LSG vs PBKS: पंजाब किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से दर्ज की जीत, सिकंदर रजा का शानदार अर्धशतक

LSG vs PBKS: पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 2 विकेट से हराया. पंजाब के लिए सिकंदर रजा ने शानदार अर्धशतक जड़ा. कप्तान सैम कर्रन ने 3 विकेट लिए.

ABP Live Last Updated: 15 Apr 2023 11:37 PM
LSG vs PBKS: पंजाब किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से दर्ज की जीत, लखनऊ को हराया

पंजाब किंग्स ने रोमांचक मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स को 2 विकेट से हरा दिया. लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 158 रन बनाए. इसके जवाब में पंजाब ने 19.3 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 161 रन बनाकर मैच जीत लिया. पंजाब के लिए सिकंदर रजा ने मैच विनिंग पारी खेली. उन्होंने 41 गेंदों में 57 रन बनाए. लखनऊ के लिए केएल राहुल ने 74 रन बनाए. हालांकि उनकी यह पारी बेकार गई.


हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद. 

LSG vs PBKS Live Score: पंजाब को जीत के लिए 6 गेंदों में 7 रनों की जरूरत

पंजाब किंग्स को जीत के लिए आखिरी ओवर में 7 रनों की जरूरत है. टीम ने 19 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 153 रन बनाए हैं. 

LSG vs PBKS Live Score: पंजाब का 8वां विकेट गिरा, जीत के लिए 7 रनों की जरूरत

पंजाब किंग्स का 8वां विकेट गिरा. हरप्रीत बरार 4 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मार्क वुड ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. पंजाब को जीत के लिए 7 गेंदों में 7 रनों की जरूरत है.

LSG vs PBKS Live Score: पंजाब का 7वां विकेट गिरा, सिकंदर रजा 57 रन बनाकर आउट

पंजाब किंग्स ने का बड़ा विकेट गिरा. सिकंदर रजा 57 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें रवि बिश्नोई ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. यह लखनऊ के लिए बड़ी सफलता है. पंजाब को जीत के लिए 13 गेंदों में 21 रनों की जरूरत है.

LSG vs PBKS Live Score: पंजाब ने 17 ओवरों में बनाए 137 रन

पंजाब किंग्स ने 17 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 137 रन बनाए. सिकंदर रजा 39 गेंदों में 57 रन बनाकर खेल रहे हैं. शाहरुख खान ने 7 रन बनाए हैं. टीम को जीत के लिए 18 गेंदों में 23 रनों की जरूरत है.

LSG vs PBKS Live Score: पंजाब को जीत के लिए 32 रनों की जरूरत, सिकंदर का अर्धशतक

पंजाब किंग्स ने 16 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 128 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 24 गेंदों में 32 रनों की जरूरत है. सिकंदर रजा अर्धशतक पूरा कर चुके हैं. वे 34 गेंदों में 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए हैं. शाहरुख खान ने 6 रन बनाए हैं.

LSG vs PBKS Live Score: पंजाब को लगा छठा झटका

पंजाब किंग्स का छठा विकेट गिरा. जितेश शर्मा महज 2 रन बनाकर आउठ हुए. उन्हें मार्क वुड ने शिकार बनाया. पंजाब ने 15.5 ओवरों में 122 रन बनाए हैं.

LSG vs PBKS Live Score: पंजाब को लगा पांचवां झटका

पंजाब किंग्स का 5वां विकेट गिरा. रवि बिश्नोई ने सैम कर्रन को पवेलियन का रास्ता दिखाया. कर्रन 6 रन बनाकर आउट हुए. पंजाब ने 14.3 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 112 रन बनाए.

PBKS vs LSG Live Score: पंजाब को जीत के लिए 36 गेंदों में 52 रनों की जरूरत

पंजाब किंग्स ने 14 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान के साथ 108 रन बनाए. सिकंदर रजा ने 30 गेंदों में 43 रन बनाए. सैम कर्रन 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम को जीत के लिए 36 गेंदों में 52 रनों की जरूरत है.

PBKS vs LSG Live Score: पंजाब किंग्स ने 13 ओवरों में बनाए 99 रन

पंजाब किंग्स ने 13 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 99 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 42 गेंदों में 61 रनों की जरूरत है. सिकंदर रजा 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

LSG vs PBKS Live Score: पंजाब किंग्स को लगा चौथा झटका

पंजाब किंग्स का चौथा विकेट गिरा. हरप्रीत भाटिया 22 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें क्रुणाल पांड्या ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. पंजाब को जीत के लिए 54 गेंदों में 85 रनों की जरूरत है.

LSG vs PBKS Live Score: पंजाब ने 10 ओवरों में बनाए 68 रन

पंजाब किंग्स ने 10 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 68 रन बनाए. हरप्रीत भाटिया 17 रन और सिकंदर रजा 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.

PBKS vs LSG Live Score: पंजाब का स्कोर 50 रनों के पार, लखनऊ को विकेट की तलाश

पंजाब किंग्स का स्कोर 50 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 8 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 53 रन बनाए. उसे जीत के लिए 72 गेंदों में 107 रनों की जरूरत है. हरप्रीत 9 रन और सिकंदर 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. लखनऊ को विकेट की तलाश है.

LSG vs PBKS Live Score: पंजाब ने 7 ओवरों में बनाए 48 रन

पंजाब किंग्स ने 7 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 48 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 78 गेंदों में 112 रनों की जरूरत है. पंजाब के लिए हरप्रीत भाटिया 7 रन और सिकंदर रजा 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.

LSG vs PBKS Live Score: पंजाब को लगा तीसरा झटका

पंजाब किंग्स का तीसरा विकेट गिरा. मैथ्यू शॉर्ट 22 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें गौतम ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. पंजाब ने 6 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 45 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 84 गेंदों में 115 रनों की जरूरत है.

LSG vs PBKS Live Score: पंजाब को लगा तीसरा झटका

पंजाब किंग्स का तीसरा विकेट गिरा. मैथ्यू शॉर्ट 22 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें गौतम ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. पंजाब ने 6 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 45 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 84 गेंदों में 115 रनों की जरूरत है.

LSG vs PBKS Live Score: पंजाब ने 5 ओवरों में बनाए 37 रन

पंजाब किंग्स ने 5 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 37 रन बनाए. मैथ्यू शॉर्ट ने 17 गेंदों में 27 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके लगाए हैं. हरप्रीत 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. लखनऊ को युद्धवीर 2 विकेट दिला चुके हैं.

PBKS vs LSG Live Score: पंजाब ने 4 ओवरों में बनाए 28 रन

पंजाब किंग्स ने 4 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 28 रन बनाए. मैथ्यू शॉर्ट 14 गेंदों में 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. हरप्रीत भाटिया ने 3 गेंदों में 5 रन बनाए हैं. टीम को जीत के लिए 132 रनों की जरूरत है.

PBKS vs LSG Live Score: पंजाब ने 3 ओवरों में बनाए 23 रन

पंजाब किंग्स ने 3 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 23 रन बनाए. हरप्रीत सिंह भाटिया 5 रन और मैथ्यू शॉर्ट 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

LSG vs PBKS Live Score: युद्धवीर सिंह ने पंजाब को दिया दूसरा झटका, प्रभसिमरन 4 रन बनाकर लौटे पवेलियन

पंजाब किंग्स की टीम को 17 के स्कोर पर दूसरा झटका प्रभसिमरन सिंह के रूप में लगा है, जिनको 4 के निजी स्कोर पर युद्धवीर सिंह ने बोल्ड आउट करते हुए पवेलियन भेजा.

LSG vs PBKS Live Score: अथर्व तायडे बिना खाता खोले लौटे पवेलियन, पंजाब को शून्य पर लगा पहला झटका

160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम को पहले ही ओवर में शून्य के स्कोर पर पहला झटका अथर्व तायडे के रूप में लगा है, जिनको युद्धवीर सिंह चरक ने अपना शिकार बनाया.

LSG vs PBKS Live Score: लखनऊ ने पंजाब को दिया 160 रनों का लक्ष्य

लखनऊ ने पंजाब को जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य दिया. लखनऊ के लिए केएल राहुल ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 56 गेंदों में 74 रन बनाए. मार्कस स्टोइनिस ने 15 रन और क्रुणाल पांड्या ने 18 रनों का योगदान दिया. काइल मेयर्स ने 29 रन बनाए. इस तरह टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 159 रन बनाए. पंजाब किंग्स के लिए कप्तान सैम कर्रन ने 3 विकेट झटके. कगीसो रबाडा ने 2 विकेट लिए. हरप्रीत बरार, सिकंदर रजा और अर्शदीप सिंह को एक-एक सफलता हाथ लगी. इनिंग्स रिपोर्ट.

LSG vs PBKS Live Score: लखनऊ का 8वां विकेट गिरा

लखनऊ का 8वां विकेट गिरा. युद्धवीर सिंह चरक पहली ही गेंद पर कैच आउट हो गए. वे सैम कर्रन की गेंद पर जीरो के स्कोर पर पवेलियन लौटे. यह कैच भी शाहरुख खान ने पकड़ा.

LSG vs PBKS Live Score: लखनऊ का 8वां विके

लखनऊ का 8वां विकेट गिरा. युद्धवीर सिंह चरक पहली ही गेंद पर कैच आउट हो गए. वे सैम कर्रन की गेंद पर जीरो के स्कोर पर पवेलियन लौटे. यह कैच भी शाहरुख खान ने पकड़ा.

LSG vs PBKS Live Score: लखनऊ को लगा 7वां झटका

लखनऊ का 7वां विकेट गिरा. कृष्णप्पा गौतम महज 1 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें सैम कर्रन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. लखनऊ ने 19.3 ओवरों में 154 रन बना लिए हैं. 

PBKS vs LSG Live Score: लखनऊ को बड़ा झटका, कप्तान राहुल आउट

लखनऊ का बड़ा विकेट गिरा. केएल राहुल कप्तानी पारी खेलने के बाद आउट हुए. उन्होंने 56 गेंदों का सामना करते हुए 74 रन बनाए. राहुल ने 8 चौके और एक छक्का लगाया. उन्हें अर्शदीप सिंह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. लखनऊ ने 18.4 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 150 रन बनाए.

LSG vs PBKS Live Score: लखनऊ का पांचवां विकेट गिरा

लखनऊ का पांचवां विकेट गिरा. मार्कस स्टोइनिस 11 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें सैम कर्रन ने शिकार बनाया. ग्राउंड अंपायर ने इसे नॉट आउट करार दिया था. लेकिन पंजाब ने डीआरएल ले लिया. इसमें स्टोइनिस आउट करार दिए गए.

LSG vs PBKS Live Score: लखनऊ ने 17वें ओवर से बटोरे 12 रन

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 17 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 138 रन बनाए. राहुल 66 रन बनाकर खेल रहे हैं. मार्कस स्टोइनिस 14 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. लखनऊ ने 17वें ओवर से 12 रन बटोरे. पंजाब किंग्स के लिए रबाडा ने यह ओवर किया.

PBKS vs LSG Live Score: लखनऊ ने 16 ओवरों में बनाए 126 रन

लखनऊ ने 16 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 126 रन बनाए. राहुल 46 गेंदों में 56 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्टोइनिस ने 7 गेंदों में 13 रन बनाए हैं. वे 2 छक्के लगा चुके हैं. लखनऊ ने 16 ओवर से कुल 15 रन बटोरे. पंजाब किंग्स के लिए राहुल चाहर ने यह ओवर किया.

LSG vs PBKS Live Score: लखनऊ ने 15 ओवरों में बनाए 111 रन

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 15 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान के साथ 111 रन बनाए. केएल राहुल 54 रन बनाकर खेल रहे हैं. मार्कस स्टोइनिस अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. पंजाब के लिए रबाडा 2 विकेट ले चुके हैं.

LSG vs PBKS Live Score: लखनऊ को लगा चौथा झटका, रबाडा ने पूरन को जीरो पर किया आउट

लखनऊ सुपर जाएंट्स का चौथा विकेट गिरा. निकोल पूरन जीरो पर आउट हुए. कगीसो रबाडा ने एक ही ओवर में दूसरा विकेट लिया. दिलचस्प बात यह है कि यह कैच भी शाहरुख खान ने पकड़ा. लखनऊ ने 14.3 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 110 रन बनाए. 

LSG vs PBKS Live Score: लखनऊ को लगा तीसरा झटका, क्रुणाल पांड्या आउट

लखनऊ सुपर जाएंट्स का तीसरा विकेट गिरा. क्रुणाल पांड्या 17 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें कगीसो रबाडा ने शिकार बनाया. शाहरुख खान ने पांड्या का मुश्किल कैच पकड़ा. लखनऊ ने 14.2 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 110 रन बनाए.

LSG vs PBKS Live Score: राहुल ने जड़ा इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक

केएल राहुल ने चौके के साथ अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने इस सीजन की पहली हाफ सेंचुरी लगाई है. राहुल 40 गेंदों में 53 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 7 चौके लगाए हैं. लखनऊ का स्कोर 100 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 13.2 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 106 रन बनाए.

LSG vs PBKS Live Score: लखनऊ ने 12 ओवरों में बनाए 94 रन

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 12 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 94 रन बनाए. केएल राहुल 43 रन बनाकर खेल रहे हैं. क्रुणाल पांड्या ने 13 गेंदों में 14 रन बनाए हैं.

LSG vs PBKS Live Score: लखनऊ ने 10 ओवरों में बनाए 74 रन

लखनऊ ने 10 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 74 रन बनाए. केएल राहुल ने 29 गेंदों में 36 रन बनाे हैं. क्रुणाल पांड्या 5 गेंदों में 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंजाब के लिए हरप्रीत बरार और सिकंदर रजा एक-एक विकेट ले चुके हैं.

LSG vs PBKS Live Score: लखनऊ सुपर जाएंट्स को लगा दूसरा झटका

लखनऊ सुपर जाएंट्स का दूसरा विकेट गिरा. दीपक हुड्डा महज 2 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें सिकंदर रजा ने शिकार बनाया. लखनऊ ने 8.4 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 62 रन बना लिए हैं.

LSG vs DC Live Score: लखनऊ को पहला झटका, मेयर्स आउट

हरप्रीत बरार ने पंजाब किंग्स को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने काइल मेयर्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया. मेयर्स 23 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए. लखनऊ ने 7.4 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 53 रन बनाए. अब राहुल का साथ देने दीपक हुड्डा पहुंचे हैं.

LSG vs PBKS Live Score: लखनऊ के लिए राहुल-मेयर्स ने पूरी की अर्धशतकीय साझेदारी

लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए केएल राहुल और मेयर्स ने अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की. इन दोनों के बीच 42 गेंदों में 52 रनों की साझेदारी हो चुकी है. लखनऊ ने 7 ओवरों में 52 रन बनाए. पंजाब किंग्स अब भी विकेट की तलाश में है.

LSG vs PBKS Live Score: लखनऊ ने 5 ओवरों में बनाए 42 रन

लखनऊ ने 5 ओवरों में 42 रन बना लिए हैं. काइल मेयर्स 17 गेंदों में 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 3 छक्के और 1 चौका लगाया है. राहुल 13 गेंदों में 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंजाब के लिए रबाडा महंगे साबित हुए. उन्होंने 2 ओवरों में 19 रन दिए हैं. सैम कर्रन 1 ओवर में 9 रन दे चुके हैं.

LSG vs PBKS Live Score: लखनऊ ने 4 ओवरों में बनाए 33 रन

लखनऊ ने 4 ओवरों के बाद 33 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 11 गेंदों में 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि काइल मेयर्स ने 13 गेंदों में 19 रन बनाए हैं. पंजाब किंग्स को विकेट की तलाश है.

LSG vs PBKS Live Score: लखनऊ ने 2 ओवरों में बनाए 14 रन

लखनऊ ने 2 ओवरों के बाद 14 रन बनाए. मेयर्स 7 रन और राहुल 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. अर्शदीप सिंह और मैथ्यू शॉर्ट 7-7 रन दे चुके हैं.

LSG vs PBKS Live Score: लखनऊ ने पहले ओवर में बनाए 7 रन

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पहले ओवर से 7 रन बटोरे. केएल राहुल 1 रन और मेयर्स 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. शॉर्ट ने पहले में 7 रन दिए.

LSG vs PBKS Live Score: लखनऊ के लिए राहुल-मेयर्स कर रहे हैं ओपनिंग, पंजाब ने स्पिनर को दिया पहला ओवर

लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए कप्तान केएल राहुल और काइल मेयर्स ओपनिंग करने पहुंचे हैं. पंजाब किंग्स ने मैथ्यू शॉर्ट को पहला ओवर सौंपा है. पंजाब ने स्पिनर से शुरुआत की है.

PBKS vs LSG Live Update: पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: अथर्व तायदे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम कर्रन (कप्तान), हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

LSG vs PBKS Live Update: लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, अवेश खान, युद्धवीर सिंह चरक, मार्क वुड, रवि बिश्नोई

LSG vs PBKS Live Toss Update: पंजाब ने टॉस जीतकर किया पहले बॉलिंग का फैसला

पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. लखनऊ के खिलाड़ी होम ग्राउंड पर पहले बैटिंग के लिए उतरेंगे. पंजाब के लिए इस मुकाबले में सैम कर्रन कप्तानी कर रहे हैं. शिखर धवन चोट की वजह से प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं.





LSG vs PBKS Live Update: लखनऊ के खिलाफ नहीं खेलेंगे शिखर धवन

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन लखनऊ के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे. उनकी गैर मौजूदगी में सैम कर्रन टीम की कप्तानी करेंगे. 

LSG vs PBKS Live Score: लखनऊ सुपर जाएंट्स बनाम पंजाब किंग्स लाइव मैच अपडेट्स

नमस्कार. आईपीएल 2023 का 21वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.

बैकग्राउंड

LSG vs PBKS IPL 2023: लखनऊ सुपर जाएंट्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का 21वां मुकाबला खेला जाएगा. लखनऊ का टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है. उसने 4 मैच खेलते हुए 3 में जीत दर्ज की है. जबकि पंजाब किंग्स ने 4 में से 2 मैचों में जीत दर्ज की है. हालांकि इस मुकाबले में पंजाब की टीम लखनऊ को टक्कर देती हुई नजर आ सकती है. केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ होम ग्राउंड पर मैच खेलेगी. लिहाजा इसका उसे फायदा मिल सकता है.


लखनऊ का टूर्नामेंट में अब तक अच्छा प्रदर्शन रहा है. उसने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों से हराया था. इसके बाद उसे चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. टीम ने अगले ही मुकाबले में शानदार वापसी की. लखनऊ ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया. इसके बाद बैंगलोर के खिलाफ 1 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की. टीम एक बार फिर से होम ग्राउंड पर खेल रही है. वह पंजाब को कड़ी चुनौती देगी.


पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है. उसने पहले मैच में 7 रन से जीत दर्ज की थी. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स को 5 रनों से हराया. लेकिन पंजाब को पिछले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. उसे हैदराबाद और गुजरात ने हराया है. लखनऊ के खिलाफ होने वाले मैच में नियमित कप्तान शिखर धवन नहीं खेलेंगे. वे चोटिल हैं. लिहाजा उसके लिए यह मैच ज्यादा चुनौतीपूर्ण होगा. धवन की गैर मौजूदगी में सैम कर्रन टीम की कप्तानी करेंगे.


प्लेइंग इलेवन -


लखनऊ सुपर जाएंट्स : केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, कुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, आवेश खान, युद्धवीर सिंह चरक, मार्क वुड, रवि बिश्नोई


पंजाब किंग्स : अथर्व तायडे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, सिकंदर रजा, सैम कर्रन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगीसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.