LSG vs MI मैच में रोमांच की सारी हदें पार, अंतिम ओवर में 11 रन बचाकर मोहसिन खान ने लखनऊ को दिलाई जीत
LSG vs MI, IPL 2023: मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन बनाने थे और क्रीज पर कैमरून ग्रीन और टिम डेविड थे. लेकिन मोहसिन खान ने 11 रन बचाकर लखनऊ को जीत दिला दी.
LIVE
Background
IPL 2023, Match 63, LSG vs MI: आईपीएल 2023 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला होगा. प्लेऑफ के लिहाज़ से दोनों ही टीमों के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है. लखनऊ की टीम 13 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे जबकि मुंबई इंडियंस 14 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच में अभी तक आईपीएल में 2 बार भिड़ंत देखने को मिली है. इन दोनों ही मुकाबलों में लखनऊ की टीम ने जीत हासिल की है. इस सीजन दोनों ही टीमों की पहली बार भिड़ंत देखने को मिलेगी.
पिच रिपोर्ट
दोनों टीमों के बीच में यह मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच पर इस सीजन अभी तक बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल साबित हुआ है. इस कारण टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना अधिक पसंद कर रही है. यहां पर अभी तक खेले गए 6 मैचों में 3 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. इकाना में पहली पारी का औसत स्कोर 144 रनों के आसपास का देखने को मिला है.
मैच प्रिडिक्शन
इस मैच के परिणाम को लेकर बात की जाए तो अपने घरेलू मैदान पर लखनऊ टीम का पलड़ा जरूर थोड़ा भारी कहा जा सकता है. लेकिन मुंबई का पिछले कुछ मैचों में फॉर्म देखते हुए इस मैच के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद की जा सकती है. इस मुकाबले में टॉस जीतने वाली टीम के लिए पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी का फैसला लेना आसान काम नहीं होने वाला है.
कब और कहां देख सकते यह मुकाबला?
लखनऊ और मुंबई के बीच में खेला जाना वाला यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर शुरू होगा. मैच का टीवी पर सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इस मैच का ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप और जियो सिनेमा ब्राउजर पर किया जाएगा.
संभावित प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जायंट्स – क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), प्रेरक मांकड, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, युद्धवीर सिंह चरक, आवेश खान.
मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, विष्णु विनोद, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय.
रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने मारी बाज़ी
LSG vs MI Full Match Highlights: अपने होम ग्राउंड पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने बेहद रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 5 रनों से हरा दिया. मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन बनाने थे और क्रीज पर कैमरून ग्रीन और टिम डेविड थे. लेकिन मोहसिन खान ने 11 रन बचाकर लखनऊ को जीत दिला दी. लखनऊ ने पहले खेलने के बाद मुंबई को 177 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में रोहित शर्मा की टीम 172 रन ही बना सकी.
19वें ओवर में नवीन उल हक ने दिया नो बॉल पर चौका, अब 6 गेंदों में चाहिए 11 रन
LSG vs MI Live Score: 19 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 5 विकेट पर 162 रन है. इस ओवर में नवीन उल हक ने एक हाइट की नो बॉल फेंकी, जिसपर चौका गया. 19वें ओवर में कुल 19 रन आए. अब मुंबई को जीत के लिए 6 गेंदों में 11 रन चाहिए.
विष्णु विनोद आउट
LSG vs MI Live: 145 के कुल स्कोर पर मुंबई इंडियंस ने अपना पांचवां विकेट खो दिया है. विष्णु विनोद सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए. अब कैमरून ग्रीन क्रीज़ पर आए हैं. मुंबई को अब 12 गेंदों में जीत के लिए 30 रन बनाने हैं.
नेहाल वढेरा आउट
LSG vs MI Live: 17वें ओवर में 131 के कुल स्कोर पर मुंबई इडियंस ने चौथा विकेट गंवा दिया है. नेहाल वढेरा 20 गेंदों में दो चौकों की मदद से 16 रन बनाकर आउट हुए. अब इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में विष्णू विनोद आए हैं. उनके साथ टिम डेविड हैं.
24 गेंदों में चाहिए 47 रन
LSG vs MI Live Score: 16 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 3 विकेट पर 131 रन है. नेहाल वढेरा 19 गेंदों में 26 और टिम डेविड चार गेंदों में सात पर खेल रहे हैं. मुंबई को अब 24 गेंदों में 47 रन बनाने हैं.