LSG vs SRH: हेड-टू-हेड, प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग और मैच प्रिडिक्शन, जानिए लखनऊ-हैदराबाद मैच की सारी डिटेल्स
SRH vs LSG: IPL में आज लखनऊ और हैदराबाद की टीमों की बीच भिड़ंत होगी. यह मुकाबला शाम 7.30 पर शुरू होगा.
LSG vs SRH Match Preview: IPL 2023 में आज (7 अप्रैल) लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का आमना-सामना होगा. दोनों टीमें लखनऊ के अटल विहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इससे पहले दोनों टीमों के बीच केवल एक ही मुकाबला हुआ है. IPL 2022 में हुए इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने 12 रन से हैदराबाद को शिकस्त दी थी.
IPL 2023 में लखनऊ का यह तीसरा मैच होगा. इस टीम ने अपना पहला मैच जीता था, वहीं दूसरे मैच में इन्हें हार का सामना करना पड़ा था. उधर, सनराइजर्स हैदराबाद को अपने पहले मुकाबले में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
LSG (पहले बल्लेबाजी): केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुडा, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, आयुष बदौनी, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, आवेश खान, रवि बिश्नोई, मार्क वूड.
LSG (पहले गेंदबाजी): केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुडा, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, आवेश खान, रवि बिश्नोई, मार्क वूड.
LSG संभावित इम्पैक्ट प्लेयर: आयुष बदौनी/जयदेव उनादकट
SRH (पहले बल्लेबाजी): अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडन मारक्रम (कप्तान), हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, आदिल रशिद, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन.
SRH (पहले गेंदबाजी): अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडन मारक्रम (कप्तान), हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आदिल रशिद, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन, कार्तिक त्यागी.
SRH संभावित इम्पैक्ट प्लेयर: अब्दुल समद/कार्तिक त्यागी
कैसा है लखनऊ की पिच का मिजाज?
IPL के इस सीजन में अब तक जहां अन्य पिचों पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर रही है, वहीं लखनऊ में यह उल्टा हो सकता है. यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद रह सकता है. इस मैदान पर अब तक हुए 31 टी20 मुकाबलों में 17 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. यहां तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिनर्स ज्यादा प्रभावी रहते हैं. इस मैदान पर तेज गेंदबाजों का इकोनॉमी रेट 7.87 है, वहीं स्पिनर्स का इकोनॉमी रेट 6.49 रहा है.
कौन मारेगा बाज़ी?
दोनों ही टीमों की लाइन-अप को देखें तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम थोड़ी भारी नजर आती है. SRH के पास बल्लेबाजी, स्पिन और फास्ट बॉलिंग और ऑलराउंडर्स का ज्यादा अच्छा संतुलन है. हालांकि पिछले मैच में इस टीम को बुरी तरह हार झेलनी पड़ी थी. उधर, लखनऊ के पास भी शानदार टीम है और इस टीम ने पिछले दोनों मुकाबलों में लाजवाब खेल भी दिखाया है. ऐसे में इस मुकाबले में कौन हावी रहेगा, यह बता पाना मुश्किल है. यह मुकाबले कांटे की टक्कर वाला हो सकता है.
कब और कहां देखें मैच?
LSG और SRH के बीच यह मुकाबला आज (7 अप्रैल) शाम 7.30 बजे शुरू होगा. इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध रहेगी. यहां भी अलग-अलग भारतीय भाषाओं में कमेंट्री सुनने का विकल्प मौजूद है. बता दें कि जियो सिनेमा एप पर इस मैच को फ्री में देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें...
IPL में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं चहल, नंबर-1 बनने से महज इतने कदम हैं दूर