Yashasvi Jaiswal 103 Meter Six Video: मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स  की बीच आईपीएल 2022 का 63वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है. राजस्थान के लिए युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल पहली गेंद से ही विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने श्रीलंका के दुष्मांता चमीरा पर 103 मीटर का सिक्स जड़ा. इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर का रिएक्शन आया है. 


राजस्थान की पारी के छठे ओवर में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने बॉल तेज गेंदबाज दुष्मांता चमीरा को सौंपी. जायसवाल ने इस ओवर में 21 रन जड़े. इस ओवर की पांचवीं गेंद पर जायसवाल ने 103 मीटर का सिक्स जड़ा. इसके बाद वसीम जाफर ने ट्वीट कर कहा, चमीरा को क्यों मारा?






लखनऊ सुपर जायंट्स ने 12 मैचों में 8 में जीत और चार में हार का सामना किया है. वहीं, राजस्थान रायल्स 12 मैचों में सात में जीत और पांच में हारी है. दोनों ही टीमों को उनके पिछले मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. राजस्थान ने आज तेज गेंदबाज कुलदीप सेन और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रासी वान डर डुसेन को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया है. वहीं लखनऊ ने करण शर्मा की जगह लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को अंतिम ग्यारह में जगह दी है.


लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, दुशमंथा चमीरा, अवेश खान. 


राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर और कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, जेम्स नीशम, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय.