Amit Mishra: लासिथ मलिंगा समेत इन दिग्गजों को पछाड़ अमित मिश्रा ने अपने नाम किया ये महारिकॉर्ड, देखें आंकड़े
IPL Records: अमित मिश्रा IPL इतिहास में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबा़ज बन गए हैं. उन्होंने लखनऊ के खिलाफ खेले जा रहे मैच में 2 विकेट चटकाए.
Amit Mishra In IPL: आईपीएल 2023 में 43वां लीग मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा ने दो विकेट चटकाए. पहला विकेट लेते ही अमित मिश्रा श्रीलंकाई दिग्गज लासिथ मलिंगा समेत आर अश्विन और पीयूष चावला को पीछे छोड़ आईपीएल में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज़ बन गए.
आरसीबी के खिलाफ खेले जा रहे मैच में पहला विकेट लेते ही अमित मिश्रा ने आईपीएल में 171 विकेट पूरे कर लिए. आईपीएल में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ड्वेन ब्रावो के नाम दर्ज है. उन्होंने अपने आईपीएल करियर के 161 मैचो में कुल 183 विकेट चटकाए हैं. वहीं अमित मिश्रा ने अब तक खेले गए 160 मैचों में 171 विकेट लेने का आंकड़ा छू लिया है.
आईपीएल में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले टॉप गेंदबाज़
- ड्वेन ब्रावो- 183 विकेट.
- युजवेंद्र चहल- 178 विकेट.
- अमित मिश्रा 171* विकेट.
- लासिथ मलिंगा/पीयूष चावला/आर अश्विन- 170 विकेट.
आईपीएल में इन टीमों से खेल चुके हैं अमित मिश्रा
इस सीज़न (आईपीएल 2023) लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलने वाले अमित मिश्रा अब तक अपने आईपीएल करयिर में डेक्कन चार्जर्स, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल चुके हैं. लखनऊ के लिए उन्होंने अब तक कुल पांच मैच खेले हैं, जिसमें कुल 4 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा डेक्कन चार्जर्स के लिए उन्होंने कुल 32, दिल्ली के लिए 106 और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 28 विकेट लिए हैं.
अब तक ऐसा रहा आईपीएल करियर
अमित मिश्रा ने अपना आईपीएल डेब्यू पहले सीज़न यानी 2008 में किया था. उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत दिल्ली की ओर से की थी. अब तक वो अपने आईपीएल करियर में कुल 160 मैच खेल चुके हैं, जिसमें गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 23.75 की औसत से 172 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.36 की रही है. वहीं उनका बेस्ट 5/17 का रहा है.
ये भी पढ़ें...