(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
197 का लक्ष्य और यशस्वी-बटलर-पराग आउट, फिर सैमसन-जुरेल ने 121 रनों की साझेदारी कर जिताई हारी हुई बाजी
LSG vs RR Highlights: घरेलू मैदान पर लखनऊ ने पहले खेलने के बाद 196 रन बनाए थे. जवाब में राजस्थान ने 6 गेंद पहले ही लक्ष्य का पीछा कर लिया. सैमसन 71 और जुरेल 52 रनों पर नाबाद लौटे.
Lucknow Super Giants vs Rajasthan Royals: लखनऊ के घरेलू मैदान पर शनिवार को राजस्थान रॉयल्स ने कमाल कर दिया. संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल की शानदार पारियों की बदौलत राजस्थान ने लखनऊ को उसके घर पर 7 विकेट से रौंदा. इस जीत के साथ ही राजस्थान ने प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है.
लखनऊ से मिले 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने 9वें ओवर में 78 के स्कोर तक यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर और रियान पराग के विकेट गंवा दिए थए. तब ऐसा लग रहा था कि लखनऊ ने मैच अपने नाम कर लिया है, लेकिन जुरेल (34 गेंद नाबाद 52 रन) और सैमसन (33 गेंद नाबाद 71 रन) ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 121 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को लगभग हारी हुई बाजी जिता दी.
राजस्थान रॉयल्स की यह 9 मैचों में आठवीं जीत है और अब सैमसन की टीम ने प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की ली है. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की यह 9 मैचों में चौथी हार है, टीम 10 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है.
इससे पहले केएल राहुल और दीपक हुड्डा के अर्धशतकों और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 62 गेंद में 115 रन की साझेदारी से लखनऊ ने पांच विकेट पर 196 रन बनाए. हालांकि, राजस्थान ने छह गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 199 रन बनाकर मैच जीत लिया. सैमसन ने 33 गेंद की नाबाद पारी में सात चौके और चार छक्के जड़े जबकि जुरेल ने 34 गेंद की नाबाद पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाये. लखनऊ के लिए मार्कस स्टोइनिस, अमित मिश्रा और यश ठाकुर ने एक-एक विकेट चटकाया.
197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यशस्वी जायसवाल (24) और जोस बटलर (34) ने पहले विकेट के लिए ताबड़तोड़ 60 रनों की साझेदारी की. जायसवाल ने शुरुआती ओवर में मैट हेनरी के खिलाफ छक्का और चौका जड़ा तो वहीं बटलर ने इस गेंदबाज के खिलाफ विकेटकीपर के ऊपर से शानदार छक्का मारा.
छठे ओवर में गेंदबाजी के लिए आये यश ने बटलर और जायसवाल से चौका खाने के बाद इंग्लैंड के कप्तान की 18 गेंद में 34 रन की तेज तर्रार पारी को खत्म किया. दो गेंद के बाद स्टोइनिस की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में जायसवाल रवि बिश्नोई को कैच दे बैठे, जिससे टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 60 रन से दो विकेट पर 60 रन हो गया.
रियान पराग (14) ने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर सीजन में पहली बार मैदान पर उतरे अनुभवी अमित मिश्रा के खिलाफ छक्का जड़ा, लेकिन अगली गेंद पर वह कैच आउट हो गए. इस तरह 9वें ओवर में ही राजस्थान ने 78 रनों पर 3 अहम विकेट गंवा दिए थे. हालांकि, फिर सैमसन और जुरेल ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया और 6 गेंद पहले ही अपनी टीम को जीत दिला दी.