LSG vs GT: गुजरात टाइटंस ने रोमांचक मैच में लखनऊ को हराया, आखिरी ओवर में गिरे 4 विकेट

LSG vs GT IPL 2023: गुजरात टाइटंस ने रोमांचक मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स को हरा दिया. लखनऊ को इस मैच में 7 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

ABP Live Last Updated: 22 Apr 2023 07:20 PM
LSG vs GT: गुजरात ने रोमांचक मैच में दर्ज की जीत, लखनऊ को 7 रनों से हराया

गुजरात टाइटंस ने रोमांचक मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स को 7 रनों से हराया. गुजरात ने आखिरी ओवर में लगातार 4 विकेट लेकर मैच का दिशा ही पलट डाली. गुजरात ने कम स्कोर होने के बावजूद गेंदबाजों के दम पर मैच जीत लिया. टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 135 रन बनाए. इसके जवाब में लखनऊ के खिलाड़ी 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 128 रन ही बना सके. आखिरी ओवर में लखनऊ के लगातार 4 विकेट गिरे. 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर मोहित शर्मा ने केएल राहुल को आउट किया. इसके बाद मार्कस स्टोइनिस पवेलियन लौटे. ओवर की चौथी गेंद पर आयुष बडोनी आउट हुए और पांचवीं गेंद पर दीपक हुड्डा पवेलियन लौटे. 


 


हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद. 

LSG vs GT Live Score: लखनऊ का लगातार तीसरा विकेट गिरा

लखनऊ का लगातार तीसरा विकेट गिरा. आयुष बडोनी रन आउट हुए. 

LSG vs GT Live Score: राहुल के बाद स्टोइनिस आउट, मोहित शर्मा की खतरनाक गेंदबाजी

मोहित शर्मा खतरनाक गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने राहुल के बाद स्टोइनिस को भी आउट किया. मार्कस स्टोइनिस बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. 

LSG vs GT Live Score: लखनऊ का बड़ा विकेट गिरा, राहुल पवेलियन लौटे

लखनऊ सुपर जाएंट्स को बड़ा झटका लगा. कप्तान केएल राहुल 68 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोहित शर्मा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. लखनऊ को जीत के लिए 4 गेंदों में 10 रनों की जरूरत है. 


 

LSG vs GT Live Score: लखनऊ को जीत के लिए 6 गेंदों में 12 रनों की जरूरत

लखनऊ ने 19 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 124 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 6 गेंदों में 12 रनों की जरूरत है. 

LSG vs GT Live Score: लखनऊ को जीत के लिए 17 रनों की जरूरत

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 18 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 119 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 12 गेंदों में 17 रनों की जरूरत है. केएल राहुल 64 रन बनाकर खेल रहे हैं. आयुष बडोनी ने 6 रन बनाए हैं.

LSG vs GT Live Score: लखनऊ को लगा तीसरा झटका

लखनऊ का तीसरा विकेट गिरा. निकोलस पूरन 1 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें नूर अहमद ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. लखनऊ ने 17 ओवरों में 113 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 18 गेंदों में 23 रनों की जरूरत है. 

LSG vs GT Live Score: लखनऊ ने 16 ओवरों में बनाए 109 रन

लखनऊ ने 16 ओवरों में 109 रन बनाए. राहुल 60 रन बनाकर खेल रहे हैं. निकोलस पूरन ने 5 गेंदों में 1 रन बनाया है. टीम को जीत के लिए 24 गेंदों में 27 रनों की जरूरत है.

LSG vs GT Live Score: लखनऊ को जीत के लिए 30 गेंदों में 30 रनों की जरूरत

लखनऊ ने 15 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 106 रन बनाए. केएल राहुल 58 रन बनाकर खेल रहे हैं. निकोलस पूरन अभी तक खाता नहीं खोल पाए हैं. टीम को जीत के लिए 30 गेंदों में 30 रनों की जरूरत है.

LSG vs GT Live Score: लखनऊ को दूसरा झटका, क्रुणाल पांड्या आउट

लखनऊ सुपर जाएंट्स का दूसरा विकेट गिरा. क्रुणाल पांड्या 23 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें नूर अहमद ने शिकार बनाया. लखनऊ को जीत के लिए 33 गेंदों में 30 रनों की जरूरत है. टीम ने 14.3 ओवरों में बनाए 106 रन बनाए.

GT vs LSG Live Score: केएल राहुल ने जड़ा शानदार अर्धशतक

केएल राहुल ने अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 38 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों की मदद से 50 रन बनाए हैं. क्रुणाल ने 18 गेंदों में 23 रन बनाए हैं. टीम को जीत के लिए 39 रनों की जरूरत है. 

LSG vs GT Live Score: लखनऊ ने 12 ओवरों में बनाए 90 रन

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 12 ओवरों में 90 रन बनाए. केएल राहुल 36 गेंदों में 49 रन बनाकर खेल रहे हैं. क्रुणाल पांड्या ने 17 गेंदों में 17 रन बनाए हैं. टीम को जीत के लिए 48 गेंदों में 46 रनों की जरूरत है.

LSG vs GT Live Score: लखनऊ को जीत के लिए 60 गेंदों में 56 रनों की जरूरत

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 10 ओवरों में 80 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 60 गेंदों में 56 रनों की जरूरत है. केएल राहुल 42 रन बनाकर खेल रहे हैं. क्रुणाल पांड्या ने 14 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच 25 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

LSG vs GT Live Score: लखनऊ ने 9 ओवरों में बनाए 73 रन

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 9 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 73 रन बनाए. राहुल अर्धशतक के करीब पहुंच रहे हैं. उन्होंने 26 गेंदों में 40 रन बनाए हैं. क्रुणाल पांड्या 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

LSG vs GT Live Score: लखनऊ ने 7 ओवरों में बनाए 55 रन

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 7 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 55 रन बनाए. केएल राहुल 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. क्रुणा पांड्या अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. 

LSG vs GT Live Score: लखनऊ को पहला झटका, मेयर्स आउट

लखनऊ सुपर जाएंट्स का पहला विकेट गिरा. कायल मेयर्स 19 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें राशिद खान ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. लखनऊ ने 6.3 ओवरों में 55 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 81 गेंदों में 81 रनों की जरूरत है.

LSG vs GT Live Score: राहुल-मेयर्स ने पूरी की अर्धशतकीय साझेदारी

लखनऊ सुपर जाएंट्स का स्कोर 50 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 6 ओवरों में 53 रन बनाए हैं. केएल राहुल और मेयर्स के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी हुई. राहुल 30 रन और मेयर्स 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

LSG vs GT Live Score: लखनऊ को जीत के लिए 90 गेंदों में 90 रनों की जरूरत

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 5 ओवरों में 46 रन बनाए. मेयर्स 14 गेंदों में 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. केएल राहुल 25 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. टीम को जीत के लिए 90 गेंदों में 90 रनों की जरूरत है.

LSG vs GT Live Score: लखनऊ ने 3 ओवरों में बनाए 20 रन

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 3 ओवरों में 20 रन बनाए. केएल राहुल 11 गेंदों में 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 3 चौके लगाए हैं. काइल मेयर्स 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. गुजरात का कोई भी गेंदबाज अभी तक विकेट हासिल नहीं कर सका है.

LSG vs GT Live Score: लखनऊ ने 2 ओवरों में बनाए 6 रन

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 2 ओवरों में 6 रन बनाए. कायल मेयर्स 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. केएल राहुल 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

LSG vs GT Live Score: गुजरात ने जीत के लिए दिया 136 रनों का लक्ष्य

गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को जीत के लिए 136 रनों का लक्ष्य दिया. इस दौरान हार्दिक पांड्या ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 50 गेंदों में 66 रन बनाए. लखनऊ के लिए क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवरों में 16 रन देकर 2 विकेट लिए. मार्कस स्टोइनिस ने भी 2 विकेट झटके. नवीन-उल-हक और अमित मिश्रा को एक-एक विकेट मिला. इनिंग्स ब्रेक. 

LSG vs GT Live Score: गुजरात को बड़ा झटका, पांड्या 66 रन बनाकर आउट

गुजरात टाइटंस का बड़ा विकेट गिरा. हार्दिक पांड्या 50 गेंदों में 66 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मार्कस स्टोइनिस ने पवेलियन भेजा. पांड्या ने इस पारी में 4 छक्के और 2 चौके लगाए. गुजरात ने 19.2 ओवरों में 132 रन बनाए हैं.

LSG vs GT Live Score: गुजरात ने 19 ओवरों में बनाए 126 रन

गुजरात टाइटंस ने 19 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 126 रन बनाए. डेविड मिलर 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. हार्दिक पांड्या ने 48 गेंदों में 60 रन बनाए हैं. 

LSG vs GT Live Score: हार्दिक पांड्या ने पूरा किया अर्धशतक

हार्दिक पांड्या ने अचानक से गीयर बदल दिया है. अभी तक वे स्लॉ खेल रहे थे. लेकिन अब ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू कर दी है. पांड्या ने अर्धशतक भी पूरा कर लिया है. वे 46 गेंदों में 58 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके लगाए हैं. गुजरात ने 18 ओवरों में 121 रन बनाए हैं.

LSG vs GT Live Score: गुजरात का स्कोर 100 रनों के पार

गुजरात टाइटंस का स्कोर 100 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 17 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 102 रन बनाए. हार्दिक पांड्या ने 40 रन बनाए हैं. जबकि डेविड मिलर 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.

GT vs LSG Live Score: गुजरात ने 16 ओवरों में बनाए 97 रन

गुजरात टाइटंस ने 16 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 97 रन बनाए. हार्दिक पांड्या 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. डेविड मिलर ने 1 रन बनाया है. 

LSG vs GT Live Score: गुजरात को लगा चौथा झटका

गुजरात टाइटंस का चौथा विकेट गिरा. विजय शंकर 12 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए. टीम ने 15 ओवरों में 92 रन बनाए हैं. हार्दिक पांड्या 32 रन बनाकर खेल रहे हैं. लखनऊ के नवीन-उल-हक ने विजय शंकर को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

GT vs LSG Live Score: गुजरात ने 14 ओवरों में बनाए 89 रन

गुजरात टाइटंस ने 14 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 89 रन बनाए. हार्दिक पांड्या 31 गेंदों में 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. विजय शंकर ने 9 गेंदों में 9 रन बनाए हैं. लखनऊ के लिए क्रुणाल पांड्या 2 विकेट ले चुके हैं. अमित मिश्रा ने एक विकेट हासिल किया है. 

LSG vs GT Live Score: गुजरात को लगा तीसरा झटका

गुजरात टाइटंस का तीसरा विकेट गिरा. अभिनव मनोहर महज 3 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें अमित मिश्रा ने शिकार बनाया. गुजरात टाइटंस ने 12 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 78 रन बनाए. अब हार्दिक पांड्या के साथ विजय शंकर क्रीज पर मौजूद हैं.

GT vs LSG Live Score: गुजरात टाइटंस को लगा दूसरा झटका

गुजरात टाइटंस का दूसरा विकेट गिरा. ऋद्धिमान साहा 37 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए. वे अर्धशतक लगाने से चूक गए. साहा ने 6 चौके लगाए. उन्हें क्रुणाल पांड्या ने शिकार बनाया. गुजरात ने 10.3 ओवरों में 73 रन बनाए.

LSG vs GT Live Score: गुजरात ने 9 ओवरों में बनाए 65 रन

गुजरात टाइटंस ने 9 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 65 रन बनाए. साहा 32 गेंदों में 43 रन बनाकर खेल रहे हैं. हार्दिक पांड्या ने 20 गेंदों में 22 रन बनाए हैं. हार्दिक और साहा के बीच 61 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

LSG vs GT Live Score: गुजरात का स्कोर 50 रनों के पार

गुजरात टाइटंस का स्कोर 50 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 8 ओवरों में 51 रन बनाए. साहा 30 गेंदों में 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. हार्दिक पांड्या 16 गेंदों में 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 48 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

LSG vs GT Live Score: गुजरात ने 7 ओवरों में बनाए 44 रन

गुजरात टाइटंस ने 7 ओवरों में 44 रन बनाए. साहा 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. हार्दिक पांड्या ने 7 रन बनाए हैं. लखनऊ के लिए क्रुणाल पांड्या ने 3 ओवरों में 12 रन देकर 1 विकेट लिया. टीम का और कोई भी गेंदबाज विकेट हासिल नहीं कर सका है.

LSG vs GT Live Score: गुजरात ने 5 ओवरों में बनाए 29 रन

गुजरात टाइटंस ने 5 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 29 रन बनाए. साहा 19 गेंदों में 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. हार्दिक पांड्या 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

GT vs LSG Live Score: गुजरात ने 4 ओवरों में बनाए 20 रन

गुजरात टाइटंस ने 4 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 20 रन बनाए. ऋद्धिमान साहा 15 गेंदों में 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. हार्दिक पांड्या 7 गेंदों में 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.

LSG vs GT Live Score: गुजरात टाइटंस ने 2 ओवरों में बनाए 5 रन

गुजरात टाइटंस ने 2 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 5 रन बनाए. ऋद्धिमान साहा 7 गेंदों में 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. हार्दिक पांड्या ने 3 गेंदों में 1 रन बनाए हैं. लखनऊ के लिए क्रुणाल पांड्या ने 1 ओवर में 1 रन देकर 1 विकेट लिया है.

LSG vs GT Live Score: गुजरात को लगा पहला झटका, शुभमन आउट

गुजरात टाइटंस का पहला विकेट गिरा. शुभमन गिल जीरो पर आउट हुए. उन्हें क्रुणाल पांड्या ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. गुजरात ने 1.2 ओवरों में 4 रन बनाए हैं. 

LSG vs GT Live Score: गुजरात ने पहले ओवर में बनाए 4 रन

गुजरात टाइटंस ने पहले ओवर में 4 रन बनाए. ऋद्धिमान 6 गेंदों में 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. शुभमन गिल अभी खाता नहीं खोल सके हैं. 

LSG vs GT Live Score: गुजरात के लिए साहा और शुभमन कर रहे हैं ओपनिंग

गुजरात टाइटंस के लिए ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ओपनिंग कर रहे हैं. जबकि लखनऊ ने नवीन-उल-हक को पहला ओवर सौंपा है. 

LSG vs GT Live Update: लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, अमित मिश्रा, आवेश खान, रवि बिश्नोई

LSG vs GT Live Update: गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा

LSG vs GT Live Update: गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर किया पहले बैटिंग का फैसला

गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. 





LSG vs GT Live Toss Update: कुछ ही देर बाद होगा टॉस

लखनऊ और गुजरात के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए कुछ ही देर बाद टॉस होगा. यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. 

दो भाईयों की टक्कर

लखनऊ और गुजरात के मैच को दो भाईयों की टक्कर के तौर पर भी देखा जा सकता है. हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या लखनऊ का हिस्सा हैं. पिछले सीजन में हार्दिक पांड्या ने क्रुणाल की 13 गेंदों का सामना किया था और वह 10 रन ही बना पाए थे. इतना ही नहीं क्रुणाल एक बार हार्दिक को आउट करने में कामयाब रहे थे.

लखनऊ के पास है टॉप पर पहुंचने का मौका

अगर लखनऊ आज के मैच में गुजरात को हराने में कामयाब हो जाती है तो वह प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी. इतना ही नहीं इस जीत के साथ लखनऊ के प्लेऑफ में खेलने की संभावना भी बढ़ेगी. फिर प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी बचे 7 मैचों में से लखनऊ को तीन में ही जीत दर्ज करनी होगी.

नहीं चल रहा केएल राहुल का बल्ला

आईपीएल के 16वें सीजन में इस टूर्नामेंट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक केएल राहुल का बल्ला नहीं चल रहा है. राहुल का रन नहीं बना पाना लखनऊ के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.

गुजरात के लिए परेशानी बने हार्दिक पांड्या

कप्तान हार्दिक पांड्या इस सीजन में अभी तक बल्ले और गेंद से कमाल नहीं दिखा पाए हैं. अभी तक खेले गए चार मैचों में पांड्या के बल्ले से सिर्फ 49 रन आए हैं. गेंद से भी हार्दिक पांड्या का जादू नहीं चल रहा है. हार्दिक पांड्या महज एक विकेट लेने में ही कामयाब हो पाए हैं.

नमस्कार!

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको लखनऊ और गुजरात के बीच खेले जाने वाले मैच के अपडेट्स मुहैया करवाएंगे. मैच से जुड़ी हुई हर एक जानकारी हासिल करने के लिए बने रहिए हमारे साथ.

बैकग्राउंड

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 में शनिवार को डबल हैडर मुकाबले खेले जाने है. पहले मुकाबले में लखनऊ की टक्कर गुजरात के साथ होगी. इस मैच को दो दोस्तों की टक्कर के तौर पर भी देखा जा सकता है क्योंकि हार्दिक पांड्या और केएल राहुल की दोस्ती काफी गहरी है. हालांकि बतौर कप्तान केएल राहुल और हार्दिक पांड्या दोनों ही पिछले सीजन से शानदार साबित हो रहे हैं. दोनों ही टीमें प्वाइंट्स टेबल में टॉप 4 का हिस्सा बनी हुई हैं. 


लखनऊ ने इस साल काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. राहुल की टीम 6 में से 4 मुकाबले जीत चुकी है और वह प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद है. वहीं हार्दिक पांड्या की गुजरात पांच में से तीन मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है और वह प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर बनी हुई है. दोनों ही टीमों का नेट रनरेट काफी अच्छा है.


दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड देखें जाएं तो गुजरात का पलडा भारी नज़र आता है. पिछले सीजन में लखनऊ एक बार भी गुजरात को मात देने में कामयाब नहीं हो पाई थी. इस बार हालांकि दोनों टीमों के बीच पहली बार भी टक्कर होने जा रही है. ऐसे में लखनऊ की टीम पुराने रिकॉर्ड को भूलकर नहीं शुरुआत करना चाहेगी. 


दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11


लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुडा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोयनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदौनी, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, आवेश खान, नवीर उल हक.


लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुडा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोयनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, आवेश खान, नवीर उल हक, अमित मिश्रा.


लखनऊ सुपर जायंट्स इम्पैक्ट प्लेयर्स: अमित मिश्रा/आयुष बदौनी.


गुजरात टाइटंस प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), बी साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा.


गुजरात टाइटंस प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोस लिटिल.


गुजरात टाइटंस इम्पैक्ट प्लेयर्स: जोस लिटिल/विजय शंकर.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.