LSG vs PBKS: पंजाब किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से दर्ज की जीत, सिकंदर रजा का शानदार अर्धशतक
LSG vs PBKS: पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 2 विकेट से हराया. पंजाब के लिए सिकंदर रजा ने शानदार अर्धशतक जड़ा. कप्तान सैम कर्रन ने 3 विकेट लिए.
LIVE
Background
LSG vs PBKS IPL 2023: लखनऊ सुपर जाएंट्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का 21वां मुकाबला खेला जाएगा. लखनऊ का टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है. उसने 4 मैच खेलते हुए 3 में जीत दर्ज की है. जबकि पंजाब किंग्स ने 4 में से 2 मैचों में जीत दर्ज की है. हालांकि इस मुकाबले में पंजाब की टीम लखनऊ को टक्कर देती हुई नजर आ सकती है. केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ होम ग्राउंड पर मैच खेलेगी. लिहाजा इसका उसे फायदा मिल सकता है.
लखनऊ का टूर्नामेंट में अब तक अच्छा प्रदर्शन रहा है. उसने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों से हराया था. इसके बाद उसे चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. टीम ने अगले ही मुकाबले में शानदार वापसी की. लखनऊ ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया. इसके बाद बैंगलोर के खिलाफ 1 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की. टीम एक बार फिर से होम ग्राउंड पर खेल रही है. वह पंजाब को कड़ी चुनौती देगी.
पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है. उसने पहले मैच में 7 रन से जीत दर्ज की थी. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स को 5 रनों से हराया. लेकिन पंजाब को पिछले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. उसे हैदराबाद और गुजरात ने हराया है. लखनऊ के खिलाफ होने वाले मैच में नियमित कप्तान शिखर धवन नहीं खेलेंगे. वे चोटिल हैं. लिहाजा उसके लिए यह मैच ज्यादा चुनौतीपूर्ण होगा. धवन की गैर मौजूदगी में सैम कर्रन टीम की कप्तानी करेंगे.
प्लेइंग इलेवन -
लखनऊ सुपर जाएंट्स : केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, कुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, आवेश खान, युद्धवीर सिंह चरक, मार्क वुड, रवि बिश्नोई
पंजाब किंग्स : अथर्व तायडे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, सिकंदर रजा, सैम कर्रन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगीसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
LSG vs PBKS: पंजाब किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से दर्ज की जीत, लखनऊ को हराया
पंजाब किंग्स ने रोमांचक मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स को 2 विकेट से हरा दिया. लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 158 रन बनाए. इसके जवाब में पंजाब ने 19.3 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 161 रन बनाकर मैच जीत लिया. पंजाब के लिए सिकंदर रजा ने मैच विनिंग पारी खेली. उन्होंने 41 गेंदों में 57 रन बनाए. लखनऊ के लिए केएल राहुल ने 74 रन बनाए. हालांकि उनकी यह पारी बेकार गई.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
LSG vs PBKS Live Score: पंजाब को जीत के लिए 6 गेंदों में 7 रनों की जरूरत
पंजाब किंग्स को जीत के लिए आखिरी ओवर में 7 रनों की जरूरत है. टीम ने 19 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 153 रन बनाए हैं.
LSG vs PBKS Live Score: पंजाब का 8वां विकेट गिरा, जीत के लिए 7 रनों की जरूरत
पंजाब किंग्स का 8वां विकेट गिरा. हरप्रीत बरार 4 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मार्क वुड ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. पंजाब को जीत के लिए 7 गेंदों में 7 रनों की जरूरत है.
LSG vs PBKS Live Score: पंजाब का 7वां विकेट गिरा, सिकंदर रजा 57 रन बनाकर आउट
पंजाब किंग्स ने का बड़ा विकेट गिरा. सिकंदर रजा 57 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें रवि बिश्नोई ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. यह लखनऊ के लिए बड़ी सफलता है. पंजाब को जीत के लिए 13 गेंदों में 21 रनों की जरूरत है.
LSG vs PBKS Live Score: पंजाब ने 17 ओवरों में बनाए 137 रन
पंजाब किंग्स ने 17 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 137 रन बनाए. सिकंदर रजा 39 गेंदों में 57 रन बनाकर खेल रहे हैं. शाहरुख खान ने 7 रन बनाए हैं. टीम को जीत के लिए 18 गेंदों में 23 रनों की जरूरत है.