LSG vs CSK: मैथ्यू हेडन ने की चेन्नई सुपर किंग्स की तारीफ, बताया क्यों टीम जीत सकती है IPL 2022 का खिताब
मैथ्यू हेडन का मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2022 का खिताब बरकरार रखने में सक्षम है. उन्होंने इसको लेकर प्रतिक्रिया दी है.
![LSG vs CSK: मैथ्यू हेडन ने की चेन्नई सुपर किंग्स की तारीफ, बताया क्यों टीम जीत सकती है IPL 2022 का खिताब lsg vs csk matthew hayden says chennai super kings can win ipl 2022 trophy LSG vs CSK: मैथ्यू हेडन ने की चेन्नई सुपर किंग्स की तारीफ, बताया क्यों टीम जीत सकती है IPL 2022 का खिताब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/31/89ab32e7941b67cc9cb01fdc22465c4a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन का मानना है कि चार बार के इंडियन प्रीमियर लीग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) नेतृत्व में बदलाव के बावजूद आईपीएल 2022 का खिताब बरकरार रखने में सक्षम हैं. हालांकि, सीएसके को इस सीजन के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जिसमें उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों उस तरह से अच्छा करने में नाकाम रहे, जैसे वे चाहते थे.
लेकिन रवींद्र जडेजा की अगुवाई वाली टीम गुरुवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स के साथ भिड़ने पर ब्रेबोर्न स्टेडियम में अपना पहला अंक हासिल करने की उम्मीद करेगी.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हेडन ने कहा, "सीएसके केकेआर के खिलाफ अपने शुरुआती मैच में हार से निराश नहीं होगा. रवींद्र जडेजा की अगुवाई वाली टीम के लिए बहुत सारी सकारात्मकताएं थीं. उनके शीर्ष क्रम पहले मैच में चल नहीं पाए, लेकिन इसमें बहुत अनुभव है. मुझे यकीन है कि वे अगले मैच में मजबूत वापसी करेंगे."
उन्होंने कहा, वे टूर्नामेंट के पहले मैच में मोईन अली से चूक गए और वह अगले मैच में चयन के लिए उपलब्ध होंगे."
गौरतलब है कि चेन्नई को इस सीजन के अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. सीएसके को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट से हराया था. अब टीम अपना दूसरा मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ खेलेगी. सीएसके इस मैच में जीत हासिल कर टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगी.
यह भी पढ़ें : IPL 2022: इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बावजदू धोनी की सालाना कमाई 30 फीसदी बढ़ी, जानें कितनी है कुल इनकम
राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया वीडियो, मैदान में उतरने से पहले टीम ने ऐसे किया था शेन वॉर्न को याद
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)