LSG vs RCB Eliminator: Rajat Patidar ने नाबाद शतक जड़कर रचा इतिहास, प्लेऑफ में तोड़े कई रिकॉर्ड
Rajat Patidar RCB: रजत पाटीदार ने आईपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ तूफानी शतक जड़ा. इसकी मदद से उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.
Rajat Patidar Century Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bangalore Eliminator IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बैट्समैन रजत पाटीदार ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा. रजत ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में 112 रनों की नाबाद पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत बैंगलोर ने लखनऊ को 208 रनों का लक्ष्य दिया. रजत ने इस मुकाबले में तूफानी प्रदर्शन कर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. वे आईपीएल के नॉकआउट या प्लेऑफ मुकाबले में शतक जड़ने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं.
रजत ने लखनऊ के खिलाफ 54 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 7 छक्के जड़े. इस तरह उन्होंने नाबाद 112 रन बनाए. पाटीदार ने इस पारी की बदौलत एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वे आईपीएल में शतक जड़ने वाले चौथे अनकैप्ड प्लेयर बन गए. उनसे पहले मनीष पांडे ने 2009 में शतक जड़ा था. जबकि देवदत्त पडिक्कल 2021 में यह कमाल कर चुके हैं. रजत आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबले में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में टॉप पर पहुंच गए. उन्होंने ऋद्धिमान साहा की बराबरी कर ली. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने 49 गेंदों में शतक पूरा किया.
आईपीएल नॉकआउट/प्ले ऑफ में शतक -
- 122 सहवाग पीबीकेएस बनाम सीएसके 2014 (क्वालीफायर 2)
- 117* वॉटसन सीएसके बनाम एसआरएच 2018 (फाइनल)
- 115* साहा पीबीकेएस बनाम केकेआर 2014 (फाइनल)
- 113 विजय सीएसके बनाम डीसी 2012 (क्वालीफायर 2)
- 101*रजत पाटीदार आरसीबी बनाम एलएसजी 2022 (एलिमिनेटर)
आईपीएल प्लेऑफ में सबसे तेज शतक -
- 49 बॉल - रजत पाटीदार*
- 49 बॉल - रिद्धिमान साह
- 50 बॉल - वीरेंद्र सहवाग
- 51 बॉल - मुरली विजय
- 51 बॉल- शेन वॉटसन
आईपीएल में अनकैप्ड खिलाड़ियों द्वारा 100 रन -
- 120* पॉल वाल्थाटी पीबीकेएस बनाम सीएसके 2011
- 114* मनीष पांडे आरसीबी बनाम डेक्कन 2009
- 101* देवदत्त पडिक्कल आरसीबी बनाम आरआर 2021
- 101* रजत पाटीदार आरसीबी बनाम एलएसजी 2022
यह भी पढ़ें : LSG vs RCB: एलिमिनेटर मुकाबले में कोहली के नाम दर्ज हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस मामले में फिंच को छोड़ा पीछे