले सीजन 14 मैचों में 499 रन बनाए थे.


यह भी पढ़ें:


CSK, RCB, गुजरात टाइटंस से राजस्थान रॉयल्स तक... IPL टीमों के बीच इस खिलाड़ी की जबरदस्त डिमांड