LSG vs RCB playing xi: आईपीएल 15 में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बुधवार को ऐतिहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम में एलिमिनेटर में आमने-सामने होंगे. इस मुकाबले को जीतने वाली टीम जहां क्वालीफायर 2 में प्रवेश करेगी तो वहीं हारने वाली टीम का सफर यहीं थम जाएगा. ऐसे में नई फ्रेंचाइजी लखनऊ के कप्तान केएल राहुल की कोशिश होगी कि वह अपनी टीम को फाइनल में लेकर जाएं. वहीं पुरानी फ्रेंचाइजी के नए कप्तान भी फाइनल में अपनी जगह पक्की करने का भरपूर प्रयास करेंगे.


पिच रिपोर्ट 
ईडन गार्डन्स में इस मैच में तेज़ गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. पिछले कुछ दिनों से यहां बादल छाए हुए है. इसके अलावा बारिश भी हुई है तो टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाजी ही करना चाहेगी. क्वालीफायर 1 में भी गुजरात ने टॉस पहले फील्डिंग ही चुनी थी. लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने इस मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया था.


मैच प्रिडिक्शन
लखनऊ सुपर जांयट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल में अब तक 1 मुकाबला खेला गया है. इस मुकाबले को आरसीबी ने 18 रन से जीत लिया था. ऐसे में मुकाबले से पहले तक तो आरसीबी का पलड़ा भारी माना जा रहा है. लखनऊ ने आरसीबी की तुलना में प्लेऑफ में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. लखनऊ ने जहां 14 में से 9 मुकाबले जीते हैं तो वहीं आरसीबी ने 8 में फतेह हासिल की है. लखनऊ का रन रेट जहां पॉजिटिव है तो वहीं आरसीबी का निगेटिव.


लखनऊ सुपर जांयट्स की संभावित प्लेइंग xi: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), एविन लुईस, दीपक हुड्डा, मनन वोहरा / आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम / क्रुणाल पांड्या, मोहसिन खान, आवेश खान, रवि बिश्नोई.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग xi: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, सिद्धार्थ कौल / मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड.


ये भी पढ़ें...


IPL 2022: अर्जुन तेंदुलकर को डेब्यू का मौका न मिलने पर पहली बार बोले सचिन तेंदुलकर, जानिए क्या कुछ कहा


Video: जोस बटलर का कैच छोड़ना हार्दिक को पड़ा भारी, फिर 17 गेंदों में बना दिए 47 रन