Manish Pandey Trolled For Slow Batting: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न का घमासान जारी है. आईपीएल 2022 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने हैं. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. 


पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ की टीम के लिए केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाज़ी की, लेकिन मनीष पांडे ने एक बार फिर काफी स्लो खेला. मनीष पांडे ने 22 गेंदों में एक छक्के की बदौलत सिर्फ 22 रन ही बनाए. उन्हें कीरन पोलार्ड ने पवेलियन भेजा. पांडे की धीमी बल्लेबाज़ी देख फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. 


एक फैन ने लिखा- यह तो मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहा है. वहीं एक अन्यू यूजर ने लिखा- मनीष पांडे टी20 में टेस्ट जैसी बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. जब इस यूज़र ने ट्वीट किया तो पांडे 9 गेंदों में 4 रनों पर खेल रहे थे.










लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, क्रुणाल पांड्या, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई और मोहसिन खान. 


मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), देवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ऋतिक शौकीन, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, जयदेव उनादकट, रिले मेरेडिथ और जसप्रीत बुमराह.


यह भी पढ़ेंः 


IPL 2022: खराब फॉर्म से गुजर रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली को खूब मिल रहा समर्थन, जानें क्या बोले दिग्गज


IPL: पोलार्ड ने बांधी मुंह पर पट्टी, धोनी सीधे मैदान में घुसे... वे पांच मौके जब अंपायर के फैसलों से जमकर रूठे खिलाड़ी