IPL 2022, LSG vs DC: लखनऊ ने रोमांचक मुकाबले में दिल्ली को 6 विकेट से हराया, क्विंटन डिकॉक ने खेली 80 रनों की तूफानी पारी
IPL 2022, LSG vs DC: दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ को 150 रनों का टारगेट दिया था, जिसे लखनऊ ने आसानी से हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया.
LIVE
Background
इंडियन प्रीमियर लीग में आज केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का मुकाबला ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा. राहुल और पंत बेहतरीन कप्तानी के अलावा विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं. इस मैच में दोनों कप्तानों पर टीम को जिताने की बड़ी जिम्मेदारी होगी. देखना होगा कि कौन सी टीम इसमें बाजी मारेगी. लखनऊ की टीम ने सीजन में अब तक 3 में से 2 मुकाबले जीते हैं और एक मुकाबला गंवाया है. दूसरी तरफ lऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स ने 2 में से एक मुकाबला जीता है और एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.
दोनों टीमों में हो सकते हैं ये बदलाव
सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पिछले दिनों दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ गए थे. क्वारंटाइन पूरा करने के बाद वे इस मैच में दिल्ली की तरफ से ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. इसके अलावा दिल्ली तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है. वॉर्नर को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर टिम सीफर्ट का पत्ता कट सकता है. देखना दिलचस्प होगा कि गेंदबाजों में किसे प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. पिछले मैच में शानदार जीत दर्ज करने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में बदलाव की संभावना कम है. लेकिन तेज गेंदबाज एंड्रयू टाय को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है और उनकी जगह दुशमंता चमीरा की वापसी हो सकती है.
लखनऊ की संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, एविन लुईस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई, आवेश खा
दिल्ली की संभावित प्लेइंग इलेवन
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुस्तफिजुर रहमान
IPL 2022: लखनऊ ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया
आखिरी ओवर में लखनऊ को जीत के लिए 5 रनों की दरकार थी. दिल्ली की तरफ से यह ओवर शार्दुल ठाकुर ने किया. ओवर की पहली गेंद पर दीपक हुड्डा को 11 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. इसके बाद बल्लेबाजी करने आयुष बडोनी आए. उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर चौका और अगली गेंद पर छक्का लगाकर लखनऊ को जीत दिला दी. लखनऊ ने 19.4 ओवर में 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली.
IPL 2022: लखनऊ को जीत के लिए आखिरी ओवर में चाहिए 5 रन
दिल्ली की तरफ से मुस्तफिजुर रहमान ने आखिरी ओवर किया. उनके ओवर की तीसरी गेंद पर दीपक हुड्डा ने छक्का लगाकर जीत की उम्मीद बनाए रखी है. अब लखनऊ को जीत के लिए आखिरी ओवर में 5 रन बनाने होंगे. 19 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 145/3
IPL 2022: लखनऊ को जीत के लिए 12 गेंदों में बनाने होंगे 19 रन
क्विंटन डिकॉक के आउट होने के बाद लखनऊ के बल्लेबाज दबाव में नजर आ रहे हैं. शार्दुल ठाकुर इस ओवर में गेंदबाजी करने आए. उन्होंने किफायती गेंदबाजी की और केवल 5 रन दिए. अब लखनऊ को जीत के लिए 12 गेंदों में 19 रन बनाने होंगे. क्रीज पर क्रुणाल पांड्या और दीपक हुड्डा टिके हुए हैं. 18 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 131/3
IPL 2022: 17 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 126/3
डिकॉक के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने क्रुणाल पांड्या आए हैं. इस ओवर में मुस्तफिजुर रहमान गेंदबाजी करने आए. मुस्तफिजुर ने इस ओवर में शानदार गेंदबाजी की और केवल 4 रन दिए. मैच बेहद रोमांचक हो गया है. 17 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 126/3
IPL 2022: लखनऊ का तीसरा विकेट गिरा, क्विंटन डिकॉक 80 रन बनाकर आउट
एक बार फिर गेंदबाजी करने एनरिक नॉर्खिया आए. पिछले दो ओवरों में नॉर्खिया काफी महंगे साबित हुए. उनका यह ओवर की महंगा रहा. उन्होंने इस ओवर में नॉ बॉल फेंकी और नियम के अनुसार उन्हें इस मैच में बॉलिंग से रूल्ड आउट कर दिया गया. ओवर की बाकी गेंदें कुलदीप यादव ने फेंकीं. ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर डिकॉक ने लगातार दो चौके लगाए. हालांकि ओवर की आखिरी गेंद पर डिकॉक 80 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. अब मैच काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. 16 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 122/3