LSG vs DC: हेड टू हेड आंकड़े, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन, जानिए लखनऊ-दिल्ली मैच की सारी डिटेल्स
LSG vs DC Match Details: IPL 2023 का तीसरा मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. आइए जानते हैं इस मैच की प्लेइंग इलेवन और मैच प्रीडिक्शन से लेकर सब कुछ.
Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals Match Details: आईपीएल 2023 का तीसरा मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा. मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी. आईपीएल 2022 से डेब्यू करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स पिछले सीज़न शानदार लय में दिखी थी. टीम इस सीज़न का पहला मैच जीत अपनी फॉर्म बरकरार रखना चाहेगी. इस मैच में दोनों टीमें किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगी, ये देखने वाली बात होगी. आइए जानते हैं इस मैच से जुड़ी सभी डिटेल्स.
पिच रिपोर्ट
लखनऊ और दिल्ली के बीच यह मैच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में होगा. टी20 के लिहाज से यहां की पिच काफी बैलेंस रहती है. पिच बल्लेबाज़ों के साथ-साथ गेंदबाज़ों के लिए भी मददगार साबित होती है. पिच पर बैट और बॉल के बीच शानदार कॉम्पीटीशन देखने को मिलता है. यहां अब तक खेले गए कुल 6 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 5 बार पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम विजयी रही है. ऐसे में टॉस यहां अहम किरदार अदा कर सकता है. वहीं, पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 151 रनों का औसत स्कोर बनता है. यहां स्पिन गेंदबाज़ों का बोलबाला हो सकता है.
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स हेड टू हेड
लखनऊ और दिल्ली के बीच आईपीएल में अब तक कुल 2 ही मैच खेले गए हैं और दोनों ही मैचों में लखनऊ सुपर जायंट्स विजयी रही है. लखनऊ के खिलाफ खेले गए पहले मैच में दिल्ली को 6 रन से, दूसरे मैच में 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी.
मैच प्रीडिक्शन
लखनऊ और दिल्ली के बीच खेले जाने वाले इस मैच में आंकड़ो को देख यही कहा जा सकता है कि लखनऊ एक बार फिर जीत दर्ज कर दिल्ली के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगा सकती है. दोनों ही बार लखनऊ ने दिल्ली को धूल चटाई है. ऐसे में लखनऊ की जीत संभावना अधिक लग रही है. वहीं, पंजाब किंग्स भी इस मैच में जीत के ज़रिए लखनऊ के खिलाफ अपना खाता खोलना चाहेगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में कौन बाज़ी मारता है.
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, मार्क वुड, आवेश खान, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई.
दिल्ली कैपिटल्स- पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मिशेल मार्श, रिली रोसो, सरफराज खान (विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, अक्षर पटेल, अमन खान, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद.