LSG vs PBKS: लखनऊ ने पंजाब को रोमांचक मुकाबले में 21 रनों हराया, मयंक ने डेब्यू मैच में झटके 3 विकेट

LSG vs PBKS : लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 21 रनों से हराया. इस मुकाबले में मयंक यादव ने 3 विकेट झटके.

एबीपी लाइव Last Updated: 30 Mar 2024 11:27 PM
LSG vs PBKS Live Score: लखनऊ ने पंजाब को 21 रनों से हराया, मयंक ने झटके 3 विकेट

लखनऊ सुपर जायंट्स ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स को 21 रनों से हराया. लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 199 रन बनाए. इसके जवाब में पंजाब की टीम 178 रन ही बना सकी. लखनऊ के लिए क्विंटन डिकॉक ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 54 रन बनाए. निकोलस पूरन ने 42 रनों की अहम पारी खेली. क्रुणाल पांड्या ने 43 रन बनाए. टीम के लिए मयंक यादव ने बॉलिंग में कमाल दिखाया. उन्होंने डेब्यू मुकाबले में 3 विकेट झटके. मयंक ने लखनऊ की जीत में अहम भूमिका निभाई.


पंजाब किंग्स के लिए शिखर धवन ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 50 गेंदों का सामना करते हुए 70 रन बनाए. हालांकि धवन की यह पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी. जॉनी बेयरस्टो ने 42 रन बनाए. लिविंगस्टोन ने नाबाद 28 रन बनाए. टीम के लिए सैम कर्रन और अर्शदीप सिंह ने बॉलिंग में कमाल दिखाया. कर्रन ने 3 विकेट लिए. वहीं अर्शदीप ने 2 विकेट झटके.


हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.

LSG vs PBKS Live Score: जीत के करीब लखनऊ

पंजाब किंग्स को जीत के लिए आखिरी 6 गेंदों में 41 रनों की जरूरत है. लखनऊ ने मुकाबला पूरी तरह से बदल दिया है. लिविंगस्टोन 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. शशांक सिंह 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंजाब ने 19 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 159 रन बनाए हैं.

PBKS vs LSG Live Score: मुश्किल में पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स ने 18 ओवरों के बाद 5 विकेट के नुकसान के साथ 152 रन बनाए. लिविंगस्टोन 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. शशांक सिंह 7 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. पंजाब को जीत के लिए 12 गेंदों में 48 रनों की जरूरत है. पंजाब मुश्किल की स्थिति में है.

LSG vs PBKS Live Score: पंजाब को 18 गेंदों में 56 रनों की जरूरत

मुकाबला काफी रोमांचक हो चुका है. पंजाब को जीत के लिए 18 गेंदों में 56 रनों की जरूरत है. उसने 17 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 144 रन बनाए. शशांक सिंह 2 रन और लिविंगस्टोन 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.

LSG vs PBKS Live Score: पंजाब को एक और झटका, सैम कर्रन जीरो पर आउट

पंजाब का एक और विकेट गिरा. सैम कर्रन पहली ही गेंद पर आउट हुए. उन्हें मोहसिन खान ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. मोहसिन हैट्रिक के करीब हैं. पंजाब ने 5 विकेट के नुकसान के साथ 141 रन बनाए हैं.

LSG vs PBKS Live Score: पंजाब को बड़ा झटका, शिखर धवन आउट

पंजाब किंग्स का बड़ा विकेट गिरा. शिखर धवन 50 गेंदों में 70 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए. धवन को मोहसिन खान ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. मुकाबले में रोमांच आ गया है. पंजाब को जीत के लिए 22 गेंदों में 59 रनों की जरूरत है.

LSG vs PBKS Live Score: पंजाब को तीसरा झटका

पंजाब किंग्स का तीसरा विकेट गिरा. जितेश शर्मा 6 रन बनाकर आउट हुए. मयंक यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डेब्यू मुकाबले में तीसरा विकेट लिया. मयंक की गेंद पर जितेश कैच थमा बैठे. पंजाब ने 15.4 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 139 रन बनाए. धवन 70 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंजाब को अब 61 रनों की जरूरत है.

PBKS vs LSG Live Score: पंजाब को जीत के लिए 64 रनों की जरूरत

पंजाब किंग्स को जीत के लिए 30 गेंदों में 64 रनों की जरूरत है. उसने 15 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 136 रन बनाए. शिखर धवन 47 गेंदों में 68 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए. जितेश शर्मा 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

LSG vs PBKS Live Score: पंजाब को दूसरा झटका, प्रभसिमरन आउट

पंजाब किंग्स का दूसरा विकेट गिरा. प्रभसिमरन सिंह 7 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मयंक यादव ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. मयंक का डेब्यू मैच में यह दूसरा विकेट रहा. पंजाब ने 13.3 ओवरों में 128 रन बनाए हैं.

LSG vs PBKS Live Score: पंजाब को जीत के लिए 79 रनों की जरूरत

पंजाब किंग्स ने 13 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 121 रन बनाए. शिखर धवन 44 गेंदों में 66 रन बनाकर खेल रहे हैं. प्रभसिमरन सिंह 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने रवि बिश्नोई के ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा. पंजाब को अब जीत के लिए 42 गेंदों में 79 रनों की जरूरत है.

PBKS vs LSG Live Score: पंजाब को पहला झटका, बेयरस्टो आउट

मयंक यादव ने लखनऊ को पहला विकेट दिलाया. उन्होंने डेब्यू मैच में विकेट लिया. पंजाब किंग्स के जॉनी बेयरस्टो 42 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 29 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 3 छक्के लगाए.

LSG vs PBKS Live Score: पंजाब को जीत के लिए 99 रनों की जरूरत

पंजाब किंग्स का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचा. टीम ने 11 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 101 रन बनाए. धवन 3 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 59 रन बनाकर खेल रहे हैं. बेयरस्टो ने 27 गेंदों में 42 रन बनाए हैं. वे 3 चौके और 3 छक्के लगाकर खेल रहे हैं. पंजाब को जीत के लिए 99 रनों की जरूरत है.

LSG vs PBKS Live Score: पंजाब के लिए धवन-बेयरस्टो का शानदार प्रदर्शन

पंजाब किंग्स का अभी तक शानदार प्रदर्शन रहा. टीम ने 10 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 98 रन बनाए. धवन 56 रन बनाकर खेल रहे हैं. बेयरस्टो 42 रन बनाकर खेल रहे हैं. लखनऊ के गेंदबाज अभी तक एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं. पंजाब को जीत के लिए 60 गेंदों में 102 रनों की जरूरत है.

PBKS vs LSG Live Score: धवन के साथ बेयरस्टो भी कर रहे ताबड़तोड़ बैटिंग

धवन के बाद बेयरस्टो ने भी ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू कर दी है. उन्होंने क्रुणाल पांड्या के ओवर में लगातार दो छक्के लगाए. पंजाब ने 9 ओवरों में बिना किसी नुकसान के साथ 88 रन बनाए. धवन 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. बेयरस्टो 37 रन बनाकर खेल रहे हैं.

LSG vs PBKS Live Score: धवन का दमदार अर्धशतक

शिखर धवन ने शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक पूरा किया. वे 32 गेंदों में 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. बेयरस्टो 16 गेंदों में 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंजाब किंग्स ने 8 ओवरों में 73 रन बना लिए हैं. लखनऊ को अभी तक एक भी विकेट नहीं मिल सका है.

LSG vs PBKS Live Score: क्रुणाल की कसी हुई गेंदबाजी

क्रुणाल पांड्या ने काफी कसा हुआ ओवर किया. पंजाब ने 7वें ओवर में सिर्फ 4 रन बनाए. पंजाब ने बिना किसी नुकसान के 65 रन बनाए. शिखर धवन 43 रन बनाकर खेल रहे हैं. बेयरस्टो 15 गेंदों में 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. लखनऊ ने अब रवि बिश्नोई को बॉलिंग का मौका दिया है. इस मुकाबले में वे अपना पहला ओवर लेकर आए हैं.

PBKS vs LSG Live Score: पंजाब का स्कोर 50 रनों के पार

पंजाब किंग्स का स्कोर 50 रनों के पार पहुंच गया है. धवन और बेयरस्टो के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई. टीम ने 6 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 61 रन बनाए. धवन 25 गेंदों में 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. बेयरस्टो 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

LSG vs PBKS Live Score: धवन-बेयरस्टो के बीच अच्छी साझेदारी

पंजाब किंग्स की पारी के 5 ओवर पूरे हो चुके हैं. टीम ने बिना किसी नुकसान के 45 रन बना लिए हैं. शिखर धवन 20 गेंदों में 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. बेयरस्टो 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. लखनऊ की टीम बॉलिंग अटैक में एक बार फिर से मोहसिन को लेकर आयी है.

PBKS vs LSG Live Score: पंजाब ने 4 ओवरों में बनाए 39 रन

पंजाब को चौथे ओवर में सिर्फ 7 रन मिले. टीम ने 4 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 39 रन बनाए. धवन 16 गेंदों में 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. बेयरस्टो 8 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. लखनऊ के लिए पिछला ओवर मोहसिन खान ने किया. पंजाब अभी जीत से 161 रन दूर है.

LSG vs PBKS Live Score: ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे हैं धवन

शिखर धवन ने ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू कर दी है. उन्होंने तीसरे ओवर में लगातार दो चौके लगाए और इसके बाद एक छक्का भी लगाया. धवन 14 गेंदों में 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. बेयरस्टो 4 गेंदों में 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंजाब ने 3 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 32 रन बना लिए हैं. 

PBKS vs LSG Live Score: पंजाब ने 2 ओवरों में बनाए 16 रन

पंजाब किंग्स ने 2 ओवरों बिना किसी नुकसान के 16 रन बनाए. जॉनी बेयरस्टो 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. शिखर धवन 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. लखनऊ की ओर से एक बार फिर से मणिमारन ओवर लेकर आए हैं. दूसरा ओवर नवीन उल हक ने किया.

LSG vs PBKS Live Score: पंजाब के लिए धवन-बेयरस्टो कर रहे हैं ओपनिंग

पंजाब किंग्स के लिए शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ओपनिंग करने पहुंचे हैं. धवन ने 6 गेंदों में 1 चौके की मदद से 5 रन बनाए. बेयरस्टो अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. पंजाब ने पहले ओवर में 5 रन बनाए. लखनऊ की ओर से मणिमारन सिद्धार्थ ने पहला ओवर किया.

LSG vs PBKS Live Score: लखनऊ ने पंजाब को दिया 200 रनों का लक्ष्य

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को जीत के लिए 200 रनों का लक्ष्य दिया. लखनऊ ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 199 रन बनाए. लखनऊ के लिए क्रुणाल पांड्या, क्विंटन डिकॉक और निकोलस पूरन ने शानदार प्रदर्शन किया. पांड्या ने 22 गेंदों में नाबाद 43 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. पूरन ने 21 गेंदों में 42 रन बनाए. डिकॉक ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 38 गेंदों में 54 रन बनाए.


पंजाब किंग्स के लिए बॉलिंग करते हुए सैम कर्रन ने 3 विकेट झटके. उन्होंने 4 ओवरों में 28 रन दिए. अर्शदीप सिंह ने 3 ओवरों में 30 रन देकर 2 विकेट लिए. कगीसो रबाडा और राहुल चाहर को एक-एक विकेट हाथ लगा.

LSG vs PBKS Live Score: लखनऊ को 8वां झटका

लखनऊ का 8वां विकेट गिरा. मोहसिन खान 2 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें हर्षल पटेल ने रन आउट किया. क्रुणाल पांड्या 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. लखनऊ ने 19.4 ओवरों में 197 रन बना लिए हैं.

LSG vs PBKS Live Score: लखनऊ को डबल झटका, बडोनी के बाद बिश्नोई भी आउट

लखनऊ सुपर जायंट्स का छठा विकेट गिरा. आयुष बडोनी महज 8 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें सैम कर्रन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसी के ठीक बाद रवि बिश्नोई भी आउट हुए. वे खाता तक नहीं खोल पाए. लखनऊ ने 7 विकेट के नुकसान के साथ 189 रन बनाए.

LSG vs PBKS Live Score: लखनऊ के लिए क्रुणाल की शानदार बैटिंग

क्रुणाल पांड्या शानदार बैटिंग कर रहे हैं. उन्होंने 13 गेंदों में 29 रन बनाए हैं. वे 2 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं. आयुष बडोनी 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. सैम करन ने पंजाब के लिए बॉलिंग करते हुए 3 ओवरों में 19 रन दिए और 1 विकेट लिया है. हर्षल पटेल 3 ओवरों में 37 रन दे चुके हैं.

LSG vs PBKS Live Score: लखनऊ के लिए क्रुणाल-आयुष कर रहे हैं बैटिंग

लखनऊ ने 17 ओवरों के बाद 5 विकेट के नुकसान के साथ 162 रन बनाए. क्रुणाल पांड्या 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. आयुष 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंजाब ने हर्षल पटेल को 18वां ओवर सौंपा है.

LSG vs PBKS Live Score: लखनऊ का स्कोर 150 रनों के पार

लखनऊ का स्कोर 150 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 16 ओवरों के बाद 5 विकेट के नुकसान के साथ 157 रन बनाए. क्रुणाल पांड्या 4 गेंदों में 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने एक छक्का लगाया. आयुष 5 गेंदों में 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. कगीसो रबाडा ने पंजाब को इस ओवर में विकेट भी दिलाया.

LSG vs PBKS Live Score: रबाडा ने पूरन को बनाया शिकार

लखनऊ को बड़ा झटका लगा. निकोलस पूरन 21 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए. पूरन को कगीसो रबाडा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. 

LSG vs PBKS Live Score: लखनऊ ने 15 ओवरों में बनाए 146 रन

लखनऊ ने 15 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान के साथ 146 रन बनाए. निकोलस पूरन 42 रन बनाकर खेल रहे हैं. पूरन ने 20 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के लगाए हैं. आयुष बडोनी 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

LSG vs PBKS Live Score: लखनऊ को चौथा झटका, डिकॉक आउट

लखनऊ का चौथा विकेट गिरा. क्विंटन डिकॉक अर्धशतक के बाद आउट हुए. उन्होंने 38 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन बनाए. डिकॉक की इस पारी में 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. उन्हें अर्शदीप सिंह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अर्शदीप ने पंजाब के लिए दूसरा विकेट लिया.

LSG vs PBKS Live Score: लखनऊ के लिए डिकॉक का शानदार अर्धशतक

लखनऊ के लिए क्विंटन डिकॉक ने शानदार अर्धशतक जड़ा. वे 37 गेंदों में 54 रन बनाकर खेल रहे हैं. डिकॉक ने 5 चौके और 2 छक्के लगाए. पूरन 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. लखनऊ ने 13 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 125 रन बनाए. पंजाब को राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर ने एक-एक विकेट दिलाया है.

LSG vs PBKS Live Score: विस्फोटक बैटिंग कर रहे हैं पूरन

निकोलस पूरन लखनऊ के लिए ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे हैं. उन्होंने 12वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़ा. इसके बाद चौका लगाया. उन्होंने तीसरी गेंद पर फिर से छक्का जड़ दिया. लखनऊ ने 12 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 115 रन बनाए. डिकॉक 47 रन बनाकर खेल रहे हैं. पूरन 24 रन बनाकर खेल रहे हैं.

LSG vs PBKS Live Score: लखनऊ ने 10 ओवरों में बनाए 88 रन

लखनऊ की पारी के 10 ओवर पूरे हो चुके हैं. टीम ने 3 विकेट के नुकसान के साथ 88 रन बनाए हैं. डिकॉक 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 29 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. पूरन 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.

LSG vs PBKS Live Score: लखनऊ को तीसरा झटका, स्टोइनिस आउट

लखनऊ का तीसरा विकेट गिरा. राहुल चाहर ने मार्कस स्टोइनिस को पवेलियन का रास्ता दिखाया. वे 12 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए. स्टोइनिस ने 2 छक्के लगाए. लखनऊ ने 8.4 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 78 रन बनाए. डिकॉक 34 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब उनका साथ देने निकोलस पूरन पहुंचे हैं.

LSG vs PBKS Live Score: लखनऊ ने 8 ओवरों में बनाए 65 रन

रनों की रफ्तार धीमी हो गई है. लखनऊ ने 8वें ओवर में सिर्फ 4 रन बनाए. टीम 8 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 65 रन बनाकर खेल रही है. डिकॉक 33 रन और स्टोइनिस 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंजाब की ओर से राहुल चाहर ओवर कर रहे हैं.

LSG vs PBKS Live Score: पंजाब ने बॉलिंग अटैक में किया एक और बदलाव

लखनऊ ने 7 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 61 रन बनाए. डिकॉक 23 गेंदों में 32 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्टोइनिस 4 गेंदों में 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंजाब ने बॉलिंग में एक बार फिर से बदलाव किया है. राहुल चाहर के बाद हरप्रीत बरार को ओवर सौंपा गया हैं. 

LSG vs PBKS Live Score: लखनऊ ने 6 ओवरों में बनाए 54 रन

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 54 रन बनाए. डिकॉक 20 गेंदों में 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए. मार्कस स्टोइनिस 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.

LSG vs PBKS Live Score: सैम कर्रन ने देवदत्त पडिक्कल को किया आउट

ओह ये क्या था... सैम कर्रन ने पडिक्कल को शिकार बना लिया. सैम कर्रन के ओवर की पहली ही गेंद पर पडिक्कल कैच आउट हुए. शिखर धवन ने बिना किसी गलती के कैच लपक लिया. देवदत्त पडिक्कल 6 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए.

LSG vs PBKS Live Score: सैम कर्रन ने देवदत्त पडिक्कल को किया आउट

ओह ये क्या था... सैम कर्रन ने पडिक्कल को शिकार बना लिया. सैम कर्रन के ओवर की पहली ही गेंद पर पडिक्कल कैच आउट हुए. शिखर धवन ने बिना किसी गलती के कैच लपक लिया. देवदत्त पडिक्कल 6 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए.

LSG vs PBKS Live Score: लखनऊ के लिए अच्छी बैटिंग कर रहे हैं पडिक्कल

देवदत्त पडिक्कल शानदार बैटिंग कर रहे हैं. उन्होंने पांचवें ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर लगातार चौके लगाए. पंजाब के लिए पांचवां ओवर कगीसो रबाडा ने किया. लखनऊ ने 5 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 45 रन बनाए. पडिक्कल 5 गेंदों में 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. डिकॉक 16 गेंदों में 20 रन बनाकर खेल रहे हैं.

LSG vs PBKS Live Score: लखनऊ को लगा पहला झटका, राहुल आउट

लखनऊ को पहला झटका लगा. केएल राहुल 9 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया. राहुल को अर्शदीप सिंह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अब देवदत्त पडिक्कल बैटिंग करने पहुंचे हैं. लखनऊ ने 4 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 35 रन बनाए.

PBKS vs LSG Live Score: अर्शदीप की गेंद पर जड़ा छक्का

पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह चौथा ओवर लेकर आए. ओह क्या शॉट है. केएल राहुल ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया. दूसरी गेंद डॉट रही. राहुल ने एक बार फिर से कमाल दिखाया. उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर दनदनाता हुआ चौका लगाया. 

PBKS vs LSG Live Score: डिकॉक की शानदार बैटिंग

डिकॉक लखनऊ के लिए शानदार बैटिंग कर रहे हैं. उन्होंने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगा दिया. इसके ठीक बाद चौथी गेंद पर छक्का जड़ दिया. इस तरह लखनऊ ने 3 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 23 रन बनाए. राहुल 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. डिकॉक 14 गेंदों में 19 रन बनाकर खेल रहे हैं.

LSG vs PBKS Live Score: आउट होने से बाल-बाल बचे राहुल

पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने बॉलिंग अटैक में एक और बदलाव किया. कगीसो रबाडा को पारी का तीसरा ओवर सौंपा गया है. ओह... ओवर की पहली ही गेंद पर आउट का चांस. लेकिन पंजाब के हर्षल पटेल ने कैच छोड़ दिया. राहुल ने शॉट खेला, लेकिन उनका इस पर कंट्रोल नहीं था. रबाडा के ओवर की पहली ही गेंद पर वे आउट होने से बाल-बाल बचे.

LSG vs PBKS Live Score: केएल राहुल ने सिंगल के साथ खोला खाता

पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह दूसरा ओवर लेकर आए. डिकॉक ने ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लिया. इसके बाद एक वाइड बॉल रही. केएल राहुल ने ओवर की दूसरी गेंद पर सिंगल लेकर खाता खोला. अर्शदीप के ओवर की तीसरी बॉल डॉट रही. डिकॉक और राहुल ने लगातार सिंगल लिए. लखनऊ ने 2 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 12 रन बनाए. 

LSG vs PBKS Live Score: लखनऊ के लिए राहुल-डिकॉक कर रहे हैं ओपनिंग

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए केएल राहुल और क्विंटन डि कॉक ओपनिंग कर रहे हैं. पंजाब किंग्स ने सैम कर्रन को पहला ओवर सौंपा. लखनऊ ने पहले ओवर से 5 रन बटोरे. शुरुआती तीन डॉट गेंदों के बाद डिकॉक ने चौका लगाया. राहुल अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. डिकॉक 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

LSG vs PBKS Live Score: पंजाब की प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगीसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह


 

LSG vs PBKS Live Score: लखनऊ की प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जाइंट्स की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ

LSG vs PBKS Live Score: लखनऊ ने टॉस जीतकर किया पहले बैटिंग का फैसला

लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. पंजाब किंग्स के खिलाड़ी पहले फील्डिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे. लखनऊ की कप्तानी निकोलस पूरन कर रहे हैं. केएल राहुल इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेल सकते हैं.

LSG vs PBKS Live Score: लखनऊ की ओर से टॉस के लिए मैदान पर पहुंचे पूरन

लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से निकलोस पूरन टॉस के लिए पहुंचे हैं. राहुल को लेकर जल्द ही अपडेट मिलेगा.

PBKS vs LSG Live Score: कुछ ही देर बाद होगा टॉस

लखनऊ और पंजाब के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के लिए कुछ ही देर बाद टॉस होगा. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल और पंजाब के कप्तान शिखर धवन जल्द ही मैदान पर पहुंचेगें.

LSG vs PBKS Live Score: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स लाइव मैच अपडेट्स

नमस्कार, लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.

बैकग्राउंड

Lucknow Super Giants vs Punjab Kings LIVE: लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2024 11वां मुकाबला खेला जाएगा. लखनऊ ने इस सीजन में पहला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला था. इसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था. वहीं पंजाब ने दो मैच खेले और इस दौरान एक में जीत दर्ज की है. पंजाब और लखनऊ की टीमें इस सीजन में पहली बार एक-दूसरे से भिड़ेंगी. केएल राहुल इस मुकाबले में कमाल दिखा सकते हैं. उन्होंने पिछले मैच में दमदार बैटिंग की थी. शिखर धवन की टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है.


लखनऊ की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर है. उसने एक मैच खेला है और उसमें हार का सामना किया है. लखनऊ को राजस्थान ने 20 रनों से हराया था. केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम इस बार होम ग्राउंड पर मैच खेलेगी. लखनऊ को इसका फायदा मिल सकता है. उसके लिए निकोलस पूरन और राहुल अहम भूमिका निभा सकते हैं. पूरन ने पिछले मुकाबले में नाबाद 64 रन बनाए थे. वहीं राहुल ने 58 रन बनाए थे. इनके साथ-साथ दीपक हुड्डा और आयुष बडोनी भी कमाल दिखा सकते हैं.


पंजाब की बात करें तो उसने दो मैच खेले हैं और इस दौरान एक मुकाबले में जीत दर्ज की है. पंजाब के लिए कप्तान शिखर धवन और अर्शदीप सिंह अहम भूमिका निभा सकते हैं. धवन अनुभवी खिलाड़ी हैं और कई बार दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. अर्शदीप की बात करें तो घातक बॉलिंग में माहिर हैं. वे लखनऊ पर भारी पड़ सकते हैं. लियाम लिविंगस्टोन और शशांक सिंह को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.


लखनऊ-पंजाब के मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -


लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस/काइल मेयर्स, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक. 


पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कर्रन, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, कगीसो रबाडा, राहुल चाहर.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.