LSG vs MI: वानखेड़े स्टेडियम में खूब गरजता है केएल राहुल का बल्ला, अब तक 9 मुकाबलों में बरसाए इतने रन
LSG vs MI, IPL 2022: लखनऊ का प्रदर्शन अब तक अच्छा रहा है और टीम ने 4 मुकाबले जीते हैं. मुंबई की टीम अब तक पूरी तरह फ्लॉप रही है और एक भी मैच नहीं जीत पाई है.
IPL 2022: आईपीएल में आज शाम जब लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें आमने-सामने होंगी तब सभी की नजरें केएल राहुल (KL Rahul) पर टिकी होंगी. आप सोच रहे होंगे कि लखनऊ में केएल राहुल के अलावा भी कई दमदार खिलाड़ी हैं, लेकिन राहुल पर सभी की नज़रें क्यों है. चलिए आपको इसकी वजह बता देते हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस स्टेडियम में जब-जब केएल राहुल बल्लेबाजी करने उतरे हैं, तब उन्होंनेे खूब रन बरसाए हैं. इस मैदान पर राहुल के आंकड़े जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
राहुल के लिए 'लकी' है वानखेड़े स्टेडियम
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ और वानखेड़े स्टेडियम में बल्लेबाजी करने में आनंद आता है. राहुल ने वानखेड़े स्टेडियम में 9 आईपीएल मैचों में 49.87 की शानदार औसत से एक शतक और तीन अर्धशतकों की मदद से 399 रन बनाए हैं. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में केएल राहुल का स्ट्राइक रेट 145.09 का है. आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं. राहुल का पहला आईपीएल शतक 2019 में आया, जब उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में केवल 64 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए थे.
राहुल के पास रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को आईपीएल में 150 छक्के पूरे करने के लिए 5 छक्कों की जरूरत है. अगर वह मुंबई के खिलाफ यह कारनामा कर पाए तो रोहित शर्मा, एमएस धोनी, विराट कोहली, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा और अंबाती रायुडू के बाद लीग में 300+ चौके और 150+ छक्कों के साथ सातवें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. इसके अलावा अगर आज लखनऊ की टीम जीती, तो उसकी प्लेऑफ की राह आसान हो जाएगी.
यह भी पढ़ेंः LSG vs MI: आज फिर हारेगी मुंबई इंडियंस! जानिए क्या है टीम की सबसे कमज़ोर कड़ी
LSG vs MI: आज के मैच में केएल राहुल और कीरोन पोलार्ड समेत ये खिलाड़ी रच सकते हैं इतिहास