LSG vs CSK: माही के प्यार में चेन्नई बन गया लखनऊ, धोनी ने फैंस को खास अंदाज में कहा शुक्रिया
MS Dhoni LSG vs CSK: महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई के लिए आखिरी बैटिंग करने आए. उन्होंने इस दौरान 9 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 28 रन बनाए.
![LSG vs CSK: माही के प्यार में चेन्नई बन गया लखनऊ, धोनी ने फैंस को खास अंदाज में कहा शुक्रिया LSG vs CSK MS Dhoni fans in Ekana stadium IPL 2024 Chennai Super Kings LSG vs CSK: माही के प्यार में चेन्नई बन गया लखनऊ, धोनी ने फैंस को खास अंदाज में कहा शुक्रिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/20/fcefe9aeba72ca7f2db82a2472d556b91713602443260344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MS Dhoni LSG vs CSK: महेंद्र सिंह धोनी को लेकर फैंस काफी क्रेजी रहते हैं. इसका सबसे बड़ा उदाहरण लखनऊ के इकाना स्टेडियम में देखने को मिला. चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया मुकाबला दिलचस्प रहा. हालांकि इसमें चेन्नई को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन मैच के दौरान लग रहा था कि लखनऊ, चेन्नई बन गया है. इकाना स्टेडियम में धोनी और सीएसके के फैंस भारी संख्या में दिखे.
दरअसल मुकाबले से पहले ही इकाना स्टेडियम के बाहर यलो जर्सी में भारी संख्या में फैंस पहुंचे थे. इसके बाद मैच के दौरान भी धोनी के फैंस स्टेडियम में दिखे. धोनी ने अपने फैंस को मैच खत्म होने के बाद हाथ जोड़कर शुक्रिया कहा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इकाना स्टेडियम को देखकर लग रहा था कि यह सीएसके का होम ग्राउंड है. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने भी मैच के बाद इस बात का जिक्र किया था.
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए धोनी नंबर 8 पर बैटिंग करने आए थे. मोईन अली के आउट होने के बाद बैटिंग के लिए पहुंचे धोनी ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल लिया. इसके बाद लखनऊ के लिए 19वां ओवर मोहसिन खान करने आए. धोनी ने मोहिसन के ओवर की पहली गेंद पर चौका लगा दिया. हालांकि इससे पहले मोहसिन ने वाइड बॉल फेंकी थी. धोनी ने अगली गेंद पर छक्का जड़ दिया. धोनी ने आखिरी ओवर में भी चौका-छक्का लगाया. धोनी ने इस पारी में 9 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 28 रन बनाए.
बता दें कि इस मुकाबले में चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान के साथ 176 रन बनाए थे. इसके जवाब में लखनऊ ने 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम लखनऊ ने 19 ओवरों में मैच जीत लिया था.
MS Dhoni acknowledging our chants🥹💛 pic.twitter.com/NTuhdbtTGz
— Navya (@SweptForASix) April 19, 2024
यह भी पढ़ें : DC vs SRH Weather Report: कहीं बारिश की वजह से रद्द तो नहीं होगा न मैच? जानें कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)