LSG vs RCB: बैंगलोर ने लखनऊ को दिया 182 रनों का लक्ष्य, खराब शुरुआत के बाद फाफ डू प्लेसिस ने पलटा मैच
LSG vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने 64 गेंदों में 96 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 2 छक्के निकले.
![LSG vs RCB: बैंगलोर ने लखनऊ को दिया 182 रनों का लक्ष्य, खराब शुरुआत के बाद फाफ डू प्लेसिस ने पलटा मैच LSG vs RCB: Bangalore set target of 182 runs for Lucknow, Du Plessis played an innings of 96 runs LSG vs RCB: बैंगलोर ने लखनऊ को दिया 182 रनों का लक्ष्य, खराब शुरुआत के बाद फाफ डू प्लेसिस ने पलटा मैच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/19/7bf9d543dd282f1d5ce1ff871c5df0c8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bangalore: मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 31वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले खेलने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स को 182 रनों का लक्ष्य दिया. बैंगलोर के लिए कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने 64 गेंदों में 96 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 2 छक्के निकले.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत बेहद खराब रही थी. पहले ही ओवर में अनुज रावत और विराट कोहली पवेलियन लौट गए. कोहली पांच साल बाद गोल्डन डक पर आउट हुए. इन दोनों को तेज गेंदबाज दुष्मांता चमीरा ने पवेलियन भेजा. इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की, लेकिन वह 11 गेंदों में 3 चौके और एक छक्का लगाकर पवेलियन लौट गए. कुछ देर बाद सुयाष प्रभुदेसाई भी पवेलियन लौट गए.
62 रनों पर चार विकेट गिर जाने के बाद फाफ और शाहबाज अहमद के बीच 70 रनों की साझेदारी हुई. शाहबाज ने 22 गेंदों में एक चौके की मदद से 26 रन बनाए. पहले आराम से खेलने वाले फाफ ने सेट होने के बाद मौदान के चारों तरफ शॉट्स लगाए. उन्होंने 64 गेंदों में 96 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 2 छक्के निकले. वहीं अंत में दिनेश कार्तिक 8 गेंदों में 13 रनों पर नाबाद लौटे.
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए दुष्मांता चमीरा ने 4 ओवर में 31 रन देकर दो विकेट झटके. वहीं जेसन होल्डर ने अपने चार ओवर में सिर्फ 25 रन देकर दो विकेट निकाले. इसके अलावा क्रुणाल पांड्या को एक विकेट मिला.
यह भी पढ़ें-
LSG vs RCB: फिर टूटा दिल! नहीं चला विराट कोहली का बल्ला, शून्य पर हुए आउट, फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)