लखनऊ सुपर जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2022 का 7वां मुकाबला खेला जाएगा. इसके लिए लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. लखनऊ ने इस मुकाबले के लिए एंड्रूय टाय को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. वे लखनऊ के लिए अपना डेब्यू मैच खेलेंगे. इस मुकाबले के लिए लखनऊ ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. जबकि चेन्नई ने तीन बदलाव किए हैं.


टॉस जीतने के बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि हमारी टीम में एक बदलाव है. एंड्रूय टाय को मोहसिन की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. जबकि चेन्नई के कप्तान रविंद्र जडेजा ने बताया कि उनकी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव हैं. मोईन अली की वापसी हुई है.


चेन्नई सुपर किंग्स का यह दूसरा मैच है. इससे पहले सीजन के पहले मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा था. चेन्नई को कोलकाता ने 6 विकेट से मात दी थी. दूसरी ओर लखनऊ की बात करें तो उसे भी अपने पहले मैच में गुजरात टाइटंस से हार मिली थी. गुजरात ने लखनऊ को 5 विकेट से हराया था.


प्लेइंग इलेवन -


लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, कुणाल पांड्या, दुष्मंथा चमीरा, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई, अवेश खान


चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (डब्ल्यू), शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी, तुषार देशपांडे






यह भी पढ़ें : IPL 2022: विराट कोहली की वजह से गर्लफ्रेंड ने छोड़ा तो फैन ने पोस्टर के जरिए बताई फीलिंग, वायरल हो रही फोटो