आईपीएल 15 (IPL 15)  में  लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) का सामना रॉयल चैलेंजर बंगलौर (Royal Challenger Bangalore) से हो रहा है. इस मैच में एक बार फिर से केएल राहुल सोशल मीडिया पर छा गए हैं. इस बार वजह से उनकी बल्लेबाज़ी नहीं बल्कि फील्डिंग है. उनकी इस कैच को देखकर स्टैंड में बैठी एक महिला फैंस का रिएक्शन देखने लायक था. जिसके बाद इस फैन की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 


राहुल ने लिया इस मैच में अनुज रावत का कैच 


इस मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही बंगलौर की शुरुआत इस मैच में बेहद ख़राब रही. टीम के सलामी बल्लेबाज अनुज रावत एक बार फिर से फेल हो गए और केवल 4 रन बना कर आउट हो गए. इस मैच में वो एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में राहुल को कैच दे बैठे थे.


 






राहुल की इस कैच के बाद स्टैंड में बैठी उनकी फैंस काफी ज्यादा खुश दिखाई दी. जिसके बाद उनकी फोटो अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है. 


 






कोहली भी हुए फेल 


इस मैच में फैंस को विराट कोहली से काफी ज्यादा उम्मीदें थी. लेकिन वो भी इस मैच में कुछ ख़ास नहीं कर सके और बिना खाता खोले आउट हो गए. ये आईपीएल चौथा मौका था, जब विराट कोहली गोल्डन डक पर आउट हुए हैं. उन्हें इस मैच में श्रीलंका के तेज गेंदबाज़ चमीरा ने आउट किया था. 


लखनऊ ने जीता था टॉस 


इससे पहले डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में आईपीएल 2022 के 31वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. दोनों ही टीमों ने अब तक छह मुकाबले खेले हैं, जिसमें चार में जीत और दो में हार का सामना किया है.


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: जमकर थिरकी पंजाब किंग्स की यह तिकड़ी, युवराज सिंह को पसंद आए रबाडा के मूव्स


लय नहीं पकड़ पा रहे पुजारा, काउंटी क्रिकेट में भी जारी है फ्लॉप प्रदर्शन