IPL 2022, LSG vs DC: लखनऊ ने रोमांचक मुकाबले में दिल्ली को 6 विकेट से हराया, क्विंटन डिकॉक ने खेली 80 रनों की तूफानी पारी
IPL 2022, LSG vs DC: दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ को 150 रनों का टारगेट दिया था, जिसे लखनऊ ने आसानी से हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया.
आखिरी ओवर में लखनऊ को जीत के लिए 5 रनों की दरकार थी. दिल्ली की तरफ से यह ओवर शार्दुल ठाकुर ने किया. ओवर की पहली गेंद पर दीपक हुड्डा को 11 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. इसके बाद बल्लेबाजी करने आयुष बडोनी आए. उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर चौका और अगली गेंद पर छक्का लगाकर लखनऊ को जीत दिला दी. लखनऊ ने 19.4 ओवर में 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली.
दिल्ली की तरफ से मुस्तफिजुर रहमान ने आखिरी ओवर किया. उनके ओवर की तीसरी गेंद पर दीपक हुड्डा ने छक्का लगाकर जीत की उम्मीद बनाए रखी है. अब लखनऊ को जीत के लिए आखिरी ओवर में 5 रन बनाने होंगे. 19 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 145/3
क्विंटन डिकॉक के आउट होने के बाद लखनऊ के बल्लेबाज दबाव में नजर आ रहे हैं. शार्दुल ठाकुर इस ओवर में गेंदबाजी करने आए. उन्होंने किफायती गेंदबाजी की और केवल 5 रन दिए. अब लखनऊ को जीत के लिए 12 गेंदों में 19 रन बनाने होंगे. क्रीज पर क्रुणाल पांड्या और दीपक हुड्डा टिके हुए हैं. 18 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 131/3
डिकॉक के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने क्रुणाल पांड्या आए हैं. इस ओवर में मुस्तफिजुर रहमान गेंदबाजी करने आए. मुस्तफिजुर ने इस ओवर में शानदार गेंदबाजी की और केवल 4 रन दिए. मैच बेहद रोमांचक हो गया है. 17 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 126/3
एक बार फिर गेंदबाजी करने एनरिक नॉर्खिया आए. पिछले दो ओवरों में नॉर्खिया काफी महंगे साबित हुए. उनका यह ओवर की महंगा रहा. उन्होंने इस ओवर में नॉ बॉल फेंकी और नियम के अनुसार उन्हें इस मैच में बॉलिंग से रूल्ड आउट कर दिया गया. ओवर की बाकी गेंदें कुलदीप यादव ने फेंकीं. ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर डिकॉक ने लगातार दो चौके लगाए. हालांकि ओवर की आखिरी गेंद पर डिकॉक 80 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. अब मैच काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. 16 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 122/3
दिल्ली ने गेंदबाजी के लिए शार्दुल ठाकुर को लगाया. ओवर की तीसरी गेंद पर क्विंटन डिकॉक ने चौका लगा दिया. इस ओवर से दोनों बल्लेबाजों ने 7 रन बटोरे. 15 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 111/2
एनरिक नॉर्खिया ने इस ओवर की शुरुआत नो बॉल के साथ की, जिस पर क्विंटन डिकॉक ने छक्का जड़ दिया. तीसरी गेंद पर डिकॉक ने दो रन लेकर लखनऊ के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया. डिकॉक की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत लखनऊ की टीम लक्ष्य के करीब पहुंच गई है. 14 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 104/2
ललित यादव ने इस ओवर में बढ़िया गेंदबाजी की और तीसरी गेंद पर एविन लुईस को 5 रनों के निजी स्कोर पर कुलदीप यादव के हाथों कैच करा दिया. अब बल्लेबाजी करने दीपक हुड्डा आए हैं. इस ओवर से 4 रन मिले. 13 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 90/2
कुलदीप यादव के इस ओवर की चौथी गेंद पर चौका लगाकर क्विंटन डिकॉक ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. डिकॉक काफी अच्छी लय में दिख रहे हैं. 12 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 86/1
ललित यादव ने इस ओवर में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने एविन लुईस को एलबीडब्ल्यू आउट करने की अपील की, लेकिन अंपायर ने उंगली नहीं उठाई. दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने रिव्यू लिया और फाइनल डिसीजन नॉट आउट रहा और दिल्ली ने रिव्यू गंवा दिया. ललित के इस ओवर से 5 रन आए. 11 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 79/1
कुलदीप यादव ने इस ओवर में बढ़िया गेंदबाजी करते हुए केएल राहुल को 24 रनों के निजी स्कोर पर पृथ्वी शॉ के हाथों कैच करा दिया. अब बल्लेबाजी करने एविन लुईस आए हैं, जो विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. दूसरे छोर पर क्विंटन डिकॉक टिके हुए हैं. 10 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 74/1
अक्षर पटेल के इस ओवर की चौथी गेंद पर क्विंटन डिकॉक ने चौका जड़कर लखनऊ के स्कोर को आगे बढ़ाया. डिकॉक अपने अर्धशतक के करीब पहुंच चुके हैं. लखनऊ बेहद मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है. 9 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 70/0
कुलदीप यादव का स्वागत केएल राहुल ने छक्का लगाकर किया. इसके बाद कुलदीप ने अच्छी वापसी की और बल्लेबाजों को कोई बड़ा शॉट लगाने का मौका नहीं दिया. लखनऊ की टीम तेजी से अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ रही है. 8 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 62/0
दिल्ली ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए स्पिनर अक्षर पटेल को अटैक पर लगाया. उनके ओवर की चौथी गेंद पर क्विंटन डिकॉक ने एक रन लेकर स्कोर को 50 पर पहुंचा दिया. अक्षर ने इस ओवर में बढ़िया गेंदबाजी की और केवल 3 रन दिए. 7 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 51/0
एक बार फिर मुस्तफिजुर रहमान को गेंदबाजी पर लगाया गया. उन्होंने इस ओवर में बढ़िया गेंदबाजी की और केवल 3 रन दिए. इस वक्त लखनऊ की टीम मजबूत स्थिति में है और दिल्ली को विकेट की तलाश है. क्विंटन डिकॉक 36 और केएल राहुल 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. 6 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 48/0
सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने इस ओवर में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए तीन चौके और एक छक्का लगा दिया. इस सीजन के पहले मैच में गेंदबाजी कर रहे एनरिक नॉर्खिया की टूर्नामेंट में खराब शुरुआत हुई है. नॉर्खिया के इस ओवर में 19 रन आए. 5 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 45/0
ललित यादव का यह ओवर महंगा रहा. तीसरी गेंद पर क्विंटन डिकॉक ने चौका लगाया. इसके अलावा भी बल्लेबाजों ने डबल और सिंगल लेकर स्कोर को आगे बढ़ाया. इस वक्त दिल्ली को एक विकेट की तलाश है. 4 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 26/0
दिल्ली ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए शार्दुल ठाकुर को अटैक पर लगाया. उनके ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल ने पारी का पहला चौका लगाया. 3 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 15/0
दिल्ली की तरफ से दूसरा ओवर ललित यादव ने किया. दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए 3 रन लिए. राहुल और डिकॉक ने लखनऊ को धीमी और सधी हुई शुरुआत दी है. 2 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 8/0
150 रनों के टारगेट का पीछा करने लखनऊ की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर उतर चुकी है. कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने पारी की शुरुआत की है. दिल्ली की तरफ से पहला ओवर मुस्तफिजुर रहमान ने किया. 1 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 5/0
लखनऊ की तरफ से जेसन होल्डर ने आखिरी ओवर किया. इस ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज एक भी चौका या छक्का नहीं लगा सके. होल्डर के इस ओवर से दिल्ली को केवल 7 रन मिले. दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 149 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत 39 और सरफराज खान 36 रन बनाकर नाबाद रहे. दिल्ली को जीत के लिए 150 रन बनाने होंगे. दिल्ली की तरफ से रवि बिश्नोई ने 2 और कृष्णप्पा गौतम ने एक विकेट लिया.
आवेश खान ने इस ओवर में शानदार गेंदबाजी की और केवल 6 रन दिए. ऋषभ पंत ने तीसरी गेंद पर चौका लगाया, लेकिन इसके बाद वे कोई बड़ा शॉट लगाने में कामयाब नहीं हुए. 19 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 142/3
लखनऊ की तरफ से 18वां ओवर जेसन होल्डर ने की. होल्डर ने इस ओवर में शानदार गेंदबाजी की और केवल 6 रन दिए. होल्डर ने पिछले मैच में भी बढ़िया गेंदबाजी की थी. ऋषभ पंत 31 और सरफराज खान 32 रन बनाकर खेल रहे हैं. 18 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 136/3
लखनऊ ने गेंदबाजी के लिए आवेश खान को लगाया है. उनके ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर सरफराज ने लगातार दो चौके लगा दिए. इसी के साथ दोनों खिलाड़ियों के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हो गई है. इस ओवर से दोनों बल्लेबाजों ने 13 रन बटोरे. 17 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 130/3
सरफराज खान ने इस ओवर की पहली गेंद पर एक रन लेकर स्कोर को 100 पर पहुंचा दिया. एंड्रयू टाय के ओवर की दूसरी गेंद पर चौका और तीसरी गेंद पर छक्का लगाया. आखिरी गेंद पर भी पंत ने छक्का जड़ दिया. दिल्ली के लिहाज से यह ओवर बढ़िया रहा. 16 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 117/3
रवि बिश्नोई अपना आखिरी ओवर करने आए. शुरुआती पांच गेंदों पर बल्लेबाजों ने एक-एक रन लिया और आखिरी गेंद पर पंत ने चौका लगा दिया. सरफराज खान 16 और ऋषभ पंत 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. 15 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 99/3
अब गेंदबाजी करने एंड्रयू टाय आए. इस ओवर में उन्होंने बढ़िया गेंदबाजी की और केवल 3 रन दिए. दिल्ली के बल्लेबाज इस वक्त मुश्किल में नजर आ रहे हैं. 14 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 90/3
दमदार शुरुआत मिलने के बाद दिल्ली ने कुछ अहम विकेट गंवा दिए और अब बल्लेबाज काफी दबाव में नजर आ रहे हैं. क्रुणाल पांड्या के इस ओवर से बल्लेबाजों ने 7 रन बटोरे. सरफराज खान 11 और ऋषभ पंत 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. 13 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 87/3
कृष्णप्पा गौतम ने इस ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी की और कोई रन नहीं दिया. इस ओवर में ऋषभ पंत संघर्ष करते हुए नजर आए और एक भी रन नहीं बटोर सके. 12 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 80/3
रवि बिश्नोई ने इस ओवर में भी बढ़िया गेंदबाजी की और तीसरी गेंद पर रोमेन पॉवेल को 3 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. बिश्नोई ने अपना दूसरा विकेट लिया और लखनऊ की मैच में वापसी करा दी. अब बल्लेबाजी करने सरफराज खान आए हैं. ओवर की आखिरी गेंद पर सरफराज खान ने चौका लगाया. 11 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 80/3
रवि बिश्नोई ने इस ओवर में भी बढ़िया गेंदबाजी की और तीसरी गेंद पर रोमेन पॉवेल को 3 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. बिश्नोई ने अपना दूसरा विकेट लिया और लखनऊ की मैच में वापसी करा दी. अब बल्लेबाजी करने सरफराज खान आए हैं. ओवर की आखिरी गेंद पर सरफराज खान ने चौका लगाया. 11 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 80/3
कृष्णप्पा गौतम अपना तीसरा ओवर करने आए. उन्होंने इस ओवर में किफायती गेंदबाजी की और बल्लेबाज केवल 3 रन बटोर सके. 10 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 73/2
रवि बिश्नोई ने इस ओवर में शानदार गेंदबाजी की और तीसरी गेंद पर डेविड वॉर्नर 4 रन बनाकर आयुष बडोनी के हाथों कैच होकर पवेलियन लौट गए. अब बल्लेबाजी करने कप्तान ऋषभ पंत आए हैं. इस ओवर में बिश्नोई ने केवल 2 रन दिए. 9 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 70/2
एक बार फिर कृष्णप्पा गौतम गेंदबाजी करने आए. पहली गेंद पर पृथ्वी शॉ ने छक्का लगाया और अगली गेंद पर चौका जड़ दिया. ओवर की तीसरी गेंद पर पृथ्वी शॉ 61 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए. क्विंटन डिकॉक ने उनका कैच पकड़ा. अब बल्लेबाजी करने रोमेन पॉवेल आए हैं. 8 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 68/1
दिल्ली के ओपनर पृथ्वी शॉ ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए क्रुणाल पांड्या के इस ओवर की चौथी गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर दिया. पृथ्वी ने 30 गेंदों में 50 रन पूरे किए. इस ओवर में क्रुणाल पांड्या ने 5 रन दिए. 7 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 57/0
लखनऊ की तरफ से यह ओवर एंड्रयू टाय ने किया. चौथी गेंद पर पृथ्वी शॉ ने चौका लगाकर दिल्ली के स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया. दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रनों की साझेदारी भी पूरी हो गई है. पृथ्वी अपने अर्धशतक से केवल 3 रन पीछे हैं. 6 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 52/0
लखनऊ ने अब गेंदबाजी के लिए रवि बिश्नोई को लगाया. तीसरी गेंद पर पृथ्वी शॉ ने चौका लगाया. हालांकि बिश्नोई ने इस ओवर में किफायती गेंदबाजी की और केवल 5 रन दिए. पृथ्वी शॉ 40 और डेविड वॉर्नर 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. 5 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 45/0
लखनऊ ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए आवेश खान को अटैक पर लगाया. पृथ्वी शॉ ने दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार चौके लगाकर तहलका मचा दिया. 4 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 40/0
जेसन होल्डर अपना दूसरा ओवर करने आए. दूसरी गेंद पर पृथ्वी शॉ ने चौका और अगली गेंद पर छक्का लगाकर स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया. पृथ्वी काफी तेजी से बल्लेबाजी कर रहे हैं. पृथ्वी 22 और वॉर्नर 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. 3 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 27/0
लखनऊ की तरफ से यह ओवर कृष्णप्पा गौतम ने किया. पृथ्वी शॉ ने तीसरी और पांचवीं गेंद पर चौके जड़ दिए. शॉ काफी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. 2 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 13/0
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने ओपनिंग की है. लखनऊ की तरफ से जेसन होल्डर ने पहला ओवर किया. इस ओवर में बल्लेबाजों ने 4 रन बटोरे. 1 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 4/0
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, कृष्णप्पा गौतम, जेसन होल्डर, क्रुणाल पांड्या, एंड्रयू टाय, आवेश खान, रवि बिश्नोई
पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, सरफराज खान, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, एनरिक नॉर्खिया
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने दिल्ली के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी.
नमस्कार! एबीपी न्यूज़ के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. आईपीएल में आज गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जा रहा है. मैच के लाइव स्कोर और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहें.
बैकग्राउंड
इंडियन प्रीमियर लीग में आज केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का मुकाबला ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा. राहुल और पंत बेहतरीन कप्तानी के अलावा विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं. इस मैच में दोनों कप्तानों पर टीम को जिताने की बड़ी जिम्मेदारी होगी. देखना होगा कि कौन सी टीम इसमें बाजी मारेगी. लखनऊ की टीम ने सीजन में अब तक 3 में से 2 मुकाबले जीते हैं और एक मुकाबला गंवाया है. दूसरी तरफ lऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स ने 2 में से एक मुकाबला जीता है और एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.
दोनों टीमों में हो सकते हैं ये बदलाव
सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पिछले दिनों दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ गए थे. क्वारंटाइन पूरा करने के बाद वे इस मैच में दिल्ली की तरफ से ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. इसके अलावा दिल्ली तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है. वॉर्नर को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर टिम सीफर्ट का पत्ता कट सकता है. देखना दिलचस्प होगा कि गेंदबाजों में किसे प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. पिछले मैच में शानदार जीत दर्ज करने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में बदलाव की संभावना कम है. लेकिन तेज गेंदबाज एंड्रयू टाय को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है और उनकी जगह दुशमंता चमीरा की वापसी हो सकती है.
लखनऊ की संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, एविन लुईस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई, आवेश खा
दिल्ली की संभावित प्लेइंग इलेवन
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुस्तफिजुर रहमान
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -