LSG vs RCB: बेहद ही रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने लखनऊ को हराया, प्लेऑफ की तरफ बढ़ाया कदम
LSG vs RCB Live Score IPL 2023: आरसीबी ने लो स्कोरिंग मुकाबले में लखनऊ के खिलाफ शानदार जीत हासिल की है.
LIVE
Background
LSG vs RCB Live Score IPL 2023 43rd Match: आईपीएल 2023 का 43वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में विराट कोहली और केएल राहुल की टीमें इकाना स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. लखनऊ काफी मजबूत स्थिति में है. उसने अब तक 5 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि 3 मैचों में हार का सामना किया है. वहीं आरसीबी ने 4 मैच जीते हैं और 4 में हार का सामना किया है. इकाना स्टेडियम में होने वाला मुकाबला रोमांचक हो सकता है. इसके लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी किया जा सकता है.
लखनऊ के दिग्गज खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस की फिटनेस को लेकर क्लियरेंस नहीं मिल सका है. वे पिछले मैच में चोटिल हो गए थे. अगर स्टोइनिस प्लेइंग इलेवन में नहीं रहे तो क्विंटन डि कॉक को मौका दिया जा सकता है. स्टोइनिस का अब तक का प्रदर्शन अच्छा रहा है. इस मुकाबले में आवेश खान अहम भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने पिछले मैचों में विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस को काफी परेशान किया है. लिहाजा इस मुकाबले में भी आवेश लखनऊ को सफलता दिला सकते हैं. लखनऊ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है और वह होम ग्राउंड पर मैच खेलेगी. लिहाजा आरसीबी को कड़ी चुनौती मिल सकती है.
आरसीबी पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है. उसे पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. आरसीबी को केकेआर ने 21 रनों से हराया था. लिहाजा वह लखनऊ के खिलाफ जीत हासिल कर टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगी. आरसीबी ने इससे पहले लगातार दो मैच जीते थे. उसने पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को हराया था. आरसीबी लखनऊ के खिलाफ होने वाले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है.
प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन -
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस/क्विंटन डी कॉक, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, नवीन उल-हक, रवि बिश्नोई, आवेश खान, यश ठाकुर/युधवीर सिंह चरक
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई/कर्ण शर्मा, डेविड विली, वानिंदु हसरंगा, विजयकुमार वैशाक, मोहम्मद सिराज
लखनऊ को आरसीबी ने दी मात
आरसीबी ने लो स्कोरिंग मुकाबले में लखनऊ को हरा दिया है. 127 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम 108 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. यह टूर्नामेंट में आरसीबी की पांचवी जीत है. इस जीत के साथ ही आरसीबी ने प्लेऑफ की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं.
लखनऊ को आखिरी दो ओवर में चाहिए 31 रन
लखनऊ को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 31 रन बनाने की जरूरत है. मिश्रा और नवीन क्रीज पर हैं. राहुल डगआउट में अपनी पारी का इंतजार कर रहे हैं.
चार ओवर में लखनऊ को चाहिए 48 रन
लखनऊ को आखिरी चार ओवर में जीत के लिए 48 रन की जरूरत है. लखनऊ के 8 विकेट गिर चुके हैं. आरसीबी को यहां जीत मिलती हुई दिखाई दे रही है.
लखनऊ का सातवां विकेट गिरा
11.1 ओवर में 66 के स्कोर पर लखनऊ का सातवां विकेट गिर गया है. लखनऊ का स्कोर महज 66 रन है. लखनऊ को जीत के लिए 61 रन और बनाने की जरूरत है. अब लखनऊ की जीत नामुमकिन नज़र आ रही है.
लखनऊ के 6 विकेट गिरे
लखनऊ का छठा विकेट गिर गया है. 10.4 ओवर में लखनऊ का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 65 रन है. स्टोइनिस आउट होकर पवेलियन वापस गए हैं. मैच पूरी तरह से आरसीबी की पकड़ में आ चुका है.