LSG vs GT: गुजरात टाइटंस ने रोमांचक मैच में लखनऊ को हराया, आखिरी ओवर में गिरे 4 विकेट
LSG vs GT IPL 2023: गुजरात टाइटंस ने रोमांचक मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स को हरा दिया. लखनऊ को इस मैच में 7 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
LIVE
Background
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 में शनिवार को डबल हैडर मुकाबले खेले जाने है. पहले मुकाबले में लखनऊ की टक्कर गुजरात के साथ होगी. इस मैच को दो दोस्तों की टक्कर के तौर पर भी देखा जा सकता है क्योंकि हार्दिक पांड्या और केएल राहुल की दोस्ती काफी गहरी है. हालांकि बतौर कप्तान केएल राहुल और हार्दिक पांड्या दोनों ही पिछले सीजन से शानदार साबित हो रहे हैं. दोनों ही टीमें प्वाइंट्स टेबल में टॉप 4 का हिस्सा बनी हुई हैं.
लखनऊ ने इस साल काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. राहुल की टीम 6 में से 4 मुकाबले जीत चुकी है और वह प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद है. वहीं हार्दिक पांड्या की गुजरात पांच में से तीन मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है और वह प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर बनी हुई है. दोनों ही टीमों का नेट रनरेट काफी अच्छा है.
दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड देखें जाएं तो गुजरात का पलडा भारी नज़र आता है. पिछले सीजन में लखनऊ एक बार भी गुजरात को मात देने में कामयाब नहीं हो पाई थी. इस बार हालांकि दोनों टीमों के बीच पहली बार भी टक्कर होने जा रही है. ऐसे में लखनऊ की टीम पुराने रिकॉर्ड को भूलकर नहीं शुरुआत करना चाहेगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुडा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोयनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदौनी, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, आवेश खान, नवीर उल हक.
लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुडा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोयनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, आवेश खान, नवीर उल हक, अमित मिश्रा.
लखनऊ सुपर जायंट्स इम्पैक्ट प्लेयर्स: अमित मिश्रा/आयुष बदौनी.
गुजरात टाइटंस प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), बी साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा.
गुजरात टाइटंस प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोस लिटिल.
गुजरात टाइटंस इम्पैक्ट प्लेयर्स: जोस लिटिल/विजय शंकर.
LSG vs GT: गुजरात ने रोमांचक मैच में दर्ज की जीत, लखनऊ को 7 रनों से हराया
गुजरात टाइटंस ने रोमांचक मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स को 7 रनों से हराया. गुजरात ने आखिरी ओवर में लगातार 4 विकेट लेकर मैच का दिशा ही पलट डाली. गुजरात ने कम स्कोर होने के बावजूद गेंदबाजों के दम पर मैच जीत लिया. टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 135 रन बनाए. इसके जवाब में लखनऊ के खिलाड़ी 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 128 रन ही बना सके. आखिरी ओवर में लखनऊ के लगातार 4 विकेट गिरे. 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर मोहित शर्मा ने केएल राहुल को आउट किया. इसके बाद मार्कस स्टोइनिस पवेलियन लौटे. ओवर की चौथी गेंद पर आयुष बडोनी आउट हुए और पांचवीं गेंद पर दीपक हुड्डा पवेलियन लौटे.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
LSG vs GT Live Score: लखनऊ का लगातार तीसरा विकेट गिरा
लखनऊ का लगातार तीसरा विकेट गिरा. आयुष बडोनी रन आउट हुए.
LSG vs GT Live Score: राहुल के बाद स्टोइनिस आउट, मोहित शर्मा की खतरनाक गेंदबाजी
मोहित शर्मा खतरनाक गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने राहुल के बाद स्टोइनिस को भी आउट किया. मार्कस स्टोइनिस बिना खाता खोले पवेलियन लौटे.
LSG vs GT Live Score: लखनऊ का बड़ा विकेट गिरा, राहुल पवेलियन लौटे
लखनऊ सुपर जाएंट्स को बड़ा झटका लगा. कप्तान केएल राहुल 68 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोहित शर्मा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. लखनऊ को जीत के लिए 4 गेंदों में 10 रनों की जरूरत है.
LSG vs GT Live Score: लखनऊ को जीत के लिए 6 गेंदों में 12 रनों की जरूरत
लखनऊ ने 19 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 124 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 6 गेंदों में 12 रनों की जरूरत है.