KL Rahul Drop Catch Dinesh Karthik: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाजों के कई कैच छोड़े. इसका फायदा उठाते हुए बैंगलोर की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 207 रन बना दिए.
केएल राहुल ने छोड़ा कार्तिक का कैच
15वें ओवर में केएल राहुल ने मोहसिन खान की गेंद पर दिनेश कार्तिक का कैच छोड़ा. उस समय कार्तिक ने सिर्फ दो रन पर थे. इसके बाद कार्तिक ने 5 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 37 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. राहुल के कैच छोड़ने पर टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर का रिएक्शन जमकर वायरल हो रहा है.
रजत पाटीदार ने जड़ा शतक
आरसीबी के लिए आज अनकैप्ड बल्लेबाज रजत पाटीदार ने इतिहास रच दिया. रजत पाटीदार ने 54 गेंदों में नाबाद 112 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 7 छक्के निकले. वहीं दिनश कार्तिक भी 37 रनों पर नाबाद लौटे. कार्तिक ने 5 चौके और एक छक्का लगाया. वहीं विराट कोहली ने 25 रन बनाए.
आईपीएल में अनकैप्ड खिलाड़ियों द्वारा 100 रन -
- 120* पॉल वाल्थाटी पीबीकेएस बनाम सीएसके 2011
- 114* मनीष पांडे आरसीबी बनाम डेक्कन 2009
- 101* देवदत्त पडिक्कल आरसीबी बनाम आरआर 2021
- 101* रजत पाटीदार आरसीबी बनाम एलएसजी 2022
आईपीएल नॉकआउट/प्ले ऑफ में शतक
- 122 सहवाग पीबीकेएस बनाम सीएसके 2014 (क्वालीफायर 2)
- 117* वॉटसन सीएसके बनाम एसआरएच 2018 (फाइनल)
- 115* साहा पीबीकेएस बनाम केकेआर 2014 (फाइनल)
- 113 विजय सीएसके बनाम डीसी 2012 (क्वालीफायर 2)
- 101*रजत पाटीदार आरसीबी बनाम एलएसजी 2022 (एलिमिनेटर).
यह भी पढ़े-
LSG vs RCB Eliminator: Rajat Patidar ने नाबाद शतक जड़कर रचा इतिहास, प्लेऑफ में तोड़े कई रिकॉर्ड