LSG vs MI: आज के मैच में केएल राहुल और कीरोन पोलार्ड समेत ये खिलाड़ी रच सकते हैं इतिहास
LSG vs MI, IPL 2022: आईपीएल में आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) से होगा. यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
IPL 2022: आईपीएल के 37वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें आमने-सामने होंगी. इस सीजन में दोनों टीमों का यह दूसरा मुकाबला है. पिछली बार जब दोनों के बीच भिड़ंत हुई थी तब लखनऊ ने बाजी मारी थी. अब तक लखनऊ ने इस सीजन में 4 मैच जीते हैं और 3 मैच हारे हैं, जबकि मुंबई ने अपने सभी सात मैच गंवाए हैं. लखनऊ की टीम इस सीजन में वानखेड़े स्टेडियम में अपने दोनों मैच हार चुकी है, वहीं मुंबई अपना पहला मैच इस मैदान पर खेलेगी. पॉइंट्स टेबल की बात करें तो मुंबई सबसे नीचे 10वें नंबर पर है, जबकि लखनऊ की टीम पांचवें नंबर पर है. इस मैच में कई खिलाड़ी अनोखे रिकॉर्ड बना सकते हैं. इन पर एक नज़र डाल लेते हैं.
1. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को आईपीएल में 150 छक्के पूरे करने के लिए 5 छक्कों की जरूरत है. अगर वह मुंबई के खिलाफ यह कारनामा कर पाए तो रोहित शर्मा, एमएस धोनी, विराट कोहली, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा और अंबाती रायुडू के बाद लीग में 300+ चौके और 150+ छक्कों के साथ सातवें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे.
2. मुंबई के विस्फोटक खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड (221) को एमएस धोनी से आगे निकलने और आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्कों की सूची में चौथे स्थान पर कब्जा करने के लिए दो और छक्के लगाने की जरूरत है. इसके अलावा उन्हें आईपीएल में 100 कैच तक पहुंचने के लिए 2 और कैच लेने की जरूरत है.
3. मुंबई के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस के लिए 2000 आईपीएल रन बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी बनने के लिए 35 रन बनाने की जरूरत है. अन्य चार खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, कीरोन पोलार्ड और अंबाती रायुडू हैं. इसके अलावा आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए सर्वाधिक कैच की सूची में शीर्ष -5 में प्रवेश करने के लिए उन्हें दो और कैच लेने की जरूरत है.
4. मार्कस स्टोइनिस (3938) टी20 मैचों में 4000 रन तक पहुंचने से 62 रन पीछे हैं. मार्कस स्टोइनिस (986) को आईपीएल में 1000 रन पूरे करने के लिए 14 रनों की जरूरत है. उम्मीद है कि वे यह कारनामा मुंबई के खिलाफ कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः LSG vs MI: आईपीएल में आज लखनऊ और मुंबई के बीच होगी भिड़ंत, इन खिलाड़ियों की आपसी टक्कर पर रहेंगी नजरें