आईपीएल डेब्यू मैच में काइले मेयर्स ने किया कमाल, इस खास फेहरिस्त में हुए शामिल
Kyle Mayers: लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाड़ी काइली मेयर्स ने अपने आईपीएल डेब्यू मैच में 38 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 7 छक्के जड़े.
![आईपीएल डेब्यू मैच में काइले मेयर्स ने किया कमाल, इस खास फेहरिस्त में हुए शामिल LSG vs DC Highest score in debut IPL innings Kyle Mayers here know stats IPL 2023 Latest News आईपीएल डेब्यू मैच में काइले मेयर्स ने किया कमाल, इस खास फेहरिस्त में हुए शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/01/1a961f6dc21f5e924f37c9a563608b781680366797192428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Highest score in debut IPL: आज के दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 193 रनों का स्कोर खड़ा किया. इस तरह दिल्ली कैपिटल्स के सामने 194 रनों का लक्ष्य है. लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए ओपनर काइली मेयर्स ने सबसे ज्यादा 38 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 7 छक्के जड़े. दरअसल, काइली मेयर्स का आईपीएल में यह पहला मैच था. इस मैच से काइली मेयर्स ने आईपीएल डेब्यू किया.
काइली मेयर्स ने आईपीएल डेब्यू मैच में किया कमाल
बहरहाल, काइली मेयर्स ने आईपीएल डेब्यू मैच में 73 रनों की शानदार पारी खेली. यह आईपीएल इतिहास में किसी खिलाड़ी का चौथा सबसे बड़ा स्कोर है. आईपीएल डेब्यू में सबसे स्कोर बनाने का रिकार्ड ब्रेंडन मैकुलम के नाम दर्ज हैं. ब्रेंडन मैकुलम ने आईपीएल 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए नाबाद 158 रनों की पारी खेली थी. वहीं, इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर माइक हसी हैं. माइक हसी ने अपने आईपीएल डेब्यू मैच में नाबाद 116 रनों की पारी खेली थी. यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (किंग्स इलेवन पंजाब) के बीच मोहाली में खेला गया था.
इस फेहरिस्त में ये बल्लेबाज भी हैं शामिल
आईपीएल डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर शॉन मार्श हैं. शॉन मार्श ने अपने आईपीएल डेब्यू मैच में 84 रनों की पारी खेली थी. पंजाब किंग्स और हैदराबाद के बीच यह मैच आईपीएल 2008 में खेला गया था. वहीं, इस फेहरिस्त में अब काइली मेयर्स का नाम जुड़ गया है. काइली मेयर्स आईपीएल डेब्यू मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए खेलते हुए अपना आईपीएल डेब्यू किया.
ये भी पढ़ें-
IPL 2023: काइल मेयर्स ने खेली 73 रनों की विस्फोटक पारी, लखनऊ ने दिल्ली को दिया 194 रनों का लक्ष्य
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)