LSG vs PBKS: आईपीएल 2024 का 11वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच हुआ. इस मैच में मयंक यादव ने अपनी बॉलिंग से सबका ध्यान खींचा. मयंक का ये आईपीएल डेब्यू मैच था. इसमें उन्होंने अपनी बॉलिंग स्पीड से फैन्स और दिग्गज क्रिकेटरों से खूब तारीफें बटोरीं. जिसमें स्टुअर्ट ब्रॉड भी शामिल थे.


स्टुअर्ट ब्रॉड ने क्या कहा?
स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड टीम के इंटरनेशनल क्रिकेटर थे. वह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज थे. स्टुअर्ट ने टेस्ट मैचों में 604, वनडे में 178 और टी20 में 65 विकेट लिए हैं. लेकिन मयंक यादव की गेंदबाजी की रफ्तार देखकर स्टुअर्ट उनके फैन हो गए.


स्टुअर्ट ब्रॉड ने स्टार स्पोर्ट्स को बताया, "जाहिर है, उनके पास नेचुरल स्पीड है, लेकिन एक युवा गेंदबाज के लिए लाइन और लेंथ पर उनका नियंत्रण असाधारण था।"






मयंक यादव की बॉलिंग स्पीड कितनी थी?


21 साल के मयंक यादव का आईपीएस डेब्यू मैच काफी शानदार रहा. उन्होंने अपना पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था. मयंक दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने इस मैच के 11वें ओवर की पहली गेंद 155.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी. जो कि आईपीएल 2024 की अब तक की सबसे तेज गेंद है. मयंक ने अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 27 रन देकर 3 विकेट लिए.


मयंक यादव का प्लेयर प्रोफाइल
मयंक यादव इंडिया के युवा क्रिकेटर हैं. वह घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए और इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हैं. मयंक दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं और दाएं हाथ से बल्लेबाजी भी करते हैं.


फरवरी 2022 में, उन्हें आईपीएल 2022 सीजन के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा था. पहले सीजन में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. मयंक आईपीएल 2023 में भी एलएसजी के साथ थे. हालांकि, चोट के कारण वह 2023 सीजन नहीं खेल सके. मयंक ने आखिरकार 2024 में पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया.


लखनऊ सुपर जायंट्स का अगला मुकाबला


लखनऊ सुपर जायंट्स का अगला मैच 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ है. यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद एलएसजी का अगला मुकाबला 7 अप्रैल को गुजरात टाइटंस से होगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें : IPL में कितनी है रियान पराग की सैलरी? कैसा है रिकॉर्ड? जानें इस खिलाड़ी के बारे में सबकुछ