IPL 2022: आईपीएल में आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) से होगा. यह मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस इस सीजन मुंबई इंडियंस का सफर सीजन में सबसे खराब रहा है और टीम को अब तक सभी सातों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स का सफर अब तक अच्छा रहा है. लखनऊ ने अब तक 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 4 में जीत दर्ज की है. अंक तालिका में मुंबई की टीम सबसे नीचे हैं, जबकि लखनऊ की टीम पांचवें नंबर पर है. इस मैच में दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ियों के बीच आपसी जंग भी देखने को मिलेगी.


केएल राहुल vs जसप्रीत बुमराह


लखनऊ और मुंबई के मुकाबले में केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह के बीच आपसी जंग देखने को मिलेगी. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल का बल्ला इस बार खूब चल रहा है. अब तक बुमराह और केएल राहुल 10 मुकाबलों में एक दूसरे के सामने आए हैं. तीन मुकाबलों में बुमराह ने राहुल को आउट भी किया है. देखने वाली बात होगी कि आज के मुकाबले में किसका पलड़ा भारी दिखेगा. 


आवेश खान vs ईशान किशन


लखनऊ के तेज गेंदबाज आवेश खान ने 7 मैचों में 20.09 की औसत से 11 विकेट लिए हैं और खेल के दोनों छोर पर प्रभावी साबित हुए हैं. उनका सामना सामना इस मैच में मुंबई के इन-फॉर्म बल्लेबाज ईशान किशन से होगा, जिन्होंने टूर्नामेंट के पहले दो मैचों में लगातार अर्धशतक बनाए थे. ईशान किशन 7 मैचों में 191 रन के साथ मुंबई की तरफ से सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच आज कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.


सूर्यकुमार यादव vs रवि बिश्नोई


लखनऊ के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई इस बार बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं और मुंबई के खिलाफ उनका सामना सूर्यकुमार यादव से हो सकता है. अब तक सूर्यकुमार यादव ने दो अर्धशतक लगाए हैं और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. लेकिन लखनऊ का स्पिन गेंदबाजी अटैक काफी बढ़िया है. सूर्यकुमार यादव को रवि बिश्नोई के सामने मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. 


यह भी पढ़ेंः IND vs SA T20 Series: जून में होगी भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज, इन पांच शहरों में खेले जाएंगे मुकाबले


Sachin Tendulkar B'day: मुंबई की युवा पलटन ने ऐसे किया सचिन को विश, बताया कैसा रहा था पहली बार मिलने का एक्सपीरियंस