LSG vs SRH: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया, क्रुणाल पांड्या ने बॉलिंग के बाद बैटिंग में दिखाया कमाल
LSG vs SRH IPL 2023: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया. लखनऊ के लिए क्रुणाल पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया.
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया. लखनऊ की जीत में क्रुणाल पांड्या का अहम योगदान रहा. वे प्लेयर ऑफ द मैच बने. हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 121 रन बनाए. इसके जवाब में लखनऊ ने 16 ओवरों में ही मैच जीत लिया. क्रुणाल ने 3 विकेट लेने के साथ-साथ 34 रन भी बनाए. हैदराबाद की यह लगातार दूसरी हार रही. वहीं लखनऊ की तीन मुकाबलों में दूसरी जीत रही.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 15 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 118 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 30 गेंदों में 4 रनों की जरूरत है. निकोलस पूरन 4 रन और स्टोइनिस 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.
लखनऊ सुपर जाएंट्स का पांचवां विकेट गिरा. राशीद ने लखनऊ को लगातार दो झटके दिए. राहुल के बाद शेपर्ड आउट हुए. शेपर्ड खाता तक नहीं खोल पाए. लखनऊ को जीत के लिए 34 गेंदों में 8 रनों की जरूरत है.
लखनऊ सुपर जाएंट्स का चौथा विकेट गिरा. केएल राहुल 35 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 4 चौके लगाए. राहुल को आदिल रशीद ने शिकार बनाया.
लखनऊ को जीत के लिए 36 गेंदों में 8 रनों की जरूरत है. टीम ने 14 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 114 रन बनाए हैं. केएल राहुल 30 गेंदों में 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. मार्कस स्टोइनिस ने 8 रन बनाए हैं.
लखनऊ ने 13 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 109 रन बना लिए हैं. राहुल 34 रन और मार्कस स्टोइनिस 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
लखनऊ का तीसरा विकेट गिरा. क्रुणाल पांड्या 23 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया. क्रुणाल, उमरान मलिक के ओवर में कैच आउट हुए.
लखनऊ सुपर जाएंट्स जीत के बहुत करीब पहुंच गई है. टीम ने 12.1 ओवरों में 100 रन बना लिए हैं. अब उसे जीत के लिए 22 रनों की जरूरत है. क्रुणाल और राहुल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी हुई.
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 11 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 91 रन बनाए. लखनऊ को जीत के लिए 54 गेंदों में 31 रनों की जरूरत है. क्रुणाल 28 रन और राहुल 31 रन बनाकर खेल रहे हैं.
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 10 ओवरों में 82 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 60 गेंदों में 40 रनों की जरूरत है. केएल राहुल 30 रन और क्रुणाल पांड्या 23 रन बनाकर खेल रहे हैं.
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 9 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 72 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 66 गेंदों में 50 रनों की जरूरत है. केएल राहुल 22 गेंदों में 30 रन और क्रुणाल पांड्या 10 गेंदों में 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.
लखनऊ का दूसरा विकेट गिरा. दीपक हुड्डा 8 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने शिकार बनाया. लखनऊ ने 6 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 45 रन बना लिए हैं. टीम को जीत के लिए 84 गेंदों में 77 रनों की जरूरत है.
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 5 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 39 रन बनाए. केएल राहुल 18 रन और दीपक हुड्डा 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
लखनऊ सुपर जाएंट्स का पहला विकेट कायले मेयर्स के रूप में गिरा. वे 14 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए. मेयर्स को फारूकी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. लखनऊ ने 4.3 ओवरों में 35 रन बना लिए हैं. अब दीपक हुड्डा बैटिंग करने आए हैं.
लखनऊ की टीम ने हैदराबाद के खिलाफ 122 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 ओवरों के खत्म होने के बाद 35 रन बना लिए हैं. कप्तान केएल राहुल 17 और काइल मेयर्स 13 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
122 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ टीम को कप्तान केएल राहुल और काइल मेयर्स की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत देते हुए पहला ओवर खत्म होने पर स्कोर को 13 रनों पर पहुंचा दिया है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को जीत के लिए 122 रनों का लक्ष्य दिया. हैदराबाद ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 121 रन बनाए. हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा 35 रन राहुल त्रिपाठी ने बनाए. अंत में अब्दुल समद 21 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 10 गेंदों में 2 छक्के और 1 चौका लगाया. लखनऊ के लिए क्रुणाल पांड्या ने 3 विकेट झटके.
हैदराबाद का 8वां विकेट गिरा. उमरान मलिक रन आउट हुए. वे खाता तक नहीं खोल सके.
हैदराबाद का 7वां विकेट गिरा. आदिल रशीद 4 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें भी अमित मिश्रा ने शिकार बनाया.
सनराइजर्स हैदराबाद का छठा विकेट गिरा. वाशिंगटन सुंदर 16 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें अमित मिश्रा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. हैदराबाद ने 18.3 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 104 रन बनाए.
सनराइजर्स हैदराबाद ने 18 ओवरों के बाद 5 विकेट के नुकसान के साथ 102 रन बनाए. वाशिंगटन सुंदर 15 रन और अब्दुल समद 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद का पांचवां विकेट गिरा. राहुल त्रिपाठी 34 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें यश ठाकुर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. हैदराबाद ने 17.2 ओवरों के बाद 94 रन बनाए.
सनराइजर्स हैदराबाद ने 17 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान के साथ 92 रन बनाए. राहुल त्रिपाठी 33 रन और सुंदर 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.
लखनऊ सुपर जाएंट्स के स्पिनर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद पर दबाव बना रखा है. हैदराबाद के लिए राहुल ने 35 गेंदों में 28 रन और सुंदर 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम 16 ओवरों के बाद 84 रन ही बना सकी है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने 15 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 83 रन बनाए. राहुल त्रिपाठी ने 33 गेंदों में 28 रन बनाए. वाशिंगटन सुंदर 19 गेंदों में 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.
हैदराबाद ने 14 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान के साथ 76 रन बनाए. राहुल त्रिपाठी 29 गेंदों में 23 रन और वाशिंगटन सुंदर 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद ने 12 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 69 रन बनाए. राहुल त्रिपाठी ने 25 गेंदों में 21 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके लगाए. वाशिंगटन सुंदर 9 गेंदों में 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान के साथ 65 रन बनाए. राहुल त्रिपाठी 22 गेंदों में 19 रन और वाशिंगटन सुंदर 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. लखनऊ के लिए क्रुणाल पांड्या 3 विकेट और रवि बिश्नोई 1 विकेट ले चुके हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा. हैरी ब्रूक 3 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें रवि बिश्नोई ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. हैदराबाद ने 9 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान के साथ 55 रन बनाए.
क्रुणाल पांड्या ने सनराइजर्स हैदराबाद को बुरी तरह से बैकफुट पर ढकेल दिया. उन्होंने तीसरा विकेट झटका. अनमोलप्रीत के आउट होने के ठीक बाद एडिन मार्करम भी आउट हो गए. वे जीरो के स्कोर पर पवेलियन लौटे. हैदराबाद ने 8 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 50 रन बनाए.
सनराइजर्स हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा. अमनोलप्रीत सिंह एलबीडब्ल्यू आउट हुए. उन्हें क्रुणाल पांड्या ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अमनोल ने 26 गेंदों में 31 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया. हैदराबाद ने 7.5 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 50 रन बनाए.
सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 ओवरों के बाद 33 रन बनाए. अनमोलप्रीत 17 गेंदों में 22 रन और और राहुल त्रिपाठी ने 6 गेंदों में 2 रन बनाए हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 23 रन बनाए. अनमोलप्रीत सिंह 13 गेंदों में 14 रन और राहुल त्रिपाठी 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
हैदराबाद का पहला विकेट मयंक अग्रवाल के रूप में गिरा. वे 8 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें क्रुणाल पांड्या ने शिकार बनाया.
हैदराबाद ने पहले ओवर से 5 रन बटोरे. अनमोलप्रीत 3 रन और मयंक 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. कायले मेयर्स ने सधे हुए अंदाज में पहला ओवर किया.
लखनऊ और हैदराबाद के बीच मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. हैदराबाद के लिए मयंक अग्रवाल और अमनोलप्रीत सिंह ओपनिंग कर रहे हैं. जबकि लखनऊ ने कायले मेयर्स को पहला ओवर सौंपा है.
लखनऊ सुपर जाएंट्स की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, एडिन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, आदिल राशिद
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, एडिन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, आदिल राशिद
हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. आईपीएल 2023 के पिछले 9 मैचों में यह पहली बार है जब टॉस जीतने वाले कप्तान ने पहले बैटिंग का फैसला किया है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के लिए टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. होम ग्राउंड पर खेल रही लखनऊ की टीम पहले बॉलिंग के लिए मैदान पर उतरेगी. इस मैच में हैदराबाद की कप्तान एडिन मार्करम करेंगे.
नमस्कार. आईपीएल 2023 का 10वां मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. लखनऊ में खेले जाने वाले इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.
बैकग्राउंड
IPL 2023 LSG vs SRH: आईपीएल 2023 का 10वां मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों ही टीमें एक-दूसरे को टक्कर देती नजर आ सकती हैं. हैदराबाद के लिए एक गुड न्यूज है. टीम के कप्तान एडिन मार्करम इस मुकाबले में खेलेंगे. वे इंटरनेशनल मैचों की वजह से शुरुआती मैच में नहीं खेल पाए थे. हैदराबाद को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. दूसरी ओर लखनऊ ने एक मैच जीता था और दूसरे में हार का सामना किया था.
हैदरबाद ने इस सीजन में अपना पहला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला था. टीम को भुवनेश्वर कुमार की कप्तानी में 72 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन अब मार्करम की वापसी के साथ ही टीम का हौंसला बढ़ सकता है. टीम बदली हुई प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है. हैदराबाद मार्को जानेसन और हेनरिक क्लासेन को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है. ये दोनों खिलाड़ी भी सलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं. टीम ओपनिंग स्लॉट में संभवत: कोई बदलाव नहीं करेगी. अभिषेक शर्मा और मयंक अग्रवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं.
केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम लखनऊ की टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत रही थी. उसने अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों से हराया था. हालांकि इसके बाद उसे दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ को चेन्नई सुपर किंग्स ने 12 रनों से मात दी थी.
संभावित प्लेइंग इलेवन -
लखनऊ सुपर जाएंट्स : केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस/काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, जयदेव उनादकट/यश ठाकुर, आवेश खान.
सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स, मार्को जानेसन/आदिल राशिद, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -