LSG vs CSK: रहाणे की वजह से टेंशन में चेन्नई? लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले बढ़ न जाए दिक्कत
Ajinkya Rahane IPL 2024: अजिंक्य रहाणे पिछले मैच में चेन्नई के लिए ओपनिंग करने आए थे. लेकिन लखनऊ के खिलाफ उनके खेलने को लेकर संशय बना हुआ है.
Ajinkya Rahane IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच इकाना स्टेडियम में शुक्रवार को मैच खेला जाएगा. सीएसके ने अभी तक 6 मैच खेले हैं और इस दौरान 4 में जीत दर्ज की है. अब उसका सामना लखनऊ से होगा. इस मुकाबले में अजिंक्य रहाणे के खेलने को लेकर संशय है. एक रिपोर्ट के मुताबिक रहाणे पिछले मैच में चोटिल हो गए थे. लेकिन अब वे पूरी तरह से फिट हुए हैं या नहीं इसको लेकर जानकारी नहीं मिली है.
रहाणे ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 45 रनों की पारी खेली थी. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 35 रन बनाए थे. वे पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ ओपनिंग करने आए थे. लेकिन 5 रन बनाकर आउट हो गए थे. अब लखनऊ के खिलाफ मैच है. रहाणे इसमें खेलेंगे या नहीं इसको लेकर संशय है. अगर रहाणे पूरी तरह फिट नहीं हुए तो चेन्नई की टेंशन बढ़ सकती है. वे अनुभवी खिलाड़ी हैं और टीम के लिए कई मौकों पर अहम साबित हुए हैं.
रहाणे ने आईपीएल 2024 में 6 मैच खेले हैं. इस दौरान 124 रन बनाए हैं. उन्होंने पिछले सीजन के 14 मैचों में 326 रन बनाए थे. रहाणे अभी तक 178 आईपीएल मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इसमें 4524 रन बनाए हैं. वे 2 शतक और 30 अर्धशतक भी लगा चुके हैं.
बता दें कि चेन्नई का अगला मुकाबला लखनऊ से है. यह मैच शुक्रवार शाम खेला जाएगा. चेन्नई ने इस सीजन के पहले मैच में आरसीबी को 6 विकेट से हराया था. इसके बाद गुजरात के खिलाफ 63 रनों से जीत दर्ज की थी. उसने केकेआर को भी 7 विकेट से हराया था. लेकिन सीएसके को दिल्ली और हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. अब लखनऊ को उसके होम ग्राउंड में टक्कर देने उतरेगी. लखनऊ ने अभी तक 6 मैच खेले हैं और इस दौरान 3 में जीत दर्ज की है.
यह भी पढ़ें : Watch: 'आपकी वाइफ...', विराट कोहली की बात सुनकर दंग रह गए दिनेश कार्तिक! जानें क्या हुई बात