LSG vs MI मैच में रोमांच की सारी हदें पार, अंतिम ओवर में 11 रन बचाकर मोहसिन खान ने लखनऊ को दिलाई जीत

LSG vs MI, IPL 2023: मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन बनाने थे और क्रीज पर कैमरून ग्रीन और टिम डेविड थे. लेकिन मोहसिन खान ने 11 रन बचाकर लखनऊ को जीत दिला दी.

ABP Live Last Updated: 16 May 2023 11:36 PM
रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने मारी बाज़ी

LSG vs MI Full Match Highlights: अपने होम ग्राउंड पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने बेहद रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 5 रनों से हरा दिया. मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन बनाने थे और क्रीज पर कैमरून ग्रीन और टिम डेविड थे. लेकिन मोहसिन खान ने 11 रन बचाकर लखनऊ को जीत दिला दी. लखनऊ ने पहले खेलने के बाद मुंबई को 177 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में रोहित शर्मा की टीम 172 रन ही बना सकी. 

19वें ओवर में नवीन उल हक ने दिया नो बॉल पर चौका, अब 6 गेंदों में चाहिए 11 रन

LSG vs MI Live Score: 19 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 5 विकेट पर 162 रन है. इस ओवर में नवीन उल हक ने एक हाइट की नो बॉल फेंकी, जिसपर चौका गया. 19वें ओवर में कुल 19 रन आए. अब मुंबई को जीत के लिए 6 गेंदों में 11 रन चाहिए. 

विष्णु विनोद आउट

LSG vs MI Live: 145 के कुल स्कोर पर मुंबई इंडियंस ने अपना पांचवां विकेट खो दिया है. विष्णु विनोद सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए. अब कैमरून ग्रीन क्रीज़ पर आए हैं. मुंबई को अब 12 गेंदों में जीत के लिए 30 रन बनाने हैं. 

नेहाल वढेरा आउट

LSG vs MI Live: 17वें ओवर में 131 के कुल स्कोर पर मुंबई इडियंस ने चौथा विकेट गंवा दिया है. नेहाल वढेरा 20 गेंदों में दो चौकों की मदद से 16 रन बनाकर आउट हुए. अब इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में विष्णू विनोद आए हैं. उनके साथ टिम डेविड हैं.

24 गेंदों में चाहिए 47 रन

LSG vs MI Live Score: 16 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 3 विकेट पर 131 रन है. नेहाल वढेरा 19 गेंदों में 26 और टिम डेविड चार गेंदों में सात पर खेल रहे हैं. मुंबई को अब 24 गेंदों में 47 रन बनाने हैं.  

सूर्यकुमार आउट

LSG vs MI Live: 15वें ओवर में 115 के स्कोर पर मुंबई इंडियंस का तीसरा विकेट गिर गया है. इनफॉर्म बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव अपना पसंदीदा शॉट खेलने के चक्कर में बोल्ड हो गए. सूर्या को यश ठाकुर ने बोल्ड किया. 

रनों की रफ्तार रुकी

LSG vs MI Live: 13 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 2 विकेट पर 107 रन है. रोहित और ईशान के आउट होने के बाद से मुंबई के रनों की रफ्तार रुक गई है. 

ईशान किशन आउट, बिश्नोई को मिला दूसरा विकेट

LSG vs MI Live: 103 पर मुंबई का दूसरा विकेट गिरा. ईशान किशन 39 गेंदों में 59 रन बनाकर आउट हुए. ईशान के बल्ले से 8 चौके और एक छक्का निकला. अब सूर्यकुमार और नेहाल वढेरा कीज़ पर है.  

ईशान किशन की फिफ्टी

LSG vs MI Live: लखनऊ की धीमी पिच पर ईशान किशन ने सिर्फ 34 गेंदों में अर्धशतक लगा दिया. इस दौरान ईशान किशन के बल्ले से 7 चौके और 1 छक्का निकला. 

रोहित शर्मा आउट

LSG vs MI Live: 10वें ओवर में 89 के स्कोर पर मुंबई इंडियंस का पहला विकेट गिरा. कप्तान रोहित शर्मा 25 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हुए. रोहित ने एक चौका और तीन छक्के लगाए. वहीं ईशीन किशन 49 पर हैं. अब सूर्या क्रीज़ पर आए हैं. 

आसानी से रन बना रहे रोहित और ईशान

LSG vs MI Live Score: मुंबई इंडियंस के ओपनर ईशान किशन और रोहित शर्मा लखनऊ की धीमी पिच पर आसानी से रन बना रहे हैं. 8 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर बिना किसी विकेट के 74 रन है. रोहित 30 और ईशान 41 पर खेल रहे हैं. 

6 ओवर के बाद 58

LSG vs MI Live: 6 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर बिना किसी विकेट के 58 रन है. रोहित शर्मा 14 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 26 और ईशान किशन 22 गेंदों में 29 पर खेल रहे हैं. ईशान के बल्ले से तीन चौके और एक छक्का आया है. 

5 ओवर के बाद स्कोर 47

LSG vs MI Live: पावरप्ले में ईशान किशन और रोहित शर्मा ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे हैं. 5 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर बिना किसी विकेट के 47 रन है. ईशान 27 और रोहित 18 पर खेल रहे हैं. 

4 ओवरों के बाद मुंबई का स्कोर 38 रन

LSG vs MI Live Score: मुंबई इंडियंस ने 4 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद बिना किसी नुकसान के 38 रन बना लिए हैं. चौथे ओवर में मुंबई ने कुल 11 रन बनाए. इशान किशन 25 और रोहित शर्मा 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.

3 ओवरों के बाद मुंबई ने बनाए 27 रन

LSG vs MI Live Score: 3 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस ने 27 रन बना लिए हैं. इशान किशन 22 और रोहित शर्मा 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई को अब 17 ओवरों में जीत के लिए 151 रन बनाने हैं.

2 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 20 रन

LSG vs MI Live Score: मुंबई इंडियंस ने 2 ओवरों का खेल खत्म होने पर बनाए 20 रन. दूसरे ओवर में बने कुल 13 रन. इशान किशन 17 और रोहित शर्मा 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.

पहले ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 7 रन

LSG vs MI Live Score: 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने पहला ओवर खत्म होने के बाद बिना किसी नुकसान के 7 रन बना लिए हैं. इशान किशन 6 और रोहित शर्मा 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.

लखनऊ ने मुंबई को दिया 178 का लक्ष्य

LSG vs MI 1st Innings Highlights: लखनऊ की धीमी पिच पर मार्कस स्टोइनिस ने तूफानी बल्लेबाज़ी की. स्टोइनिस ने सिर्फ 47 गेंदों में नाबाद 89 रन बनाए. इस दौरान स्टोइनिस के बल्ले से 4 चौके और 8 छक्के निकले. लखनऊ ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 3 विकेट पर 177 रन बनाए. लखनऊ के लिए कप्तान क्रुणाल पांड्या ने 49 रन बनाए. वह रिटायर्ड हर्ट हुए. वहीं मुंबई के लिए जेसन बेहरनडार्फ ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए. 

82 पर पहुंचे स्टोइनिस

LSG vs MI Live: 19वें ओवर में कुल 15 रन आए. इस ओवर में भी मार्कस स्टोइनिस ने 2 छक्के लगाए. स्टोइनिस अब 82 रन पर पहुंच गए हैं. वह 4 चौके और 7 छक्के लगा चुके हैं. 

मार्कस स्टोइनिस का अर्धशतक, 18वें ओवर में आए 24 रन

LSG vs MI Live Score: 18वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस ने छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. स्टोइनिस ने सिर्फ 36 गेंदों में एक चौके और 4 छक्के की बदौलत पचासा जड़ा. 18 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 3 विकेट पर 147 रन है. 18वें ओवर में स्टोइनिस ने दो छक्के और तीन चौके लगाए. इस तरह 18वें ओवर में कुल 24 रन आए. अब स्कोर 147 हो गया है.  

17 ओवर में 123

LSG vs MI Live: 17 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 3 विकेट पर 123 रन है. निकोलस पूरन दो और मार्कस स्टोइनिस 45 पर खेल रहे हैं. इससे पहले क्रुणाल पाड्या 49 पर रिटायर्ड हर्ट हो गए.  

क्रुणाल पांड्या रिटायर्ड हर्ट

LSG vs MI Live Score: लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पांड्या 49 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए. उनकी जगह निकोलस पूरन क्रीज़ पर आए हैं. वहीं मार्कस स्टोइनिस 42 पर खेल रहे हैं. 

कैमरून ग्रीन पर मार्कस स्टोइनिस ने लगाया छक्का

16वां ओवर कैमरून ग्रीन ने किया. इस ओवर में मार्कस स्टोइनिस ने एक शानदार छक्का लगाया. 16 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 3 विकेट पर 117 रन है. क्रुणाल 49 और मार्कस स्टोइनिस 41 पर खेल रहे हैं. क्रुणाल के बल्ले से एक चौका और एक छक्का निकला है. वहीं स्टोइनिस ने एक चौका और तीन छक्के लगाए हैं. 

क्रिस जॉर्डन के ओवर में आए 8 रन

LSG vs MI Live Score: 15 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 3 विकेट पर 108 रन है. क्रुणाल पांड्या 48 और मार्क स्टोइनिस 34 पर खेल रहे हैं. दोनों संयम के साथ खेल रहे हैं. 

14 ओवर के बाद स्कोर 100

LSG vs MI Live: 14 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 3 विकेट पर 100 रन है. क्रुणाल 37 गेंदों में 44 और स्टोइनिस 24 गेंदों में 32 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 65 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

13 ओवरों के बाद लखनऊ का स्कोर 95 रन

LSG vs MI Live Score: लखनऊ ने 13 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए हैं. क्रुणाल पांड्या 43 और मार्कस स्टोइनिस 28 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

12 ओवरों के बाद लखनऊ का स्कोर 86 रन

LSG vs MI Live Score: 12 ओवरों के बाद लखनऊ का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 86. क्रुणाल और स्टोइनिस के बीच में चौथे विकेट के लिए पूरी हुई अर्धशतकीय साझेदारी. क्रुणाल पांड्या 37 और मार्कस स्टोइनिस 26 रन बनाकर खेल रहे हैं.

11 ओवरों के बाद लखनऊ का स्कोर 78 रन

LSG vs MI Live Score: लखनऊ की टीम ने मुंबई के खिलाफ 11 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 78 रन बना लिए हैं. 11वें ओवर में कुल 10 रन बने. क्रुणाल पांड्या 36 और मार्कस स्टोइनिस 19 रन बनाकर खेल रहे हैं.

10 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 68 रन

LSG vs MI Live Score: 10 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद लखनऊ की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 68 रन बना लिए हैं. मार्कस स्टोइनिस 18 और क्रुणाल पांड्या 27 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

9 ओवरों के बाद लखनऊ का स्कोर 63 रन

LSG vs MI Live Score: लखनऊ सुपर जायंट्स ने 9 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए हैं. 9वें ओवर में लखनऊ ने कुल 13 रन बनाए. मार्कस स्टोइनिस 17 और क्रुणाल पांड्या 23 रन बनाकर खेल रहे हैं.

8वें ओवर में आए 12 रन

LSG vs MI Live Score: 8 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 3 विकेट पर 50 रन है. आठवें ओवर में मार्कस स्टोइनिस ने एक छक्का लगाया. स्टोइनिस 10 और क्रुणाल पांड्या 19 पर खेल रहे हैं. 

क्विंटन डिकॉक आउट

LSG vs MI Live Score: सातवें ओवर की पहली गेंद पर कुल 35 के स्कोर पर लखनऊ का तीसरा विकेट गिर गया. क्विंटन डिकॉक के रूप में लखनऊ का तीसरा विकेट गिरा, डिकॉक को पीयुष चावला ने आउट किया. डिकॉक ने 15 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 16 रन बनाए. 

पांचवें ओवर में आए 9 रन, डिकॉक ने जड़ा छक्का

LSG vs MI Live: 5 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 2 विकेट पर 32 रन है. लखनऊ की पिच आज भी काफी धीमी है. ऐसे में स्लोवर बॉल्स और कटर पर रन बनाना मुश्किल हो रहा है. फिलहाल डिकॉक 15 और क्रुणाल 11 पर हैं. 

4 ओवर के बाद स्कोर 23

LSG vs MI Live: 4 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 2 विकेट पर 23 रन है. क्रुणाल पांड्या 10 और क्विंटन डिकॉक सात रन पर खेल रहे हैं. 

प्रेरक मांकड़ आउट

LSG vs MI Live: जेसन बेहरनडार्फ ने दीपक हुड्डा को आउट करने के बाद अगली ही गेंद पर प्रेरक मांकड़ को भी पवेलियन भेज दिया. प्रेरक मांकड़ ने पिछले मैच में अर्धशतक जड़ा था, लेकिन इस मैच में वह शून्य पर आउट हुए. 

दीपक हुड्डा आउट

LSG vs MI Live: तीसरे ओवर की पहली गेंद पर 12 के कुल स्कोर पर लखनऊ ने अपना पहला विकेट गंवा दिया. दीपक हुड्डा सात गेंदों में सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हुए. दीपक को बेहरनडार्फ ने आउट किया. 

पहले ओवर में सिर्फ तीन रन

LSG vs MI Live: जेसन बेहरनडार्फ ने पहला ओवर किया. इस ओवर में सिर्फ तीन रन आए. आज लखनऊ के लिए दीपक हुड्डा और क्विंटन डिकॉक ओपनिंग आए हैं. 

लखनऊ की प्लेइंग इलेवन

लखनऊ की प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डी कॉक (विकेटीकपर), दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, स्वप्निल सिंह और मोहसिन खान. 

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ और आकाश मधवाल. 

मुंबई ने जीता टॉस

LSG vs MI Live: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. मुंबई की टीम में एक बदलाव हुए है. वहीं लखनऊ की टीम पहले बैटिंग करेगी.  

नमस्कार

नमस्कार! एबीपी न्यूज़ के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी. 

बैकग्राउंड

IPL 2023, Match 63, LSG vs MI: आईपीएल 2023 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला होगा. प्लेऑफ के लिहाज़ से दोनों ही टीमों के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है. लखनऊ की टीम 13 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे जबकि मुंबई इंडियंस 14 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है.


हेड टू हेड रिकॉर्ड


लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच में अभी तक आईपीएल में 2 बार भिड़ंत देखने को मिली है. इन दोनों ही मुकाबलों में लखनऊ की टीम ने जीत हासिल की है. इस सीजन दोनों ही टीमों की पहली बार भिड़ंत देखने को मिलेगी.


पिच रिपोर्ट


दोनों टीमों के बीच में यह मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच पर इस सीजन अभी तक बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल साबित हुआ है. इस कारण टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना अधिक पसंद कर रही है. यहां पर अभी तक खेले गए 6 मैचों में 3 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. इकाना में पहली पारी का औसत स्कोर 144 रनों के आसपास का देखने को मिला है.


मैच प्रिडिक्शन


इस मैच के परिणाम को लेकर बात की जाए तो अपने घरेलू मैदान पर लखनऊ टीम का पलड़ा जरूर थोड़ा भारी कहा जा सकता है. लेकिन मुंबई का पिछले कुछ मैचों में फॉर्म देखते हुए इस मैच के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद की जा सकती है. इस मुकाबले में टॉस जीतने वाली टीम के लिए पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी का फैसला लेना आसान काम नहीं होने वाला है.


कब और कहां देख सकते यह मुकाबला?


लखनऊ और मुंबई के बीच में खेला जाना वाला यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर शुरू होगा. मैच का टीवी पर सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इस मैच का ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप और जियो सिनेमा ब्राउजर पर किया जाएगा.


संभावित प्लेइंग 11


लखनऊ सुपर जायंट्स – क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), प्रेरक मांकड, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, युद्धवीर सिंह चरक, आवेश खान.


मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, विष्णु विनोद, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.