Lucknow Super Kings vs Punjab Kings Live Telecast: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 21वां मुकाबला आज लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच पंजाब के लिए अहम है. शिखर धवन की टीम लगातार दो जीत दर्ज करने के बाद लगातार 2 मैच हार चुकी है. ऐसे में टीम जीत की राह पर लौटना चाहेगी. वहीं लगातार 2 मैच जीतने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के इरादे बुलंद हैं. ऐसे में केएल राहुल की टीम अपना विजयी अभियान जारी रखना चाहेगी. लखनऊ और पंजाब के बीच होने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. आइए आपको बताते हैं कि दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले का लाइव प्रसारण कब, कहां और कैसे देख सकते हैं?


लखनऊ का लाजवाब प्रदर्शन


आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. लखनऊ की टीम ने 16वें सीजन में चार मैच खेले हैं जिनमें 3 जीते और एक हारा है. लखनऊ ने अपने सफर की शुरुआत जीत के साथ की थी. पहले मैच में उसे दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से शिकस्त दी. उसके बाद उसे चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में हार मिली. लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच जीतकर दमदार वापसी की. 


कब खेला जाएगा लखनऊ सुपर जायंट्स-पंजाब किंग्स के बीच मैच?


लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच 15 अप्रैल को खेला जाएगा. 


कहां पर खेला जाएगा लखनऊ सुपर जायंट्स-पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला?


लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. 


भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा लखनऊ सुपर जायंट्स-पंजाब किंग्स के बीच खेला जाने वाला मैच?


लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाने वाला मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. मैच से आधा घंटे पहले यानी 7 बजे टॉस होगा. 


किस चैनल पर देख सकते हैं लखनऊ सुपर जायंट्स-पंजाब किंग्स के बीच होने वाले मैच का लाइव प्रसारण?


लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब कि्ंग्स बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर देखा जा सकता. जिसका प्रसारण कई भाषाओं में होगा. इसके अलावा जिन यूजर्स पास जियो सिनेमा एप का सब्सक्रिप्शन है वो ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए अपने मोबाइल फोन पर फ्री में मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. 


लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स की टीमें


लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम: केएल राहुल (कप्तान), आवेश खान, आयूष बदोनी, क्विंटन डिकॉक, कृष्णप्पा गौतम, अर्पित गुलेरिया, दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, काइल मेयर्स, अमित मिश्रा, मोहसिन खान, नवीन उल हक, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, डेनियल सैम्स, करना शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, मार्कस,  स्टोइनिस, स्वप्निल सिंह, जयदेव उनादकट, मनन वोहरा, मार्क वुड, यश ठाकुर, युद्धवीर सिंह, 


पंजाब किंग्स की टीम: शिखर धवन (कप्तान), अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, राहुल चाहर, सैम करन, ऋषि धवन, नाथन एलिस, गुरनूर बरार, हरप्रीत बरार, हरप्रीत सिंह, विद्युत कावेरप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, मोहित राठी, प्रभसिमरन सिंह, कागिसो रबाडा, भानुका राजपक्षे, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, शिवम सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, सिकंदर रजा, अथर्व टेड


यह भी पढ़ें...


RCB vs DC Pitch And Weather Report: बेंगलुरु में होगा मुकाबला, ऐसा रहेगा पिच और मौसम का मिजाज