LSG vs RCB Eliminator: सांसें रोक देने वाले मैच में बैंगलोर ने मारी बाजी, 19वें ओवर में हेजलवुड ने पलटा मैच
Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bangalore: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 14 रनों से हरा दिया.
LIVE
Background
IPL 2022 Eliminator Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bangalore: आईपीएल 2022 का एलिमिनेटर मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम दूसरा क्वालिफायर मैच खेलेगी. जबकि हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी. लखनऊ की टीम पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर और बैंगलोर की टीम चौथे स्थान पर है. केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम लखनऊ ने इस सीजन में दमदार प्रदर्शन किया है. लिहाजा यह मुकाबला टक्कर का हो सकता है.
लखनऊ और बैंगलोर के बीच होने वाले मुकाबले पर सभी की निगाहें टिकी होंगी. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले इस मैच को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. इस मैच को जीतने वाली टीम दूसरा क्वालिफायर मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी. यह मैच 27 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा.
लखनऊ सुपर जाएंट्स आईपीएल की नई टीम है. लेकिन राहुल की कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. लखनऊ ने 14 लीग मैच खेलते हुए 9 मुकाबलों में जीत हासिल की है. जबकि 5 मैचों में हार का सामना किया है. वहीं दूसरी ओर बैंगलोर ने 14 मैचों में से 8 में जीत हासिल की. जबकि 6 मुकाबलों में हार का सामना किया है.
गौरतलब है कि आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों में दो खिलाड़ी लखनऊ के हैं. कप्तान राहुल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 14 मैचों में 537 रन बनाए हैं. राहुल ने इस सीजन में 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं क्विंटन डीकॉक इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं. डीकॉक ने 14 मैचों में 502 रन बनाए हैं. उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं.
सांसें रोक देने वाले मैच में बैंगलोर ने मारी बाजी
Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bangalore, Eliminator: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 14 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही आरसीबी ने फाइनल की तरफ एक और मजबूत कदम बढ़ा दिया है. अब शुक्रवार को उसका मुकाबला दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स से होगा. आरसीबी ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 4 विकेट पर 207 रन बनाए थे. इसके जवाब में लखनऊ की टीम निर्धारित ओवरों में 193 रन ही बना सकी. आरसीबी की इस जीत के हीरो रहे रजत पाटीदार और जोश हेजलवुड. पाटीदार ने नाबाद 112 रन बनाए तो हेजलवुड ने तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए.