LSG vs CSK, IPL 2024: लखनऊ ने चेन्नई को 8 विकेट से हराया, केएल राहुल का दमदार प्रदर्शन
LSG vs CSK Match Highlights: लखनऊ ने चेन्नई को इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में 8 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में केएल राहुल ने 82 रन बनाए.
LIVE
Background
LSG vs CSK Score Live Updates: आईपीएल 2024 का 34वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. चेन्नई का इस सीजन में दमदार प्रदर्शन रहा है. टीम ने 6 में से 4 मैच जीते हैं. वहीं लखनऊ ने 6 में से 3 मैच जीते हैं. लखनऊ को पिछले दो मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है. अब टीम चेन्नई के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है.
लखनऊ और चेन्नई के बीच इकाना स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. इस मैदान पर इस सीजन में अभी तक एक बार भी किसी टीम का स्कोर 200 रनों के पार नहीं पहुंचा है. लिहाजा इस मैच में भी बहुत ज्यादा स्कोर बनने की कम उम्मीद है. लखनऊ के लिए मयंक यादव की वापसी हो सकती है. वे चोट की वजह से बाहर चल रहे हैं. मयंक ने अभी तक घातक बॉलिंग की है. अगर मयंक की वापसी हुई तो यह चेन्नई के लिए अच्छी खबर नहीं होगी.
केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम लखनऊ काइल मेयर्स और मार्कस स्टोइनिस को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है. इनके साथ-साथ शमार जोसेफ को भी मौका मिल सकता है. अरशद खान बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेल सकते हैं. लखनऊ ने इस सीजन में अभी तक 6 मैच खेले हैं और इस दौरान 3 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं 3 मैचों में हार का सामना किया है.
ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम चेन्नई के लिए लखनऊ में जीत आसान नहीं होगी. हालांकि मथीशा पथिराना और तुषार देशपांडे लखनऊ की दिक्कत बढ़ा सकते हैं. सीएसके इन दोनों प्लेयर्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है. पथिराना ने अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है. सीएसके के लिए रचिन रवींद्र और ऋतुराज ओपनिंग कर सकते हैं. पिछले मुकाबले में रहाणे को ओपनिंग का मौका दिया गया था.
लखनऊ-चेन्नई के मुकाबले के लिए संभावित खिलाड़ी -
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डी कॉक/काइल मेयर्स, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक हुडा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, शमर जोसेफ, यश ठाकुर/मयंक यादव.
चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मोइन अली/डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान.
LSG vs CSK Live Score: लखनऊ ने चेन्नई को 8 विकेट हराया, राहुल का दमदार प्रदर्शन
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया. चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 176 रन बनाए. लखनऊ ने इसके जवाब में 19 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. केएल राहुल ने 53 गेंदों में 82 रन बनाए. डीकॉक ने 43 गेंदों में 54 रन बनाए. पूरन 23 रन बनाकर नाबाद रहे. स्टोइनिस 8 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान चेन्नई को मुस्तफिजुर रहमान और पथिराना ने 1-1 विकेट दिलाया.
चेन्नई के लिए रवींद्र जडेजा ने नाबाद 57 रन बनाए. उन्होंने 40 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्का लगाया. धोनी ने 9 गेंदों में नाबाद 28 रन बनाए. रहाणे ने 36 रन बनाए. मोईन अली ने 30 रन बनाए.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
LSG vs CSK Live Score: लखनऊ को 12 गेंदों में 12 रनों की जरूरत
लखनऊ को जीत के लिए 12 गेंदों में 12 रनों की जरूरत है. टीम ने 18 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 165 रन बनाए हैं. पूरन 9 गेंदों में 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्टोइनिस 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. सीएसके के लिए बॉलिंग करते हुए पथिराना और मुस्तफिजुर ने 1-1 विकेट लिया है.
LSG vs CSK Live Score: लखनऊ को बड़ा झटका, राहुल 82 रन बनाकर आउट
लखनऊ को बड़ा झटका लगा है. केएल राहुल 53 गेंदों में 82 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें पथिराना ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. रवींद्र जडेजा ने उनका कैच लपका. इस तरह लखनऊ का दूसरा विकेट गिरा. टीम ने 17.1 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर 161 रन बनाए हैं. उसे जीत के लिए 17 गेंदों में 16 रनों की जरूरत है.
CSK vs LSG Live Score: लखनऊ को जीत के लिए 16 रनों की जरूरत
चेन्नई को 17वां ओवर काफी महंगा पड़ा. मुस्तफिजुर रहमान ने 15 रन दे दिए. लखनऊ को जीत के लिए 18 गेंदों में 16 रनों की जरूरत है. लखनऊ ने 161 रन बनाए हैं.
LSG vs CSK Live Score: लखनऊ के लिए राहुल-पूरन कर रहे हैं बैटिंग
लखनऊ को जीत के लिए 24 गेंदों में 31 रनों की जरूरत है. टीम ने 16 ओवरों में 146 रन बनाए हैं. केएल राहुल 77 रन बनाकर खेल रहे हैं. निकोलस पूरन 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.