RCB vs LSG: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने बैंगलोर के खिलाफ दर्ज की ऐतिहासिक जीत, पूरन-स्टोइनिस ने मचाया तहलका
IPL 2023, Match 15, RCB vs LSG: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 1 विकेट से हरा दिया. लखनऊ के लिए मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन ने विस्फोटक बल्लेबाजी की.
LIVE
![RCB vs LSG: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने बैंगलोर के खिलाफ दर्ज की ऐतिहासिक जीत, पूरन-स्टोइनिस ने मचाया तहलका RCB vs LSG: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने बैंगलोर के खिलाफ दर्ज की ऐतिहासिक जीत, पूरन-स्टोइनिस ने मचाया तहलका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/10/8b60ffa2fed63f5d9af26947f59f852a1681150487407344_original.jpg)
Background
IPL 2023, Match 15, RCB vs LSG: आईपीएल 2023 का 15वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेला जाएगा. लखनऊ की इस सीजन में अच्छी शुरुआत रही थी. उसने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों से हराया था. इसके बाद उसे एक मैच में हार का सामना करना पड़ा. हालांकि अगले ही मुकाबले में जीत दर्ज कर लीग में शानदार वापसी की. बैंगलोर ने भी अपना पहला मैच जीता था. हालांकि इसके बाद उसे बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. लेकिन आज के मुकाबले में दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर दिखाई दे सकती है.
बैंगलोर की टीम अपने होम ग्राउंड पर होगी. इसका उसे फायदा मिल सकता है. टीम को पिछले मैच में कोलकाता के खिलाफ 81 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इससे पहले उसने मुंबई को 8 विकेट से हराया था. इस मैच में विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने तोबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी. कोहली और डु प्लेसिस एक बार फिर होम ग्राउंड पर होंगे. फैंस उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद में होंगे. संभवत: आरसीबी इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का बदलाव नहीं करेगी.
लखनऊ की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है. टीम के दिग्गज गेंदबाज मार्क वुड पिछले मैच में फिटनेस की दिक्कत की वजह से नहीं खेल पाए थे. लिहाजा इस मुकाबले में उनकी वापसी हो सकती है. लखनऊ ने पिछला मैच हैदराबाद के खिलाफ खेला था. इसे उसने 5 विकेट से जीता था. हैदराबाद ने 122 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में लखनऊ ने 16 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया था.
प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन -
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, माइकल ब्रेसवेल, डेविड विली, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज
लखनऊ सुपर जाएंट्स : केएल राहुल, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस/क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, के गौतम/अमित मिश्रा, यश ठाकुर, आवेश खान/जयदेव उनादकट, मार्क वुड, रवि बिश्नोई
LSG vs RCB: लखनऊ ने बैंगलोर के खिलाफ दर्ज की ऐतिहासिक जीत, रोमांच मुकाबले में आखिरी गेंद पर 1 विकेट से जीता मैच
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 1 विकेट से जीत दर्ज की. लखनऊ की यह ऐतिहासिक जीत रही. आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 212 रन बनाए. इसके जवाब में लखनऊ ने आखिरी गेंद पर 1 विकेट से मैच जीत लिया. लखनऊ के लिए निकोलस पूरन ने 62 रन बनाए. उन्होंने 19 गेंदों में 7 छक्के और 4 चौके लगाए. स्टोइनिस ने 65 रन बनाए.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
𝗪𝗛𝗔𝗧. 𝗔. 𝗚𝗔𝗠𝗘 🤯🤯🤯@LucknowIPL pull off a last-ball win!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2023
A roller-coaster of emotions in Bengaluru 🔥🔥
Follow the match ▶️ https://t.co/76LlGgKZaq#TATAIPL | #RCBvLSG pic.twitter.com/96XwaYaOqT
RCB vs LSG Live: लखनऊ का 9वां विकेट गिरा, जीत के लिए 1 गेंद में 1 रन की जरूरत
लखनऊ का 9वां विकेट गिरा. जयदेव उनादकट 9 रन बनाकर आउट हुए. अब लखनऊ को जीत के लिए 1 गेंद में 1 रन की जरूरत है. हर्षल पटेल ने मैच में रोमांच को दोगुना कर दिया है.
RCB vs LSG Live Score: लखनऊ को जीत के लिए 4 गेंदों में 4 रनों की जरूरत, आठवां विकेट गिरा
लखनऊ सुपर जाएंट्स का 8वां विकेट गिरा. मार्क वुड 1 रन बनाकर आउट हुए. अब लखनऊ को जीत के लिए 4 गेंदों में 4 रनों की जरूरत है.
LSG vs RCB Live Score: लखनऊ को जीत के लिए 5 रनों की जरूरत
लखनऊ सुपर जाएंट्स को जीत के लिए आखिरी ओवर में पांच रनों की जरूरत है. मार्क वुड और जयदेव उनादकट क्रीज पर हैं.
LSG vs RCB Live Score: लखनऊ को जीत के लिए 5 रनों की जरूरत
लखनऊ सुपर जाएंट्स को जीत के लिए आखिरी ओवर में पांच रनों की जरूरत है. मार्क वुड और जयदेव उनादकट क्रीज पर हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)