RCB vs LSG: आज बैंगलोर और लखनऊ की भिड़ंत, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड और मैच प्रीडिक्शन
LSG vs RCB: IPL 2023 में आज रात 7.30 बजे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने होंगी. यह मैच RCB के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा.
LSG vs RCB Head to Head: IPL में आज (10 अप्रैल) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच भिड़ंत है. यह दोनों टीमें शाम 7.30 बजे बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला कांटे की टक्कर वाला रहने के आसार हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों ही टीमें बराबरी की नजर आ रही हैं. हालांकि हेड टू हेड रिकॉर्ड में RCB की टीम भारी रही है.
IPL 2023 में अब तक RCB ने दो मैच खेले हैं. यहां उसे पहले में एकतरफा जीत और दूसरे में एकतरफा हार का सामना करना पड़ा है. उधर, लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने इस सीजन के तीन में से दो मुकाबले जीते हैं. ऐसे में आज के मैच में लखनऊ की टीम जहां अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेगी, वहीं बैंगलोर की टीम जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश करेगी.
कैसा रहा है हेड टू हेड रिकॉर्ड?
RCB और LSG के बीच अब तक IPL में केवल दो मुकाबले खेले गए हैं. IPL 2022 में हुए इन दोनों मुकाबलों में RCB को जीत मिली थी. यह दोनों मैच RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते थे. RCB ने एक मैच में 18 रन तो दूसरे मैच में 14 रन से लखनऊ को शिकस्त दी थी.
आज कौन मारेगा बाज़ी?
आज के मैच में दोनों ही टीमें बराबरी की टक्कर वाली हैं. दोनों ही टीमों की बल्लेबाजी और तेज व स्पिन गेंदबाजी में बराबरी वाला संतुलन नजर आ रहा है. हालांकि टीम में ऑलराउंडर्स के मामले में RCB थोड़ी आगे नजर आती है. RCB में शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल जैसे ऑलराउंडर्स तो हैं ही, साथ ही वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल और कर्ण शर्मा जैसे गेंदबाजी भी बल्ला घुमाना अच्छे से जानते हैं. उधर लखनऊ में क्रुणाल पांड्या, दीपक हुड्डा और काइल मेयर्स ऑलराउंडर की भूमिका में हैं.
अच्छी लय में है लखनऊ की टीम
लखनऊ की टीम में भले ही ऑलराउंडर्स कम हैं लेकिन इस टीम ने IPL के इस सीजन में ओवरऑल अच्छा खेल दिखाया है. काइल मेयर्स और निकोलस पूरन तो शानदार फॉर्म में नजर आ ही रहे हैं, साथ ही क्रुणाल पांड्या, आयुष बदौनी भी अच्छी लय में हैं. गेंदबाजी में इस टीम के पास मार्क वूड जैसा मैच जिताऊ गेंदबाज है. हालांकि मार्क वूड के अलावा इस टीम में अन्य तेज गेंदबाज बेरंग रहे हैं. इस टीम का स्पिन विभाग रवि बिश्नोई और क्रुणाल पांड्या के साथ ठीक-ठाक नजर आ रहा है.
RCB का टॉप ऑर्डर भी फॉर्म में
RCB में विराट कोहली, डुप्लेसिस और मैक्सवेल अच्छी लय में दिखे हैं. गेंदबाजी में डेविड विली अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं. वानिंदु हसरंगा की टीम में वापसी से टीम का स्पिन अटैक भी दमदार हो जाएगा. हालांकि मिडिल ऑर्डर में शाहबाज अहमद और दिनेश कार्तिक को पिछले सीजन की तरह रंग में आना बाकी है. हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज भी कुछ ज्यादा असरदार नहीं रहे हैं.
Game Day RCB v LSG: Preview
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 10, 2023
Captain Faf, Coach Sanjay and Spin Wizard Karn talk about tonight’s opponents and how the team plans to turn things around, on @hombalefilms brings to you Game Day.#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 #RCBvLSG pic.twitter.com/Bvr0GwqmTs
कुल मिलाकर दोनों ही टीमों में कुछ मजबूत पक्ष हैं और कुछ कमजोर कड़ियां भी हैं. ऐसे में आज के मुकाबले में कोई भी टीम बाज़ी मार सकती है. बता दें कि बेंगलुरु में होने वाले इस मुकाबले में खूब रन बरस सकते हैं क्योंकि यहां की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है और इस मैदान की बाउंड्रीज छोटी हैं. ऐसे में आक्रामक रूख अख्तियार करने वाली टीम ही जीत हासिल कर पाएगी.
यह भी पढ़ें...