IPL 2023: निकोलस पूरन की फिफ्टी, लखनऊ सुपर जाएंट्स ने KKR को दिया 177 रनों का लक्ष्य
LSG vs KKR: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 169 रन बनाए. क्रुणाल पांड्या की टीम के लिए निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 30 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली.
LSG vs KKR 1st Inning: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य रखा है. पहले बल्लेबाजी करने लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 176 रन बनाए. लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा रन बनाए. निकोलस पूरन ने 30 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 5 छक्के जड़े. हालांकि, निकोलस पूरन के अलावा लखनऊ सुपर जाएंट्स के बाकी बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे.
लखनऊ सुपर जाएंट्स के टॉप ऑर्डर ने किया निराश
लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए ओपनर क्विंटन डीकॉक ने 27 गेंदों पर 28 रन बनाए. जबकि प्रेरक मांकड और आयुष बदोनी ने क्रमशः 26 और 25 रनों का योगदान दिया. वहीं, मुंबई इंडियंस के खिलाफ लखनऊ सुपर जाएंट्स की जीत के हीरो मार्कस स्टॉयनिस बिना कोई रन बनाए चलते बने. जबकि लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान क्रुणाल पांड्या भी सस्ते में आउट हो गए. क्रुणाल पांड्या 8 गेंदों पर 9 रन बनाकर सुनील नरेन का शिकार बने.
ऐसा रहा कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों का हाल
कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों की बात करें तो वैभव अरोरा के अलावा शार्दुल ठाकुर और सुनील नरेन ने 2-2 विकेट झटके. जबकि हर्षित राणा और वरूण चक्रवर्ती को 1-1 कामयाबी मिली. बहरहाल, कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य है. फिलहाल, अगर प्वॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो लखनऊ सुपर जाएंट्स तीसरे नंबर बनी हुई है. लखनऊ सुपर जाएंट्स के 13 मैचों में 15 प्वॉइंट्स हैं. अगर लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को हराने में कामयाब रहती है तो प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन जाएगी. वहीं, अगर नितीश राणा की टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ जीतने में कामयाब रहती है तो प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी, लेकिन दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा. खैर, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या नितीश राणा की टीम अपने घरेलू मैदान पर लखनऊ सुपर जाएंट्स को हरा पाती है या नहीं?
ये भी पढ़ें-