LSG vs GT Match Prediction: IPL में आज (7 मई) दोपहर लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत होगी. दोनों टीमें अब तक IPL में तीन बार आमने-सामने हुई हैं और हर बार बाज़ी गुजरात टाइटसं के हाथ लगी है. ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स पिछले साल अपने साथ IPL डेब्यू करने वाली इस टीम के खिलाफ इस बार जीत का खाता खोलना चाहेगी. हालांकि लखनऊ के लिए यह काम आसान नहीं होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि गुजरात की टीम पिछले सीजन की तरह इस बार भी शानदार लय में है और वह IPL 2023 के 10 में से केवल तीन मैच हारी है.
गुजरात और लखनऊ के बीच IPL का पहला मुकाबला पिछले साल 28 मार्च को खेला गया था. यहां गुजरात ने लखनऊ को दो गेंद बाकी रहते 5 विकेट से मात दी थी. इसके बाद पिछले सीजन में इन दोनों टीमों की दूसरी भिड़ंत में गुजरात ने लखनऊ को 62 रन से एकतरफा मैच हराया था. इस सीजन जब यह दोनों टीमें आमने-सामने हुई तो जंग कुछ हद तक दिलचस्प रही. 22 अप्रैल को हुई इस भिड़ंत में गुजरात टाइटंस 7 रन से मुकाबला जीतने में कामयाब रही.
गुजरात टाइटंस: ताकत और कमजोरी
गुजरात टाइटंस की सबसे बड़ी ताकत गेंदबाजी है. इस टीम के पास तेज और स्पिन गेंदबाजों का अच्छा कॉम्बिनेशन है. मोहम्मद शमी पावरप्ले में लगातार विकेट चटका रहे हैं और मोहित शर्मा और अल्जारी जोसेफ भी मैच विजेता परफॉर्मेंस देते रहे हैं. राशिद और नूर की स्पिन जोड़ी भी कहर बरपा रही है. कुछ मैच पहले तक टीम की बल्लेबाजी कहीं-कहीं कमजोर नजर आ रही थी लेकिन अब लगभग सभी बल्लेबाज अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. गुजरात के लिए सिर्फ ओपनिंग जोड़ी समस्या बनी हुई है. इस सीजन साहा और गिल के बीच अच्छी साझेदारियां देखने को नहीं मिली है.
लखनऊ सुपर जायंट्स: ताकत और कमजोरी
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अब तक सभी खिलाड़ियों का मिला-जुला प्रदर्शन देखने को मिला है. किसी मैच में इस टीम के गेंदबाजों ने रंग दिखाया है तो कभी बल्लेबाज छाए हैं. इस टीम की बैटिंग लाइन-अप काफी मजबूत है. काइल मेयर्स से लेकर स्टोयनिस और निकोलस पूरन तक, हर कोई इस सीजन में अपने हाथ खोल चुका है. वहीं, गेंदबाजी में भी नवीन-उल-हक और रवि बिश्नोई ने खासा प्रभावित किया है. इस टीम की कमजोर कड़ी यह है कि खिलाड़ियों के प्रदर्शन में अनियमितता है. फिर इस टीम में केएल राहुल और मार्क वूड जैसे अहम खिलाड़ी चोट के चलते बाहर चल रहे हैं.
क्या लखनऊ तोड़ पाएगी हार का सिलसिला?
गुजरात टाइटंस जिस तरह से इस सीजन में खेल रही है, उसे देखते हुए लखनऊ के जीतने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है. लखनऊ की बल्लेबाजी गुजरात के मुकाबले में ज्यादा ताकतवर है लेकिन अनियमित प्रदर्शन एक बड़ा फैक्टर है. फिर गुजरात की गेंदबाजी लखनऊ के मुकाबले बेहद ज्यादा मजबूत है. गुजरात टाइटंस में हर खिलाड़ी मैच विजेता भी साबित हो रहा है. इधर, लखनऊ की टीम अपने अहम खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में थोड़ी कमजोर नजर आ रही है. संभव है कि आज के मैच में भी गुजरात की जीत का सिलसिला ही बरकरार रहे.
यह भी पढ़ें...