आईपीएल 15 का मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने शानदार फिफ्टी बनाई है. इसी के साथ राहुल के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड जुड़ गया है.
राहुल ने बनाया ये रिकॉर्ड
केएल राहुल ने अपने टी-20 करियर में अर्धशतक का अर्धशतक पूरा कर लिया है. ये कारनामा करने वाले वो पांचवें भारतीय खिलाड़ी बने हैं. इसमें इंटरनेशनल और लीग दोनों की फिफ्टी शामिल हैं.
टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले भारतीय
मैच फिफ्टी
विराट कोहली 328 76
रोहित शर्मा 372 69
शिखर धवन 305 63
सुरेश रैना 336 53
केएल राहुल 175 50
कप्तान केएल राहुल (68) और दीपक हुड्डा (51) की शानदार पारी की बदौलत डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में आईपीएल 2022 के 12वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरजी) को जीत के लिए 170 रन का लक्ष्य दिया था. एलएसजी ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 169 रन बनाए. टीम की ओर से कप्तान केएल राहुल और दीपक हुड्डा के बीच 87 रनों की साझेदारी हुई. एसआरजी के वाशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड और टी नटराजन ने दो-दो विकेट झटके.
राहुल 50 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 68 रन बनाकर आउट हुए. राहुल ने आयुष बदोनी के साथ 19 गेंदों पर 30 रन की साझेदारी निभाई. इसके बाद चौथी गेंद पर नटराजन ने शानदार यॉर्कर पर कुणाल पांड्या को क्लीन बोल्ड किया. लखनऊ ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 170 रन का लक्ष्य रखा है. लखनऊ ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 169 रन बनाए.
(इनपुट:एजेंसी)
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: लखनऊ और अहमदाबाद में खेले जा सकते हैं प्लेऑफ के मुकाबले, जानिए कहां हो सकता है फाइनल