GT vs LSG Key Battles: IPL में आज (22 अप्रैल) के पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला लखनऊ के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा. दोपहर 3.30 बजे शुरू होने वाले इस मुकाबले में कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों पर खास नजरें टिकी रहेंगी, ये वह खिलाड़ीं हैं जिनके बीच टी20 क्रिकेट में अब तक गेंद और बल्ले से रोचक जंग देखने को मिली है.


क्रुणाल पांड्या vs हार्दिक पांड्या: IPL में पांड्या ब्रदर्स का आमना-सामना अब तक दो ही बार हुआ है. पिछले सीजन में LSG के लिए क्रुणाल ने GT कैप्टन हार्दिक के सामने दो मैचों में 13 गेंद फेंकी और केवल 10 रन खर्च किए. इस दौरान क्रुणाल ने एक बार हार्दिक को पवेलियन भी भेजा.


निकोलस पूरन vs राशिद खान: LSG के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन का टी20 क्रिकेट में राशिद खान के खिलाफ स्ट्राइक रेट महज 63 रहा है. राशिद खान के सामने टी20 में कम से कम 40 गेंदें खेलने वाले सभी बल्लेबाजों में यह सबसे कम स्ट्राइक रेट है.


केएल राहुल vs राशिद खान: LSG कैप्टन केएल राहुल भी GT स्पिनर राशिद खान के आगे फ्लॉप रहे हैं. राशिद के खिलाफ केएल राहुल का बल्लेबाजी औसत महज 6 और स्ट्राइक रेट 60 रहा है. राशिद ने तीन बार केएल राहुल को आउट भी किया है.


आवेश खान vs शुभमन/हार्दिक: IPL 2022 में गुजरात और लखनऊ के बीच हुए दोनों मैचों में LSG फास्ट बॉलर आवेश खान ने शुभमन और हार्दिक को पवेलियन भेजा था.


मोहम्मद शमी vs केएल राहुल: गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आईपीएल में केएल राहुल को दो बार आउट कर चुके हैं. उन्होंने यह काम महज 18 गेंदों में किया है. शमी ने केएल के खिलाफ फेंकी इन 18 गेंदों में महज 13 रन दिए हैं.


यह भी पढ़ें...


Ishant Sharma Comeback: IPL 2022 ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे इशांत, अब बने दिल्ली की जीत के नायक; ऐसे दिलाई सीजन की पहली विक्ट्री