Watch: गंभीर को देख फैंस लगाने लगे कोहली-कोहली के नारे, फिर गौतम ने दिया ऐसा रिएक्शन, वीडियो वायरल
गौतम गंभीर और विराट कोहली विवाद को तीन दिन हो चुके हैं, लेकिन यह घटना अभी भी जेहन में ताजा है. भारतीय क्रिकेट के दो आइकॉन एक-दूसरे से मैदान पर भिड़ गए थे.
LSG vs CSK, Virat Kohli, Naveen ul Haq, Gautam Gambhir, CSK: गौतम गंभीर और विराट कोहली विवाद को तीन दिन हो चुके हैं लेकिन यह घटना अभी भी जेहन में ताजा है. भारतीय क्रिकेट के दो आइकॉन के एक-दूसरे से मैदान पर भिड़ गए थे. दोनों के बीच काफी कहासुनी भी हुई थी. इसके बाद बीसीसीआई ने दोनों पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्मान लगाया था. 1 मई को आरसीबी (Royal Challengers Bangalore) ने लखनऊ (Lucknow Super Giants) को उनके होम ग्राउंड में 18 रन से हराया था. मैचे के दौरान विराट कोहली और नवीन हक के बीच गर्मागर्मी देखने को मिली थी. जब मैच खत्म हुआ तो गंभीर और कोहली बहस करते नजर आए. साथी खिलाड़ियों ने दोनों को अलग कराया.
गंभीर को किया ट्रोल
इस घटना के बाद अब सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है. यह भी विराट कोहली और गौतम गंभीर से जुड़ा हुआ है. यह दृश्य लखनऊ और चेन्नई (Chennai Super Kings) के बीच मैच के दौरान का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दर्शन गंभीर को ट्रोल कर रहे हैं. चेन्नई के साथ मैच रद्द होने के बाद जब गंभीर ड्रेसिंग रूम में जा रहे थे तो मुकाबला देखने आए लोग कोहली-कोहली चिल्लाने लगे. गंभीर ने एक बार इन लोगों की ओर देखा और फिर वह अंदर चले गए. इस दौरान अमित मिश्रा भी नजर आ रहे हैं. हालांकि लखनऊ और चेन्नई (LSG vs CSK) का मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा.
This is brutal ragging from the crowd. 😂 #LSGvsCSK #ViratKohli #GautamGambhir pic.twitter.com/q13QRBdKDS
— ESCN 18 🤙 (@EddyTweetzBro) May 4, 2023
क्या था पूरा मामला
बता दें कि 1 मई को लखनऊ की पारी के दौरान जब नवीन उल हक बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनके और विराट कोहली के बीच कुछ गर्मागर्मी देखी गई. यह 17वें ओवर की बात है, हालांकि यहां मामला ज्यादा नहीं बढ़ा और अंपायर ने इसे शांत करा दिया. मुकाबले के बाद जब दोनों टीमों के प्लेयर्स हैंडशेक रहे थे तो एक बार फिर विराट का सामना नवीन से हुआ. इस दौरान एक बार फिर दोनों प्लेयर्स के बीच कहासुनी देखने को मिली. मैक्सवेल ने तब दोनों खिलाड़ियों को अलग करा दिया. मैच के बाद मामले ने तूल पकड़ा और गंभीर की भी इस मामले में एंट्री हो गई. हालांकि अमित मिश्रा ने दोनों प्लेयर्स को अलग करा दिया.
ये भी पढ़ें: