Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants: आईपीएल में (19 अप्रैल) 26वें मैच में राजस्थान और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 154 रन बनाए. अब राजस्थान को यह मुकाबला जीतने के लिए 155 रन बनाने होंगे. लखनऊ की ओर से सलामी बल्लेबाज कायल मेयर्स ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. मेयर्स ने 42 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए. इस मैच में राजस्थान के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट अपने नाम किया.
काइल मेयर्स ने जड़ा अर्धशतक
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स के सलामी बल्लेबाज कायल मेयर्स ने 42 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए. मेयर्स के अलावा टीम के कप्तान केएल राहुल 32 गेंदों पर 39 रन की पारी खेली. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़े. हालांकि शानदार शुरुआत के बाद भी लखनऊ की टीम इसे भुना नहीं पाई और टीम ने काफी धीमी बल्लेबाजी की. धीमी बल्लेबाजी के कारण ही लखनऊ की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी.
इस मुकाबले में राजस्थान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर के अपने स्पेल में मात्र 16 रन खर्च करते हुए एक विकेट अपने नाम किया. वहीं राजस्थान के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने 4 ओवर के अपने स्पेल में मात्र 23 रन खर्च करते हुए 2 विकेट अपने नाम किया.
राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, आवेश खान, युद्धवीर सिंह चरक, रवि बिश्नोई
यह भी पढ़ें:
PBKS vs RCB: पंजाब किंग्स के लिए गुड न्यूज, शिखर धवन धवन ने शुरू की प्रैक्टिस, RCB के खिलाफ वापसी तय