IPL 2022 Eliminator: लखनऊ के खिलाफ अहम मैच से पहले RCB का मैच विनर गेंदबाज हुआ फिट
Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bangalore: पिछले सीजन के पर्पल कैप विजेता हर्षल पटेल अहम मुकाबले से पहले फिट हो गए हैं. वह आज का मुकाबला खेल सकते हैं. उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है.
LSG vs RCB: आईपीएल 15 में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) बुधवार को ऐतिहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम (Eden Gardens) में एलिमिनेटर में आमने-सामने होंगे. इस मुकाबले को जीतने वाली टीम जहां क्वालीफायर 2 में प्रवेश करेगी तो वहीं हारने वाली टीम का सफर यहीं थम जाएगा. ऐसे में नई फ्रेंचाइजी लखनऊ के कप्तान केएल राहुल की कोशिश होगी कि वह अपनी टीम को फाइनल में लेकर जाएं. वहीं पुरानी फ्रेंचाइजी के नए कप्तान भी फाइनल में अपनी जगह पक्की करने का भरपूर प्रयास करेंगे. मैच से पहले आरसीबी के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है.
अब तक लिए हैं 18 विकेट
पिछले सीजन के पर्पल कैप विजेता हर्षल पटेल अहम मुकाबले से पहले फिट हो गए हैं. वह आज का मुकाबला खेल सकते हैं. उन्होंने खुद ही इस बात की जानकारी दी है. हर्षल ने आईपीएल 2022 में अब तक 13 मैचों में कुल 18 विकेट अपने नाम किए हैं. गुजरात के खिलाफ आखिरी लीग मुकाबले में वह चोटिल हो गए थे. फील्डिंग के दौरान उनके दाएं हाथ में चोट लग गई थी, जिस वजह से उनके हाथ में टांके लगाने पड़े थे. लेकिन अब वह वापसी करने के लिए तैयार हैं.
- आईपीएल 2021: 35 विकेट (पर्पल कैप)
- आईपीएल 2022: 18 विकेट (लीग मैचों तक)
आरसीबी ने खर्च किए थे 10.75 करोड़
आईपीएल 2022 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में एक बार हर्षल पटेल का जलवा देखने के लिए मिला था. आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को आरसीबी ने रिलीज कर दिया था, लेकिन मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने उन्हें 10.75 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था. हर्षल के अलावा कई तेज गेंदबाजों पर फ्रेंचाइजी ने जमकर पैसा लुटाया था.
लखनऊ सुपर जांयट्स की संभावित प्लेइंग xi: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), एविन लुईस, दीपक हुड्डा, मनन वोहरा / आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम / क्रुणाल पांड्या, मोहसिन खान, आवेश खान, रवि बिश्नोई.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग xi: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, सिद्धार्थ कौल / मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड.
ये भी पढ़ें...