LSG vs CSK: चेन्नई ने जीता टॉस, दीपक चाहर की वापसी, लखनऊ ने किए कई बदलाव, ऐसी है प्लेइंग-11
CSK vs LSG: लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने हैं.
CSK vs LSG Playing 11: IPL के 45वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत शुरू हो गई है. दोनों टीमें लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं. यहां CSK कैप्टन एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. आज के मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी क्रुणाल पांड्या कर रहे हैं. केएल राहुल पिछले मुकाबले में बुरी तरह चोटिल हो गए थे, ऐसे में वह आज के मुकाबले के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में कुछ बड़े बदलाव हुए हैं. CSK में जहां आकाश सिंह की जगह दीपक चाहर की वापसी हुई है. वहीं, लखनऊ में मोहसिन खान, मनन वोहरा और करण शर्मा को मौका मिला है.
LSG प्लेइंग-11: मनन वोहरा, काइल मेयर्स, दीपक हुडा, मार्कस स्टोयनिस, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), निकोलस पूरन, आयुष बदौनी, कृष्णप्पा गौतम, करण शर्मा, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान.
LSG सब्स्टिट्यूट: क्विंटन डिकॉक, दीपक हुडा, डेनियल सेम्स, यश ठाकुर, प्रेरक मांकड़.
CSK प्लेइंग-11: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मथीषा पाथिराना, तुषार देशपांडे, महीष तीक्षणा, दीपक चाहर.
CSK सब्स्टिट्यूट: अंबाती रायडू, मिचेल सेंटनर, एस सेनापति, शेख राशीद, आकाश सिंह.
कैसा है लखनऊ की पिच का मिजाज?
पिछले मैचों की तुलना में आज लखनऊ की पिच पर ज्यादा घास नजर आ रही है. पिच सूखी है. कुछ दरारें भी हैं. इस पिच पर ज्यादा बाउंस नहीं रहने वाला है. स्पिन गेंदबाजों को काफी हद तक मदद मिलने के आसार रहेंगे. पिछले मैचों की ही तरह इस बार भी यहां बल्लेबाजी आसान नहीं रहेगी. मैदान की एक ओर की बाउंड्री 61 मीटर है और दूसरी तरफ की बाउंड्री 75 मीटर है.
यह भी पढ़ें...